HPSSC Statistical Assistant Exam Paper 2020 Answer Key

HPSSSB Statistical Assistant Exam 31 Oct 2020 (Official Answer Key)

161. दिये गये विकल्पों के मदों में से एक वस्तु की कीमत कहलाती है :
(A) वास्तविक कीमत
(B) उत्पादन कीमत
(C) भौतिक कीमत
(D) अवसर कीमत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

162. X-अक्ष के समांतर क्षैतिज माँग वक्र यह ध्वनित करता है कि माँग की लोच
(A) शून्य है।
(B) अनंत है।
(C) एक के बराबर है।
(D) शून्य से अधिक किन्तु अनंत से कम है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

163. अल्प चालन काल में जब किसी फर्म का उत्पादन बढ़ता है, उसकी औसत स्थिर लागत :
(A) स्थिर बनी रहती है।
(B) घटती है।
(C) बढ़ती है।
(D) पहले घटती है फिर ऊपर उठती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

164. किसने अन्तर्राष्ट्रीय व्यवसाय के अवसर लागत सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
(A) रिकार्डो
(B) मार्शल
(C) हैक्सचर तथा ओहलिन
(D) हेबरलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

165. किसी मालसामान X की साम्यावस्था कीमत दस रुपये है, यदि सरकार इसकी कीमत ₹ 5 पर नियत करती है, तो यहाँ
(A) अतिरिक्त है।
(B) हानि है।
(C) आपूर्ति आधिक्य है।
(D) अल्पता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

166. प्राईज फ्लोरिंग का क्या अभिप्राय है ?
(A) अल्पता
(B) अतिरिक्तता
(C) साम्यावस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

167. विशुद्ध बाजार अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निम्न की जरूरत को पूर्ण करना है :
(A) उपभोक्ताओं
(B) कम्पनियों
(C) मजदूरों
(D) सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

168. किस वर्ष प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत की गई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953

Show Answer/Hide

Answer – (B)

169. भारत में किस वर्ष योजना आयोग गठित किया गया था ?
(A) 1952
(B) 1951
(C) 1950
(D) 1955

Show Answer/Hide

Answer – (C)

170. भारत में पहली बार “20 सूत्रीय कार्यक्रम” किस वर्ष आरम्भ किया गया था ?
(A) 1972
(B) 1970
(C) 1999
(D) 1975

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!