41. यदि अवकल समीकरण d2y/dx2 + 2∝dy/dx + y = 0 की चारित्रिक समीकरण के दो समान मूल हैं, तो ∝ का मान है
(A) ± j
(B) ±0.5
(C) ±1
(D) 0,0
Show Answer/Hide
42. माल्टोज एक ______ है।
(A) डाइसैकेराइड
(B) टेट्रासैकेराइड
(C) ट्राइसैकेराइड
(D) मोनोसैकेराइड
Show Answer/Hide
43. हरियाणा का पुरातनतम नाम अरियाना नाम के उद्भव _______ में पाया जाता है।
(A) चाहमण
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) ब्रह्मपुराण
Show Answer/Hide
44. नियोप्रीन का एकलक है
(A) एक्रिलोनाइट्राइल
(B) कैप्रोलैक्टम
(C) क्लोरोप्रीन
(D) 1, 3-ब्युटाडाईन
Show Answer/Hide
45. उस जोड़ी को चुनें जिसमें जोड़े अलग-अलग तरीके से संबंधित हैं।
(A) लकड़ी : फर्नीचर
(B) मिट्टी का बर्तन : मिटी
(C) सोना : गहनें
(D) कपड़ा : वस्त्र
Show Answer/Hide
46. फ्यूज सदैव परिपथ के _______ में जुड़ा होता है।
(A) शृंखला
(B) ऐसा कुछ निर्दिष्ट नहीं
(C) समानांतर
(D) न्यूट्रल
Show Answer/Hide
47. संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में डाले गए ?
(A) 73 वाँ संशोधन
(B) 74 वाँ संशोधन
(C) 42 वाँ संशोधन
(D) 44 वाँ संशोधन
Show Answer/Hide
48. GUI का विस्तार है
(A) जनरल यूजर इंस्ट्रक्शन
(B) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(C) ग्राफिकल यूजर इंस्ट्रक्शन
(D) ग्राउंड यूजर इंटरफेस
Show Answer/Hide
49. अनुक्रम में अगला शब्द कौन-सा आता है ?
AC, FH, KM, PR, ?
(A) UX
(B) TV
(C) UW
(D) VW
Show Answer/Hide
50. हरियाणा के किस स्थान में बड़ा औद्योगिक केंद्र स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) भिवानी
(C) यमुनानगर
(D) रामनगर
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारे संविधान द्वारा गारंटी दिया गया मौलिक अधिकार है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) शोषण का अधिकार
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. इंटरनेट हेतु प्रयुक्त होनेवाली संप्रेषण प्रोटोकॉल है
(A) ARPANET
(B) HTTP
(C) TCP/IP
(D) POP2
Show Answer/Hide
53. शीत युद्ध अवधि के बाद USSR के विखंडन का मुख्य कारण क्या था ?
(A) शक्ति का अत्यधिक केंद्रीकरण
(B) बाहरी राष्ट्रों से दबाव
(C) देश में विविधताओं के बीच गृह युद्ध
(D) देश का अन्य राष्ट्रों पर धार्मिक प्रभुत्व
Show Answer/Hide
54. हरियाणा की जलवायु है
(A) सदा वर्षा
(B) ग्रीष्म
(C) महाद्वीपीय
(D) सर्दी
Show Answer/Hide
55. धात्विक विशेषता के बढ़ते क्रम में निम्नलिखित तत्वों को व्यवस्थित कीजिए।
Si, Be, Mg, Na, P
(A) Mg<Be<Na<Si<P
(B) P<Si<Be<Mg<Na
(C) Be<Na<P<Mg<Si
(D) Na<Mg<Si<P<Be
Show Answer/Hide
56. किस वर्ष में हरियाणा पशु चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान हिसार में स्थापित किया गया था ?
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2001
Show Answer/Hide
57. पोटेंशियोमीटर परिपथ में गैल्वनोमीटर _______ संकेत के लिए होता है।
(A) पोटेंशियोमीटर का अंशांकन
(B) स्थायित्व उपलब्ध कराना
(C) नगण्य स्थिति का संकेत
(D) उल्लिखित सभी
Show Answer/Hide
58. अधिकतम माँग यथा अधिक माँग के साथ-साथ जुड़े भार का योग _______ द्वारा दर्शाया जाता है।
(A) भाज्य कारक
(B) व्युत्पन्न कारक
(C) मॉग कारक
(D) विविधता कारक
Show Answer/Hide
59. HAREDA ______ के माध्यम से ऊर्जा विकसित करने की नोडल एजेंसी है।
(A) कोयला
(B) नाभिकीय स्रोत
(C) जलीय स्रोत
(D) गैर-पारंपरिक
Show Answer/Hide
60. ______ आवक की धनात्मक और ऋणात्मक दोनों अर्धचक्रों को जाने देता है, जबकि आवक के ऋणात्मक अर्ध को पलट देता है।
(A) जेनर डायोड
(B) पूर्ण तरंग दिष्टकारी
(C) अर्ध तरंग दिष्टकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide