Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

61. एक अपकेन्द्री पम्प 10.0 m के शुद्ध शीर्ष पर तथा 800 r.p.m. की अभिकल्पन चाल से जलमोचित करता है । वेन परिरेखा के साथ 30° का कोण बनाते हुए पीछे की ओर वक्रित हैं। इम्पेलर व्यास 200 mm तथा निकास चौड़ाई 50.0 mm है । निकास पर भँवर का वेग क्या होगा यदि मेनोमेट्रिक दक्षता 90% हो ? (g = 10 m/s2 मान ले)
(A) 10.33 m/s
(B) 13.33 m/s
(C) 5.33 m/s
(D) 20.0 m/s

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. ‘पर्यावरण संवेदी क्षेत्र’ के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
I. पर्यावरण संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं जो वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत घोषित किये गये हैं।
II. पर्यावरण संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का उद्देश्य सभी प्रकार के मानव कार्यकलापों को ऐसे क्षेत्रों में (कृषि को छोड़कर) प्रतिबंधित करना है।
सही जवाब का चुनाव दिए गये कूटों के द्वारा कीजिए :
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) न तो और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. एक नहर रेग्युलेटर सहायक है :
(A) जनक चेनल पर धारा की दिशा में आपूर्ति बढ़ाना ।
(B) ऑफ टेकिंग चेनल में आपूर्ति बढ़ाना ।
(C) जनक चेनल पर धारा की दिशा में जल की गहराई बढ़ाना ।
(D) (B) तथा (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. किसी विशिष्ट परियोजना के लिए आठ क्रियाकलाप किये जाने हैं। उनकी अन्य क्रियाकलापों के साथ संबंध तथा अनुमानित अवधि निम्न सारणी में दी जा रही है :

क्रियाकलाप पूर्वानुगामी  अवधि (दिनों में)
a 3
b a 4
c a 5
d a 4
e b 2
f d 9
g c, e 6
h f, g 2

परियोजना के लिए क्रांतिक पथ है।
(A) a-b-e-g-h
(B) a-c-g-h
(C) a-d-f-h
(D) a-b-c-f-h

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. दो समान उत्पादन दर के मशीन उपयोग के लिए उपलब्ध हैं। मशीन-1 पर प्रति इकाई उत्पादन की लागत ₹ 100 तथा परिवर्तनीय लागत ₹ 2 है। मशीन-2 के लिए ये संख्याएँ क्रमश: ₹ 200 तथा ₹3 है। कछ विशिष्ट रणनीतिक कारणों से दोनों मशीनों का उपयोग संगामी रूप से किया जाना है । प्रथम 800 इकाइयों का विक्रय मूल्य ₹ 3.50 प्रति इकाई तथा तत्पश्चात यह केवल ₹3.00 प्रति इकाई है। प्रत्येक मशीन के लिए सम-विच्छेद उत्पाद दर है :
(A) 75
(B) 100
(C) 150
(D) 600

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. अवसाद हटाने में निम्न में से किस अवयव का कोई प्रभाव नहीं होता है ?
(A) लम्बाई
(B) चौड़ाई
(C) गहराई
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. प्रकाश-रासायनिक धूम-कोहरा निम्न अभिक्रिया का परिणाम है :
(A) NO2, O3 तथा पराक्सी एसीटाइल नाइट्रेट सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
(B) NO2, O3 तथा CO का शाम के समय उच्च सांद्रण।
(C) CO2, O2 तथा पराक्सी एसीटाइल नाइट्रेट का सूर्यप्रकाश की उपस्थिति में
(D) CO, CO2 तथा NO2 निम्न तापक्रम पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. एक ऑटोमोबाइल इंजिन ईंधन-वायु अनुपात 0.05, मात्रात्मक (आयतन) दक्षता 90% तथा संसूचित उष्मा दक्षता 30% पर परिचालित है । यह दिया गया है कि ईंधन का कैलोरी मान 45 MI/kg तथा वायु का घनत्व ग्रहण बिन्द पर 1 kg/m3 है। इंजिन का संसूचित माध्य प्रभावी दाब है
(A) 0.6075 bar
(B) 60.75 bar
(C) 607.5 bar
(D) 6.075 bar

