Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

121. पुरुष में RBC का जीवन काल होता है
(A) 90 दिन
(B) 120 दिन
(C) 150 दिन
(D) 180 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. बाल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करती है ?
(A) श्यानता
(B) बॉयल का नियम
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्न में से किसकी चद्दरे नहीं पीटी जा सकती है ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) पोटैशियम
(D) एल्युमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. पीलिया निम्न किसके रोग का लक्षण है ?
(A) वृक्क
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) थायराईड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. नींबू के खट्टा होने का कारण है।
(A) एसीटिक अम्ल
(B) एस्कार्बिक अम्ल
(C) टारटेरिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. आलू : गाजर :: मूली : ?
(A) टमाटर
(B) पालक
(C) तिल (सीसेम)
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. यदि BAG = 71, तो VICE = ?
(A) 640
(B) 67
(C) 69
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. विश्व का सबसे ऊँचा 131 फीट का इनडोर जल प्रपात हाल ही में निम्न में से किस देश में प्रदर्शन हेतु खोला गया है ?
(A) विएतनाम
(B) सिंगापुर
(C) इन्डोनेशिया
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. निम्न किस शहर को हाल ही में विश्व पुस्तक राजधानी (WBC) 2019 घोषित किया गया है ?
(A) न्यूयार्क
(B) शारजाह
(C) कोलकाता
(D) बर्लिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. Do not _____ other’s privacy ?
(A) invading
(B) invaded
(C) invade
(D) invasions

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. Meaning of the idiom ‘End in Smoke’ is
(A) Catch fire
(B) Come to nothing
(C) become smoky
(D) fruitful

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. Antonym of ‘Deleterious’ is
(A) delaying
(B) beneficial
(C) destructive
(D) glorious

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. शुद्ध शब्द है
(A) दुनियाँ
(B) दुनियां
(C) दुनीयाँ
(D) दुनीयां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. ‘जन्मरोगी’ में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. ‘नयन’ का संधि विच्छेद है ।
(A) नय + न्
(B) नयः + न
(C) न + अयन
(D) ने + अन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. नगरपालिका मलजल जिसमें 99.90 % जल होता है, का उपचार फिर भी आवश्यक हो जाता है, यदि दुष्प्रभाव को उपेक्षित करना हो । क्यों ?
I. बड़ी मात्रा में जैव पदार्थ की विमुक्त मलजल में उपस्थिति से नदी में घुली ऑक्सीजन (D.O.) की खपत हो जाएगी । परिणामस्वरूप नदी के घुलित ऑक्सीजन में कमी होगी, यदि यथोचित उपचार न किया जाए।
II. इसमें बड़ी मात्रा में अजैविक पदार्थ रहता है।
सही कथन है/हैं :
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. निम्न में से किस सतह का प्रवाह गुणांक अधिकतम होगा ?
(A) पानी से बंधी पक्की सड़क
(B) पार्क, लॉन
(C) बिना खड्जा या गच की सड़क
(D) डामरीकृत अच्छी हालत का खड्जा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. एक जिले का कुल क्षेत्रफल 60 हेक्टेयर है, जनसंख्या घनत्व 200 प्रति हेक्टेयर तथा पनि औसतन जल प्रदाय की मात्रा 200 लिटर है । उत्पन्न मलजल की औसत दर की मात्रा होगी।
(A) 1/10 cumecs
(B) 1/13 cumecs
(C) 1/45 cumecs
(D) 1/20cumecs

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. मल प्रणालों तथा नालियों का निर्मजित परिसी माजत परिसीमित वेग अधिकतम होगा यदि प्रस्तर बना हो :
(A) पत्थरों का
(B) सीमेंट कंक्रीट का
(C) हलवाँ लोहे का
(D) एस्बेस्ट्स का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. आजकल वृत्ताकार मल प्रणाल खण्डों का बड़े पैमाने पर उपयोग होने लगा है क्योंकि ये मल प्रणाल:
I. दी गई परिधि के लिए अधिकतम क्षेत्र देते हैं।
II. जब पूर्ण अथवा अर्ध पूर्ण प्रवाह हो तो अधिकतम द्रव चालित औसत गहराई प्रदान करता है।
III. जब निर्मुक्ति अत्यधिक परिवर्तनीय हो तो अच्छा कार्य करता है।
सही कथन है :
(A) केवल I, II
(B) I, II, III
(C) I, III
(D) केवल II तथा III

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!