141. जब किसी प्रतिभूति के विक्रय का अधिकार उपार्जित होता है तो यह जाना जाता है :
(A) काल ऑप्शन
(B) पुट ऑप्शन
(C) डबल ऑप्शन
(D) एकल ऑप्शन
Show Answer/Hide
142. बीमाकत राशि का सुनिश्चित प्रतिशत पॉलिसी की शर्तों के अनुरूप आवधिक रूप से भुगतान किया जाए तो यह जाना जाता है :
(A) टर्म पॉलिसी
(B) एन्डोमेंट पॉलिसी
(C) मनी बैक पॉलिसी
(D) ग्रुप इन्श्योरेंस पॉलिसी
Show Answer/Hide
143. ब्रोकरों से रकम लेकर शेयरों की खरीद कहलाती है :
(A) मार्जिन ट्रेडिंग
(B) कर्ब डीलिंग
(C) बदला
(D) फॉरवर्ड
Show Answer/Hide
144. निम्न में से कौन सा एक आय का मद नहीं है ?
(A) वेतन
(B) मकान से आय
(C) पूँजी लब्धियाँ
(D) निर्यात से आय
Show Answer/Hide
145. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2(24) के अनुसार आय की परिभाषा है :
(A) समावेशित
(B) सर्वांगीण
(C) अनन्य
(D) विवरणात्मक
Show Answer/Hide
146. विगत वर्ष की परिभाषा आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा में की गई है ?
(A) Sec. 2(34)
(B) Sec. 2(9)
(C) Sec. 3
(D) Sec. 4
Show Answer/Hide
147. एक व्यक्ति संयुक्त हिन्दू परिवार (HUF) का सदस्य बनता है
(A) संविदा के द्वारा
(B) समझौता के द्वारा
(C) लोकप्रियता के द्वारा
(D) स्टेटस के द्वारा
Show Answer/Hide
148. आयकर लगाया जाता है :
(A) वित्तीय वर्ष में
(B) निर्धारण वर्ष में
(C) विगत वर्ष में
(D) लेखा वर्ष में
Show Answer/Hide
149. निम्न में से कौन कषि से आय पर करारोपण के लिए समथ है ।
(A) केन्द्रीय सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) आयुक्त
(D) राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
150. जहाँ दोनों पक्ष जिन्होंने तथ्यात्मक विषय में त्रुटि कारित की है, वह करारनामा होगा :
(A) लागूकरणीय
(B) अमान्यकरणीय
(C) रिक्त नहीं (मान्य)
(D) अमान्य
Show Answer/Hide
151. जहाँ बगैर निष्पादन की नीयत वचन दिया गया हो वह :
(A) अन्यथा कथन है।
(B) धोखाधड़ी है।
(C) अनुचित प्रभाव है।
(D) बल प्रयोग है।
Show Answer/Hide
152. निम्न में से कौन सा व्यक्ति संविदा निष्पादन कर सकता
(A) अकेले वचनकर्ता
(B) वचनकर्ता का विधिक प्रतिनिधि
(C) वचनकर्ता का अभिकर्ता
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
153. मालसामान विक्रय अधिनियम, 1930 के अन्तर्गत पद “मालसामान” में निहित नहीं है:
(A) सदाशयता
(B) अभियोज्य दावे
(D) निवेशित फसलें
(C) स्टॉक तथा शेयर्स
Show Answer/Hide
154. कोई ऑफर समाप्त हो सकता है :
(A) वापस लिये जाने पर
(B) प्रति ऑफर
(C) ऑफर का ऑफर ग्राहक द्वारा खारिज करना
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
155. मालसामान की बिक्री अधिनियम, 1930 व्यवहार करता है
(A) विक्रय से
(B) बंधक से
(C) गिरवी से
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
156. अवैधानिक करारनामे के मामले में सहवर्ती करार होते हैं
(A) वैधानिक
(B) अमान्य
(C) अमान्यकरणीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
157. निम्न में से क्या निविदा में नहीं बताया जाता है ?
(A) तिथि
(B) हस्ताक्षर
(C) नोटिस नंबर
(D) पदनाम
Show Answer/Hide
158. भारत की विदेशी विनिमय दर पद्धति है :
(A) मुक्त प्रवाही
(B) व्यवस्थित प्रवाही
(C) स्थिर
(D) बेंड का स्थिर लक्ष्य
Show Answer/Hide
159. भारत का औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) स्थापित किया गया था :
(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949
Show Answer/Hide
160. निम्न में से किस बाजार संरचना में नियंत्रण की कोटि किसी फर्म के द्वारा उसके उत्पाद की कीमत पर बहुत बड़ी होती है ?
(A) अपूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(C) एकाधिकार
(D) (A) तथा (B) दोनों
Show Answer/Hide