121. सेरिंगापटनम में ‘आजादी का वृक्ष’ (ट्री ऑफ लिबर्टी) किसने लगाया था ?
(A) हैदर अली
(B) मुर्शीद कुली खान
(C) टीपू सुल्तान
(D) कर्नाटक के नवाब
Show Answer/Hide
122. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Show Answer/Hide
123. विवेकानंद का मूल नाम था :
(A) मूलशंकर
(B) जय शंकर
(C) नरेन्द्रनाथ दत्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
124. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) आगा खान
(B) सलीमुल्लाह खान
(C) सैयद अहमद खान
(D) बदरुद्दीन तैयबजी
Show Answer/Hide
125. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ ?
(A) 1927
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1937
Show Answer/Hide
126. झवेरी बहनें किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है ?
(A) कथक
(B) कथकली
(C) भरतनाट्यम
(D) मणिपुरी
Show Answer/Hide
127. ‘लाहो’ भारत के किस राज्य का लोकनृत्य है ?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) गोआ
(D) सिक्किम
Show Answer/Hide
128. द्वितीय विश्व युद्ध घटित हुआ था
(A) 1914-18 के दौरान
(B) 1932-37 के दौरान
(C) 1939-45 के दौरान
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
129. सूर्य की सतह (पृष्ठ) का तापमान लगभग है :
(A) 6000 °C
(B) 12000 °C
(C) 18000 °C
(D) 24000 °C
Show Answer/Hide
130. सबसे घना ग्रह कौन सा है ?
(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) यूरेनस
Show Answer/Hide
131. दक्षिणी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन कौन सा है ?
(A) 22 दिसम्बर
(B) 21 मार्च
(C) 21 जून
(D) 23 सितम्बर
Show Answer/Hide
132. पृथ्वी का कोड़ बना रहा है
(A) सिलिका तथा एल्यमिनियम का
(3) मिलिका तथा मेग्नेशियम का
(C) निकल तथा आयरन का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. ‘सिस्मोलॉजी’ किसके अध्ययन के साथ जुड़ी हुई है?
(A) वातावरण, मौसम तथा जलवाय
(B) समुद्र-विज्ञान
(C) भूकंप
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
134. कोयला किस प्रकार की चट्टान है ?
(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) कायांतरित
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
135. इनमें से कौन सी हरित-गृह गैस है ?
(A) CO2
(B) मेथेन
(C) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
136. पछवाँ पवने सामान्यतया किस दिशा में बहती है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
Show Answer/Hide
137. निम्न में से कौन सा ‘उच्च बादलों के वर्ग में वर्गीकृत है ?
(A) पक्षाभ मेघ
(B) मध्यकपासी मेघ
(C) स्तरीकपासी मेघ
(D) स्तरी मेघ
Show Answer/Hide
138. ‘प्रेयरी’ किस देश के घास-मैदान है ?
(A) अर्जेन्टीना
(B) यू.एस.ए.
(C) हंगरी
(D) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
139. व्यापार तथा वाणिज्य के संदर्भ में सबसे व्यस्त महासागर कौन सा है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Show Answer/Hide
140. ‘38वीं पैरेलल’ किसके मध्य की सीमा-रेखा है ?
(A) यू.एस.ए. तथा कनाडा
(B) जर्मनी तथा पोलैण्ड
(C) उत्तर तथा दक्षिण कोरिया
(D) फ्रांस तथा जर्मनी
Show Answer/Hide
Sir ques no 119 ka Ans B wronga diya h ..
Right Ans A -itly hoga