HPSSC Statistical Assistant Exam Paper 2020 Answer Key

HPSSSB Statistical Assistant Exam 31 Oct 2020 (Official Answer Key)

141. जब किसी प्रतिभूति के विक्रय का अधिकार उपार्जित होता है तो यह जाना जाता है :
(A) काल ऑप्शन
(B) पुट ऑप्शन
(C) डबल ऑप्शन
(D) एकल ऑप्शन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. बीमाकत राशि का सुनिश्चित प्रतिशत पॉलिसी की शर्तों के अनुरूप आवधिक रूप से भुगतान किया जाए तो यह जाना जाता है :
(A) टर्म पॉलिसी
(B) एन्डोमेंट पॉलिसी
(C) मनी बैक पॉलिसी
(D) ग्रुप इन्श्योरेंस पॉलिसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. ब्रोकरों से रकम लेकर शेयरों की खरीद कहलाती है :
(A) मार्जिन ट्रेडिंग
(B) कर्ब डीलिंग
(C) बदला
(D) फॉरवर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. निम्न में से कौन सा एक आय का मद नहीं है ?
(A) वेतन
(B) मकान से आय
(C) पूँजी लब्धियाँ
(D) निर्यात से आय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2(24) के अनुसार आय की परिभाषा है :
(A) समावेशित
(B) सर्वांगीण
(C) अनन्य
(D) विवरणात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. विगत वर्ष की परिभाषा आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा में की गई है ?
(A) Sec. 2(34)
(B) Sec. 2(9)
(C) Sec. 3
(D) Sec. 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. एक व्यक्ति संयुक्त हिन्दू परिवार (HUF) का सदस्य बनता है
(A) संविदा के द्वारा
(B) समझौता के द्वारा
(C) लोकप्रियता के द्वारा
(D) स्टेटस के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. आयकर लगाया जाता है :
(A) वित्तीय वर्ष में
(B) निर्धारण वर्ष में
(C) विगत वर्ष में
(D) लेखा वर्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. निम्न में से कौन कषि से आय पर करारोपण के लिए समथ है ।
(A) केन्द्रीय सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) आयुक्त
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. जहाँ दोनों पक्ष जिन्होंने तथ्यात्मक विषय में त्रुटि कारित की है, वह करारनामा होगा :
(A) लागूकरणीय
(B) अमान्यकरणीय
(C) रिक्त नहीं (मान्य)
(D) अमान्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

151. जहाँ बगैर निष्पादन की नीयत वचन दिया गया हो वह :
(A) अन्यथा कथन है।
(B) धोखाधड़ी है।
(C) अनुचित प्रभाव है।
(D) बल प्रयोग है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

152. निम्न में से कौन सा व्यक्ति संविदा निष्पादन कर सकता
(A) अकेले वचनकर्ता
(B) वचनकर्ता का विधिक प्रतिनिधि
(C) वचनकर्ता का अभिकर्ता
(D) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

153. मालसामान विक्रय अधिनियम, 1930 के अन्तर्गत पद “मालसामान” में निहित नहीं है:
(A) सदाशयता
(B) अभियोज्य दावे
(D) निवेशित फसलें
(C) स्टॉक तथा शेयर्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

154. कोई ऑफर समाप्त हो सकता है :
(A) वापस लिये जाने पर
(B) प्रति ऑफर
(C) ऑफर का ऑफर ग्राहक द्वारा खारिज करना
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

155. मालसामान की बिक्री अधिनियम, 1930 व्यवहार करता है
(A) विक्रय से
(B) बंधक से
(C) गिरवी से
(D) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

156. अवैधानिक करारनामे के मामले में सहवर्ती करार होते हैं
(A) वैधानिक
(B) अमान्य
(C) अमान्यकरणीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

157. निम्न में से क्या निविदा में नहीं बताया जाता है ?
(A) तिथि
(B) हस्ताक्षर
(C) नोटिस नंबर
(D) पदनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

158. भारत की विदेशी विनिमय दर पद्धति है :
(A) मुक्त प्रवाही
(B) व्यवस्थित प्रवाही
(C) स्थिर
(D) बेंड का स्थिर लक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

159. भारत का औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) स्थापित किया गया था :
(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949

Show Answer/Hide

Answer – (C)

160. निम्न में से किस बाजार संरचना में नियंत्रण की कोटि किसी फर्म के द्वारा उसके उत्पाद की कीमत पर बहुत बड़ी होती है ?
(A) अपूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(C) एकाधिकार
(D) (A) तथा (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!