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. समान शीर्ष दाब, शीर्ष तापमान तथा ऊष्मा बहिष्करण मानों के लिए ऑटो, ड्युएल तथा डीजल चक्रों के लिए दक्षता का सही अनुक्रम है
(A) ηOtto > ηDual > ηDiesel
(B) ηDiesel > ηDual > ηOtto 
(C) ηDual > ηDiesel > ηOtto
(D) ηDiesel > ηOtto > ηDual

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. नाइटोजन को प्रदषक माना गया है। सही कथन का चनाव कीजिए।
(A) मृदा में 80% नाइट्रोजन मानव द्वारा उपयोग नहीं की जाती है ।
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार नाइटेट से अशद्धि वाला पेय जल रक्त प्रणाली को कम, कैंसर तथा एन्डेमिक गलगण्ड उत्पन्न कर सकता है।
(C) इसका आधिक्य मृदा का अम्लीकरण बढ़ाता है।
(D) ये सभी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. एक असम्पीड्य तरल (शुद्धगतिक श्यानता 7.4 x 10-7 m2/s, विशिष्ट घनत्व = 0.88) को दो प्लेटों के मध्य रखा गया है । यदि ऊपरी प्लेट को 0.5 m/s वेग से चलाया जाय तथा निचली प्लेट को स्थिर रखा जाय, तरल इन प्लेटों के बीच 0.5 mm के अंतराल पर एक रेखीय वेग प्रोफाइल हासिल करेगा । उपरी प्लेट की सतह पर (पास्कल में) अपरूपण प्रतिबल होगा
(A) 0.651 x 10-3
(B) 0.651
(C) 6.51
(D) 0.651 x 103

