हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 26 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (NM) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Non Medical)) नॉन मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP TET (Non Medical) Exam 2020 के प्रश्नपत्र में General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Non Medical) (HP TET NM) Exam 2020 on 26 August 2020. Here the HP TET Non Medical Exam 2020, Section – IV (General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies) Answer Key.
Exam :− HP TET (Non-Medical) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Non Medical)
Part :− General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 26th August 2020
HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)
Section – IV
(General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies)
121. ‘नीली क्रान्ति’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) मत्स्य पालन
(B) कुक्कुट पालन
(C) नील कृषि
(D) पेयजल उपलब्ध कराना
Show Answer/Hide
122. जिस दर पर भारतीय रिर्जव बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देती है, उसे कहते हैं ______।
(A) साख दर
(B) ऋण दर
(C) बैंक दर
(D) बट्टा दर
Show Answer/Hide
123. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के गैर-स्थायी सदस्यों का चयन कितने समय के लिए होता है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Show Answer/Hide
124. निलिखित में से किसे पाश्चात्य चिकित्सा का जनक माना जाता है ?
(A) अल्कमेयन
(B) हिरोफिल्स
(C) हिप्पोक्रेटीज
(D) पैरासेल्सस
Show Answer/Hide
125. चंदन काष्ठ के लिए कौन सा राज्य विख्यात है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्रप्रदेश
Show Answer/Hide
126. स्वाधीनता संघर्ष के दौरान ‘भारत कोकिला’ के अभिधान से किसे संबोधित किया जाता था
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) सरोजिनी नायडू
(C) महादेवी वर्मा
(D) नूरजहाँ
Show Answer/Hide
127. मरणोपरान्त भारत रत्न सम्मान से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया ?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
Show Answer/Hide
128. फलों को पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग होता है ?
(A) मीथेन
(B) हाइड्रोजन
(C) अमोनिया
(D) एथिलीन
Show Answer/Hide
129. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आत्मकथा का शीर्षक है :
(A) ब्लिस इट वाज दैट डॉन
(B) लिविंग एन इरा
(C) रोजेज इन डिसेम्बर
(D) एन इंडियन पिलग्रिम
Show Answer/Hide
130. ‘रघुनाथ जी’ की मूर्ति अयोध्या से कुल्लू कौन लाए ?
(A) राजा जगत सिंह
(B) राजा केहरी सिंह
(C) पृथ्वी सिंह
(D) दामोदर दास
Show Answer/Hide
131. 1957 में गठित क्षेत्रीय परिषद्’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ठाकुर कर्म सिंह
(B) वीरभद्र सिंह
(C) डॉ. यशवन्त सिंह परमार
(D) शान्ता कुमार
Show Answer/Hide
132. एशिया का सबसे बड़ा मछली प्रजनन केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
(A) सरोल
(B) बंगाणा
(C) दियोली
(D) चिड़गाँव
Show Answer/Hide
133. ‘कुल्लूत देश की कहानी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) एच. के. मिटू
(B) देवराज शर्मा
(C) लालचन्द प्रार्थी
(D) इ.जे. बक
Show Answer/Hide
134. शिमला ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी किस वर्ष बनी ?
(A) 1864
(B) 1871
(C) 1876
(D) 1888
Show Answer/Hide
135. अमृता शेरगिल कौन थी ?
(A) अभिनेत्री
(B) कवयित्री
(C) नृत्यांगना
(D) चित्रकार
Show Answer/Hide