161. दिये गये विकल्पों के मदों में से एक वस्तु की कीमत कहलाती है :
(A) वास्तविक कीमत
(B) उत्पादन कीमत
(C) भौतिक कीमत
(D) अवसर कीमत
Show Answer/Hide
162. X-अक्ष के समांतर क्षैतिज माँग वक्र यह ध्वनित करता है कि माँग की लोच
(A) शून्य है।
(B) अनंत है।
(C) एक के बराबर है।
(D) शून्य से अधिक किन्तु अनंत से कम है।
Show Answer/Hide
163. अल्प चालन काल में जब किसी फर्म का उत्पादन बढ़ता है, उसकी औसत स्थिर लागत :
(A) स्थिर बनी रहती है।
(B) घटती है।
(C) बढ़ती है।
(D) पहले घटती है फिर ऊपर उठती है।
Show Answer/Hide
164. किसने अन्तर्राष्ट्रीय व्यवसाय के अवसर लागत सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
(A) रिकार्डो
(B) मार्शल
(C) हैक्सचर तथा ओहलिन
(D) हेबरलर
Show Answer/Hide
165. किसी मालसामान X की साम्यावस्था कीमत दस रुपये है, यदि सरकार इसकी कीमत ₹ 5 पर नियत करती है, तो यहाँ
(A) अतिरिक्त है।
(B) हानि है।
(C) आपूर्ति आधिक्य है।
(D) अल्पता है।
Show Answer/Hide
166. प्राईज फ्लोरिंग का क्या अभिप्राय है ?
(A) अल्पता
(B) अतिरिक्तता
(C) साम्यावस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
167. विशुद्ध बाजार अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निम्न की जरूरत को पूर्ण करना है :
(A) उपभोक्ताओं
(B) कम्पनियों
(C) मजदूरों
(D) सरकार
Show Answer/Hide
168. किस वर्ष प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत की गई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
Show Answer/Hide
169. भारत में किस वर्ष योजना आयोग गठित किया गया था ?
(A) 1952
(B) 1951
(C) 1950
(D) 1955
Show Answer/Hide
170. भारत में पहली बार “20 सूत्रीय कार्यक्रम” किस वर्ष आरम्भ किया गया था ?
(A) 1972
(B) 1970
(C) 1999
(D) 1975
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|