161. यदि to 10 मिनट हो, tp 20 मिनट हो और tm 15 मिनट किसी कार्यकलाप का क्रमश: आशावादी, निराशावादी तथा सर्वाधिक सम्भाव्य समयानुमान हो तो उस कार्यकलाप का अपेक्षित समय t होगा:
(A) 45 मिनट
(B) 22.5 मिनट
(C) 15 मिनट
(D) 35 मिनट
Show Answer/Hide
162. किसी निर्माण प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय अनापत्ति का विाभन्न सापानी में होने का अनुक्रम है :
(A) स्क्रीनिंग, स्कोपिंग, एप्रेजल, लोक विचारण
(B) स्क्रीनिंग, स्कोपिंग, लोक विचारण, एप्रेजल
(C) स्कोपिंग, स्क्रीनिंग, लोक विचारण, एप्रेजल
(D) स्कोपिंग, स्क्रीनिंग, एप्रेजल, लोक विचारण
Show Answer/Hide
163. क्या होगा यदि आप फार्मेलिन लगी मछली खाते हैं ?
(A) इससे मिचली, कफ तथा आँखों में जलन की अनुभूति उत्पन्न हो सकती है ।
(B) यदि एक लम्बी समयावधि तक में सेवन किया जाए तो कैंसर हो सकता है।
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
164. Fe का परमाणु भार 56 तथा C का 12 है । सिमेंटाइट (Fe3C में) कार्बन का प्रतिशत भार है
(A) 1.25
(B) 3.25
(C) 6.67
(D) 9.12
Show Answer/Hide
165. स्टील में टंगस्टन को मिलाने पर वह प्रदान करता है :
(A) चुम्बकीय गुणधर्म
(B) कर्तन कठोरता
(C) तन्यता
(D) संक्षारण कठोर
Show Answer/Hide
166. एक मृदा नमूने की रंध्रता 50% है । ठोस का विशिष्ट घनत्व 3.0 है । यदि मृदा 50% संतृप्त है उसका इकाई भार क्या होगा ?
(मान लीजिए कि जल का इकाई भार 10 kN/m3 है।)
(A) 17.0 kN/m3
(B) 17.5 kN/m3
(C) 18.0 KN/m3
(D) 17.25 kN/m3
Show Answer/Hide
167. एक मोटे कणों की मदा में रिक्ति अनुपात 0.67 तथा विशिष्ट घनत्व 2.67 है । उस क्रां प्रवणता की गणना कीजिए जिस पर क्विक रेत परिस्थिति मिलेगी:
(A) 0.94
(B) 1.0
(C) 1.1
(D) 1.2
Show Answer/Hide
168. एक दिशिक ठोसीकरण के टरजेगी के सिद्धांत में सही पर्व धारणा है/हैं :
(A) ठोसीकरण के दौरान पारगम्यता गुणांक स्थिर रहता है।
(B) डार्सी का नियम सही नहीं है।
(C) मृदा समांगी तथा शुष्क है।
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
169. प्रोक्टर परीक्षण में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
I. जल मात्रा घनत्व वक्र में आर्द्र पक्ष का ढाल शुष्क पक्ष के ढाल की तुलना में अधिक होता है।
II. ग्राफ के शुष्क पक्ष में संरचना रोमिल होती है तथा आर्द्र पक्ष में मृदा कणों का बिखराव होता है।
सही कथन ज्ञात कीजिए :
(A) I
(B) II
(C) I तथा II दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
170. मृदा में पंचिंग में फुटिंग का अपरूपण वैफल्य :
I. यहाँ फुटिंग की आनति नहीं होती।
II. यहाँ फुटिंग के आसपास मृदा का फूलना नहीं होता
III. कोई विफलन पैटर्न नहीं मिलती।
सही कथन ज्ञात कीजिए :
(A) केवल I, II
(B) I, II, III
(C) केवल II, III
(D) केवल
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|