HPSSC Executive Officer, Secretary Exam 27 Sep 2020 (Answer Key)

HPSSC Executive Officer, Secretary, Manager Exam 27 Sep 2020 (Official Answer Key)

Click Here This Paper in English Language

81. हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले में हर साल अक्टूबर / नवंबर के महीने में ‘पत्थर का खेल’ त्यौहार मनाया जाता है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) मंडी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. कुषाण वंश काल में मैदानी इलाकों की बौद्ध कला ने पहाड़ियों में घुसपैठ करना शुरू किया, जो निम्न में से किसके किसके अवशेषों में प्राप्त होता है?
(a) गोंडला का मणि गोम्पा
(b) चेतरू का स्तूप, काँगड़ा
(c) रिवालसर का पुराना बौद्ध तीर्थ
(d) ताबो मठ, स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. कांगड़ा जिले में स्थित निम्न में से किस मंदिर का पुनरुद्धार इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) द्वारा किया गया है?
(a) बजरेश्वरी मंदिर
(b) भद्रकला मंदिर
(c) बैजनाथ मंदिर
(d) मसरूर मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. देवता मारीच के अद्वितीय पंचमुखी आकार के ‘मारीच हवन कुंड’ को 2002 में 900 (नौ सौ) वर्षों के बाद फिर से. खोला गया था। यह कहाँ स्थित है?
(a) धोलासेरी, कुमारसेन
(b) सराहा, कांगड़ा
(c) सुंगरा, किन्नौर
(d) शांशर, कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. राज्य सभा में हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला कौन थी?
(a) सत्यावती डांग
(b) लीला देवी महाजन
(c) उषा मल्होत्रा
(d) मोहिंदर कौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज, महासमंत महाराजा समुंद्रसेन द्वारा जारी निर्मंड ताम्रपत्र निम्नलिखित म स किस काल का है?
(a) द्वितीय शताब्दी
(b) चौथी शताब्दी
(c) दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व
(d) सातवीं शताब्दी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. हिमाचल प्रदेश भाषा, कला और संस्कृति अकादमी द्वारा स्पीति में पाई जाने वाली छह सौ साल पुरानी पांडलिका भाषा क्या है?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) भोटी
(d) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित संयोजनों का मिलान करें और गलत संयोजन का चयन करें।
(a) किरग्राम : बैजनाथ
(b) सुरूघना : सिरमौर
(c) काशगीर : कांगड़ा
(d) ब्रह्मपुरा : भरमौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. नादौन की लड़ाई में किसने मुगलों का साथ दिया था?
(a) सिख
(b) केहलुर के राजा भीम चंद
(c) बिजरवाल के राजा दयाल और कांगड़ा के राजा
(d) दातारपुर के राजा पृथ्वी चंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. निम्न में से केहलुर के किस राजा ने राज परिवार के निवास स्थान को सुन्हानी से सतलुज के बाएं किनारे ‘व्यास गुफा’ नामक स्थान पर स्थानांतरित किया था?
(a) राजा बीर चंद
(b) राजा दीप चंद
(c) राजा भीम चंद
(d) राजा बिजय चंद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. निम्न में से हिमाचल प्रदेश के किस जिले को भारत सरकार की विज़न 2022 योजना के तहत ‘महत्वाकांक्षी जिला योजना’ के लिए चयनित किया गया है?
(a) सिरमौर
(b) किन्नौर
(c) चंबा
(d) लाहौर-स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्न में से कौन सा गांव धर्मशाला से भरमौर तक ट्रैक-मार्ग का शुरुआती बिंदु है?
(a) खनियारा
(b) योल
(c) भागसू
(d) मटौर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. मनाली और ढुंगरी में पौधारोपण और उनकी देखभाल करने में किस ब्रिटिश उप वन अधिकारी का योगदान था –
(a) डफ डनबर
(b) सी.आर. जॉनसन
(c) ए.टी. बेनन
(d) ट्रेवोक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्न में से कौन सी रियासत पश्चिमी हिमाचल के पहाड़ी रियासतों में सबसे पुरानी रियासत है?
(a) कोटि
(b) बुशेहर
(c) धामी
(d) क्योंथल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे ज्यादा बड़ी, मध्यम और लघु औद्योगिक इकाइयों की संख्या
(a) कांगड़ा
(b) सोलन
(c) ऊना
(d) सिरमौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. अभयारण्यों के जिलों के साथ निम्नलिखित संयोजनों का मिलान करें जहां वे स्थित हैं और गलत उत्तर का चयन करें
(a) रुपी भाभा अभयारण्य : किन्नौर
(b) टुंडाह अभयारण्य : चंबा
(c) कनावर अभयारण्य : किन्नौर
(d) कुगती अभयारण्य : चंबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्न में से कौन सी नदी सिंधु के समानांतर लगभग 400 किलोमीटर बहती है और फिर जंस्कार और वृहद हिमालय पर्वत शृंखलाओं को काटती है?
(a) सतलुज
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) ब्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. 1947 से पहले हिमाचल में निम्नलिखित में से कौन सहकारी बैंक नहीं था?
(a) महासू केंद्रीय सहकारी बैंक
(b) मंडी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड
(c) चंबा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड
(d) सिरमौर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. ‘बुरूआ दर्रा या बुरान घाटी’, ‘किमिले दर्रा या खामिलोगो दर्रा, ‘बोरसू दर्रा’ और ‘लामखागा दर्रा’ हिमाचल प्रदेश की किस घाटी के दक्षिणी पर्वत श्रेणी में स्थित हैं?
(a) चंद्रा घाटी
(b) बास्पा घाटी
(c) हंगरंग घाटी
(d) पब्बर घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्न में से कौन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) का मुख्य घटक नहीं है?
(a) क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण
(b) स्वरोजगार कार्यक्रम
(c) किशोर बालिकाओं का सशक्तीकरण
(d) सामाजिक संघटना और संस्थान विकास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!