HPTET JBT Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPTET JBT Question Paper 2019 – SST (Answer Key)

106. दक्षिण गंगोत्री क्या है?
(A) नदी
(B) डैम
(C) शोधकेन्द्र
(D) मिसाइल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. आकाश में इंद्रधनुष के वर्णो का क्रम क्या है?
(A) VYBGOIR
(B) VOBGYIR
(C) VIBGOYR
(D) VIBGYOR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. ओणम किस राज्य का त्योहार है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. पौधों को खाना बनाने के लिए क्या आवयश्क है?
(A) CO2.H2O
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) क्लोरोफिल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. पी.वी. सिंधु किस खेल से सम्बंधित है?
(A) बैडमिंटन
(B) कबड्डी
(C) क्रिकेट
(D) खो-खो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. वुलर झील कहा है?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. शिकागो में अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन कब हुआ ?
(A) 1892
(B) 1893
(C) 1894
(D) 1896

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन है?
(A) महानदी
(B) सिंधु
(C) हुआंग हो
(D) सुंदरवन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. हिमाचल के किस खिलाडी को पदमश्री पुरस्कार मिला?
(A) अजय ठाकुर
(B) दीपक ठाकुर
(C) अनीता ठाकुर
(D) दिलीप ठाकुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. नीली क्रांति किससे सम्बंधित है?
(A) दूध
(B) चावल
(C) मछली
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. भारत में रेल सेवा कब शुरू हुई?
(A) 1852
(B) 1856
(C) 1853
(D) 1854

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. कांगड़ा का प्राचीन नाम था
(A) नगर कोट
(B) त्रिगर्त
(C) पालमपुर
(D) वुशहर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 20 जनवरी 1971
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 25 जनवरी 1972
(D) 25 जनवरी 1971

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क कहा स्थित है ?
(A) आसाम
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. चिपको आंदोलन किसको रोकने के लिए शुरू किया गया
(A) जंगली जानवरो को मारने से
(B) पेड़ो को काटने से
(C) पानी का दुरूपयोग
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!