16. प्रथम प्राकृत संख्याओं का योग है:
(A) n(n+1)
(B) n2
(C) n(n+1)/2
(D) (n2 + 1)/2
Show Answer/Hide
17. यदि x + 1/x =5 हो तो x2 + 1/x2 का मान होगा:
(A) 27
(B) 25
(C) 23
(D) 21
Show Answer/Hide
18. समीकरण x2 – 7x + 12 = 0 के हल है :
(A) 3, 5
(B) 3, 4
(C) 2, 1
(D) 1, 3
Show Answer/Hide
19. a3 + b3 – 3ab में क्या जोड़े की 3a3 + 4b3 + 4c3 प्राप्त हो?
(A) a3 + b3 + 4c3 + 3ab
(B) 2a3 + 3b3 +4c3 +3ab
(C) 2a3 + b3 + 4c3 + 2ab
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. 12 – 14x2 – 13x को 2x + 3 से भाग कीजिए।
(A) 7x + 4
(B) 7x – 4
(C) -7x + 4
(D) -7x – 4
Show Answer/Hide
21. सरल करो :-
(30 – 50) x (30 – 50)
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) -1
Show Answer/Hide
22. 8 दर्जन केलों का मूल्य 180 रु. है। रु. 30 में कितने केले खरीदे जाएंगे?
(A) 16
(B) 24
(C) 14
(D) 22
Show Answer/Hide
23. यदि 135 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी/घण्टे की चाल से गतिमान है, तब यह एक टेलीग्राम के खम्बे को पार करने में कितना समय लेगी?
(A) 8 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 10 सेकण्ड
(D) 12 सेकण्ड
Show Answer/Hide
24. दया और उसकी पुत्री की वर्तमन आयु में 4 : 1 का अनुपात है। यदि 4 वर्ष बाद यह अनुपात 145 हो जाएगा, तब पुत्री की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Show Answer/Hide
25. a3 – b3 बराबर है:
(A) (a3 + b3) – 3ab(a – b)
(B) (a – b)3 + 3ab(a – b)
(C) (a – b)3 – 3ab(a – b)
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. 5 अंको की बड़ी से संख्या ज्ञात कीजिए जो 91 से पूर्णतया विभाज्य हो।
(A) 92130
(B) 99210
(C) 99918
(D) 94827
Show Answer/Hide
27. 1 से 100 के बीच कुल अभाज्य संख्या है।
(A) 10
(B) 15
(C) 25
(D) 20
Show Answer/Hide
28. चार अंको की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसको यदि 12, 18 तथा 35 पर भाग दे तो हर दशा में 5 शेष बचे।
(A) 8835
(B) 8820
(C) 8810
(D) 8825
Show Answer/Hide
29. चार घंटिया क्रमशः 3.7, 12 तथा 14 मिनट के पश्चात बजती है यदि वे प्रातः 10 बजे बजना आरम्भ करे तो पुनः कब इकट्ठी बजेगी?
(A) प्रातः 11 बजकर 20 मिनट
(B) प्रातः 11 बजकर 24 मिनट
(C) प्रातः 10 बजकर 30 मिनट
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. ⅓ , 2/9, ⅚ और 4/27 का लघुतम समापवर्त्य क्या होगा
(A) 1/54
(B) 10/27
(C) 20/3
(D) 3/20
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|