हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 07 अगस्त 2022 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (Art) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Art) कला परीक्षा 2022 का आयोजन किया। इस HP TET (Art) Exam 2022 के प्रश्नपत्र में General Awareness & Environmental Studies विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Art) (HP TET Art) Exam 2022 on 07 August 2022. Here the HP TET Art Exam 2022, Section – IV (General Awareness & Environmental Studies) Answer Key.
Exam :− HP TET (Art) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Art)
Part :− Section – IV (General Awareness & Environmental Studies)
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 07th August 2022
HPTET Art Exam 2022 (Answer Key)
Section – IV
(General Awareness & Environmental Studies)
121. ‘शक सम्वत’ का पहला महीना होता है
(A) वैशाख
(B) फाल्गुन
(C) चैत्र
(D) भाद्रपद
Show Answer/Hide
122. युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का क्या नाम था ?
(A) ऑपरेशन घर वापसी
(B) ऑपरेशन वंदे भारत
(C) ऑपरेशन गंगा
(D) ऑपरेशन रक्षक
Show Answer/Hide
123. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(A) बेंगलुरू
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) मुम्बई
Show Answer/Hide
124. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 5 सितम्बर
(D) 25 दिसम्बर
Show Answer/Hide
125. ‘भारत का मैन्वेस्टर’ किस शहर को कहा जाता है ?
(A) गांधी नगर
(B) राजकोट
(C) सूरत
(D) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
126. पी०टी० ऊषा की आत्मकथा का क्या नाम है ?
(A) फ्लाइंग एंजल
(B) रनर एंजल
(C) माई स्ट्रगल
(D) गोल्डन गर्ल
Show Answer/Hide
127. हाल में ही लॉन्च हुई पुस्तक ‘Fearless Governance’ के लेखक कौन है?
(A) चेतन भगत
(B) सुशील चन्द्र
(C) किरण बेदी
(D) केजरीवाल
Show Answer/Hide
128. विजयनगर साम्राज्य की राजधानी का क्या नाम था ?
(A) हम्पी
(B) काँची
(C) तालीकोटा
(D) पानीपत
Show Answer/Hide
129. वर्तमान में इसरो (ISRO) के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) ए.एस. किरण कुमार
(B) के. सिवन
(C) एस. सोमनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
130. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(A) विनोबा भावे
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) विवेकानन्द
Show Answer/Hide