HPTET JBT Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPTET JBT Question Paper 2019 – Maths (Answer Key)

16. प्रथम प्राकृत संख्याओं का योग है:
(A) n(n+1)
(B) n2
(C) n(n+1)/2
(D) (n2 + 1)/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. यदि x + 1/x =5 हो तो x2 + 1/x2 का मान होगा:
(A) 27
(B) 25
(C) 23
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. समीकरण x2 – 7x + 12 = 0 के हल है :
(A) 3, 5
(B) 3, 4
(C) 2, 1
(D) 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. a3 + b3 – 3ab में क्या जोड़े की 3a3 + 4b3 + 4c3 प्राप्त हो?
(A) a3 + b3 + 4c3 + 3ab
(B) 2a3 + 3b3 +4c3 +3ab
(C) 2a3 + b3 + 4c3 + 2ab
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. 12 – 14x2 – 13x को 2x + 3 से भाग कीजिए।
(A) 7x + 4
(B) 7x – 4
(C) -7x + 4
(D) -7x – 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21. सरल करो :-
(30 – 50) x (30 – 50)
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. 8 दर्जन केलों का मूल्य 180 रु. है। रु. 30 में कितने केले खरीदे जाएंगे?
(A) 16
(B) 24
(C) 14
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. यदि 135 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी/घण्टे की चाल से गतिमान है, तब यह एक टेलीग्राम के खम्बे को पार करने में कितना समय लेगी?
(A) 8 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 10 सेकण्ड
(D) 12 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. दया और उसकी पुत्री की वर्तमन आयु में 4 : 1 का अनुपात है। यदि 4 वर्ष बाद यह अनुपात 145 हो जाएगा, तब पुत्री की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 7 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. a3 – b3 बराबर है:
(A) (a3 + b3) – 3ab(a – b)
(B) (a – b)3 + 3ab(a – b)
(C) (a – b)3 – 3ab(a – b)
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. 5 अंको की बड़ी से संख्या ज्ञात कीजिए जो 91 से पूर्णतया विभाज्य हो।
(A) 92130
(B) 99210
(C) 99918
(D) 94827

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. 1 से 100 के बीच कुल अभाज्य संख्या है।
(A) 10
(B) 15
(C) 25
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. चार अंको की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसको यदि 12, 18 तथा 35 पर भाग दे तो हर दशा में 5 शेष बचे।
(A) 8835
(B) 8820
(C) 8810
(D) 8825

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. चार घंटिया क्रमशः 3.7, 12 तथा 14 मिनट के पश्चात बजती है यदि वे प्रातः 10 बजे बजना आरम्भ करे तो पुनः कब इकट्ठी बजेगी?
(A) प्रातः 11 बजकर 20 मिनट
(B) प्रातः 11 बजकर 24 मिनट
(C) प्रातः 10 बजकर 30 मिनट
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. ⅓ , 2/9, ⅚ और 4/27 का लघुतम समापवर्त्य क्या होगा
(A) 1/54
(B) 10/27
(C) 20/3
(D) 3/20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!