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिए तथा सही उत्तर का चयन दिये गए कूटों में से कीजिए :
.   सूची-I                        सूची-II
P. प्रतिलोमी पम्प               1. अपकेन्द्री पंप इम्पेलर
Q. अक्षीय प्रवाह पम्प        2. उच्च प्रवाह दर, निम्न दाब अनुपात
R. माइक्रो हाइडेल संयंत्र   3. धनात्मक विस्थापन
S. पश्च वक्रित वेन              4. शक्ति आउटपट का सयत्र 100 kW तथा 1 MW के मध्य कूट :
.    P Q R S
(A) 1 2 3 4
(B) 3 2 1 4
(C) 3 2 4 1
(D) 2 3 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. एक सामान्य आलबित इस्पात धरण जिसकी लम्बाई चौडाई 120 mm तथा ऊचाई। 750 mm है समान रूप से 100 kN/m पुरी लम्बाई भारित है। धरण पर लगाया गया अधिकतम बंकन आघूर्ण है :
(माना Esteel = 200 GPa)
(A) 100 KN/m
(B) 400 kN/m
(C) 600 kN/m
(D) 800 KN/m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. समूह-I की प्रक्रियाओं का मिलान समूह-II के उत्पादों से कीजिए :
.   समूह-I             समूह-II
P. क्लास प्रक्रिया   1. ऑक्सीजन
Q. लिंडे प्रक्रिया    2. सल्फर
R. ली प्रक्रिया       3. सिन गैस
कूट :
.     P Q R
(A) 1 3 2
(B) 3 2 1
(C) 1 2 3
(D) 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. जल-उपचार का उपयोग किया जाता है :
(A) कच्चे तैल से जल को पृथक करने में ।
(B) कच्चे तेल का जल के साथ उपचार करने में ।
(C) गैसोलीन का ऑक्टेन नम्बर बढ़ाने में।
(D) पेट्रोलियम प्रभाज से सल्फर तथा नाइट्रोजन को पृथक करने में।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. कल निलम्बित विविक्त पदार्थ (TSP) का परिवेशी वाय में सांद्रण का मापन उच्च आयतन सेम्पलर का उपयोग कर किया जाता है । इस हेत प्रयक्त छन्नक का आरम्भिक शुष्क भार 9.787g है । छन्नक को सेम्पलर पर लगाया गया है तथा छन्नक से आरम्भिक वायु प्रवाह दर को 1.5 m3/min पर सेट किया गया है । सेम्पलिंग 24 घंटे तक जारी रखी गई । 24 घंटे के पश्चात् वाय प्रवाह का मापन 1.4 m3/min लिया गया। 24 घंटे की सेम्पलिंग के पश्चात् छन्नक पत्र का शुष्क भार 10.283 g था । सम्पलिग के दौरान वाय प्रवाह दर में एक रेखीय गिरावट मानकर परिवेशी वायु में 24 घंटे का औसत TSP सांद्रण क्या होगा ?
(A) 59.2 μg/m3
(B) 237.5 μg/m3
(C) 337.5 μg/m3
(D) 540.05 μg/m3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. एक समुद्री तल पर 20 m गहरे जल के भीतर पायी गई रेत की परत की लाक्षणिकता 40% आपेक्षित घनत्व पायी गयी । अधिकतम रिक्ति अनुपात = 1.0, अल्पतम रिक्ति अनुपात = 0.5 तथा ठोस मृदा का विशिष्ट घनत्व = 2.67 है । समुद्री जल का विशिष्ट घनत्व 1.03 तथा ताजे जल का इकाई भार 9.81 KN/m3 मानकर यदि समुद्र जल का स्तर स्थायी रूप से 2 m बढ़ जाए तो रेत की परत में 30 m गहराई पर प्रभावी प्रतिबल (kPa के समीपस्थ पूर्णांक मान तक पूर्ण करते हुए) में परिवर्तन क्या होगा?
(A) 10 kPa
(B) 0 kPa
(C) 20 kPa
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. किसी रिवेटेड प्लेट गर्डर के लिए सकल फ्लेंज क्षेत्रफल का अभिकल्पन, शुद्ध क्षेत्रफल को सकल क्षेत्रफल का 80% लेते हए किया जाना है। फ्लेंज की चौड़ाई 500 mm मानिये, जबकि वेब प्लेट 1000 mm x 12 mm है। गर्डर के द्वारा अधिकतम बकन आघूर्ण 4500 KN-m प्रतिरोध करना है । तनाव में अधिकतम अनमन्य बंकन प्रतिबल 150 MPa है। सकल फ्लेंज क्षेत्रफल है :
(A) 70000 mm
(B) 60000 mm
(C) 72000 mm
(D) 75000 mms

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. किसी क्ले संस्तर का प्रत्यास्थता गुणांक तथा प्वांसा अनुपात क्रमश: 50 x 103 m/s 0.4 हो और फुटिंग पर दाब 50 kN/m2 है । यदि स्ट्रिप फुटिंग के लिए प्रभावी कारक (फैक्टर) 2.0 है, 2.0 m चौड़ाई की फुटिंग के लिए प्रत्यास्थता सेटलमेंट होगा
(A) 6.72 mm
(B) 67.2 mm
(C) 0.336 mm
(D) 3.36 mm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. प्रयोगशाला में एक मानक इडोमीटर परीक्षण से संसूचित हुआ कि एक 0.02 m मोटी चून का नमूना का 90% ठोसीकरण में 1.0 दिन लगा । कितने दिनों में एक 2.0 m मोटी समरूप चून (क्ले) का नमूना रेत की परतों के बीच में सेंडवीच हो जाएगी तथा समरूप प्रतिबल बढ़ोतरी लगाए जाने पर उसी प्रक्रिया में होकर लेगी ?
(A) 500 दिन
(B) 5000 दिन
(C) 1000 दिन
(D) 10000 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!