HSSC JE Exam Paper 2019 Answer Key

Haryana SSC JE (Civil) Paper 31st August 2019 (Answer Key)

21. मुर्गे की एक नई भारतीय नस्ल, कौनायें मुर्गा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मुख्यत: पायी जाती है ?
(A) मणिपुर
(B) तमिलनाडू
(C) राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. वह अधिमिश्रण जो जलीयकरण की रासायनिक प्रक्रिया को धीमा कर देता है ताकि कंक्रीट लोचशील रहे और लंबी अवधि के लिए कार्य योग्य रहे
(A) सूपर प्लास्टिसाइजर
(B) रिटार्डर
(C) एक्सीलेरेटर
(D) फ्लाईएश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. का मान है
(A) 10.25
(C) 11.5
(B) 10.5
(D) 19.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. राज्य में बहनेवाली मुख्य नदी है
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) दृषद्वती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25.
HSSC JE Exam Paper 2019 Answer Key

(A) π/2
(B) π/8
(C) π
(D) π/4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. घुलित ठोस या जैविक पदार्थों के अपशिष्ट जल में जैविक अपघटन हेतु वायुविक दशाओं में मानक तापमान पर वांछित ऑक्सीजन है
(A) COD
(B) TOB
(C) ThOD
(D) BOD

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. पश्चिम गढ़वाल में हर-की-दून हिमनदी से निकलने वाली नदी है
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. जब दो बिंदुओं के बीच मध्यमार्ग स्तर बनाने की संभावना न हो, तो दो बिंदुओं के बीच स्तर अंतर निर्धारित करने हेतु अपनाया गया स्तरीकरण है
(A) प्रोफाइल लेवलिंग
(B) व्युत्क्रमी लेवलिंग
(C) अवकल लेवलिंग
(D) जाँच लेवलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. पदार्थ के चालकता की SI इकाई है
(A) सीमेन्स/मीटर (Sm-1)
(B) म्हो
(C) ओह्म (Ω)
(D) ओह्म मीटर (Ωm)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. वर्तमान में कंप्यूटर ______ से अधिक की क्लॉक गति से आते हैं।
(A) 1 KHz
(B) 1Hz
(C) 1 MHz
(D) 1GHz

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. मार्कड़ा नदी का प्राचीन नाम है
(A) छज्जू
(B) यामू
(C) अरूणा
(D) दोहान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ______ एक गैर-स्वचाली वर्षा गॉज है ।
(A) भारांकन बाल्टी वर्षा गॉज
(B) टिपिंग बाल्टी वर्षा गॉज
(C) साइमन का वर्षा गॉज
(D) तैरना प्रकार का वर्षा गाँज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. वह नदी जो शाहपुर गाँव से निकलकर लाडवा नामक स्थान पर चौटांग नदी से मिलती है। उसे ______ नदी भी कहते हैं।
(A) दोहान
(B) चौटांग
(C) राक्षी
(D) कृष्णावती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन-सी बैल की भारतीय नस्ल है ?
(A) मुर्रा
(B) नीली रावी
(C) साहीवाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. थानेसर में पाई जाने वाली भारी मिट्टी ______ कहलाती है।
(A) डाबर
(B) नेल्ली
(C) कैथल
(D) खादर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. कोई कीटाणु शोधन होने से पूर्व अशुद्धियों के उपचयन में खपत हुई क्लोरीन की मात्रा ______ कहलाती है।
(A) अपशिष्ट क्लोरीन
(B) क्लोरीन माँग
(C) मुक्त क्लोरीन
(D) कुल क्लोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. 2, 7, 6 और x का औसत 5 है और 18, 1, 6, x व y का औसत 10 है । y का मान क्या है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 20
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ______ सिस्मिक तरंग एक पदार्थ कण को उभंघटतल में एक दीर्घवृत्ताकार पथ में दोलन कराती है। (ऊर्जा संचरण की दिशा में क्षैतिज गति के साथ)
(A) P – तरंग
(B) S – तरंग
(C) लव – तरंग
(D) रेले – तरंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. हरियाणा के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है ?
(A) करनाल
(B) महेंद्रगढ़
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. क्षेत्र की सीमाबद्ध xy = 1, x = 0, y = 1 और y = 2
(A) 2 log2
(B) log √2
(C) log2
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!