41. किसी प्रणालीगत निदर्शन में K का मान वर्गीकृत किया जाता है :
(A) निदर्शन अन्तराल की तरह
(B) सब स्टेज अन्तराल की तरह
(C) सेकन्डरी स्टेज लेवल की तरह
(D) मल्टीस्टेज अन्तराल की तरह
Show Answer/Hide
42. किसी प्रणालीगत निदर्शन में समष्टि 200 तथा चयनित निदर्श आकार 50 है, तब निदर्शन अंतराल है:
(A) 250
(B) 0.25
(C) 4
(D) 40
Show Answer/Hide
43. गुच्छ निदर्शन में चयनित गुच्छ के तत्वों का वर्गीकरण है ।
(A) प्रारम्भिक इकाई
(B) प्राथमिक इकाई
(C) द्वितीयक इकाई
(D) आनुपातिक इकाई
Show Answer/Hide
44. हिस्टोग्राम के प्रकारों में सम्मिलित है
(A) विचलन बार चार्ट्स
(B) युग्मित बार चार्ट्स
(C) समूहगत चार्ट्स
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
45. निदर्श सांख्यिकी दर्शायी जाती है :
(A) ग्रीक अक्षरमाला के अपर केस
(B) सहायक रोमन वर्णमाला
(C) रोमन अक्षरमाला
(D) ग्रीक अक्षरमाला के लोअर केस
Show Answer/Hide
46. सांख्यिकी की शाखाओं में समाहित हैं :
(A) अनुप्रयुक्त सांख्यिकी
(B) गणितीय सांख्यिकी
(C) उद्योग सांख्यिकी
(D) (A) तथा (B) दोनों
Show Answer/Hide
47. निम्न में से कौन सा एक परिक्षेपण का सापेक्ष मान है ?
(A) मानक विचलन (S.D.)
(B) परिवर्त्य
(C) परिवर्त्य गुणांक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. यदि निदर्श आकार में बढ़ोतरी हो तो निदर्शन त्रुटि :
(A) कम होती है।
(B) बढ़ती है।
(C) स्थिर रहती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. काई-वर्ग परीक्षण है :
(A) परिमापीय परीक्षण
(B) गैर-परिमापीय परीक्षण
(C) लघु निदर्श परीक्षण
(D) यादृच्छिक परीक्षण
Show Answer/Hide
50. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे:
(A) जयवंत राम
(C) के.एल. मेहता
(B) कृष्ण चन्दर
(D) एन.सी. मेहता
Show Answer/Hide
51. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है।
(A) गोबिन्द सागर
(B) रिवालसर
(C) प्राशर
(D) रेणुका
Show Answer/Hide
52. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ग्राम पंचायतों की सबसे कम संख्या है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर
Show Answer/Hide
53. कौन सा पर्वतीय दर्रा किन्नौर को तिब्बत से जोड़ता है ?
(A) बुरूआ दर्रा
(B) शिंका दर्रा
(C) रूपिन घाटी
(D) शिप्की दर्रा
Show Answer/Hide
54. नरसिंह टिब्बा पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) चम्बा
Show Answer/Hide
55. तत्तापानी झरना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) शिमला
(B) मण्डी
(C) काँगड़ा
(D) ऊना
Show Answer/Hide
56. सिराज घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) सोलन
(D) चम्बा
Show Answer/Hide
57. सुजानपुर की स्थापना की थी :
(A) आलमचंद ने
(B) अभयचंद ने
(C) हमीरचंद ने
(D) विजय राम चंद ने
Show Answer/Hide
58. पथियार का किला हिमाचले प्रदेश को किस जिले में आता है ?
(A) चम्बा
(B) मण्डी
(C) कुल्लू
(D) काँगड़ा
Show Answer/Hide
59. चौरासी मंदिरों की भूमि से किसे जाना जाता है ?
(A) भरमौर
(B) मण्डी
(C) धर्मशाला
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
60. पझोता का आंदोलन हुआ था वर्ष :
(A) 1937
(B) 1939
(C) 1940
(D) 1942
Show Answer/Hide