61. 24, 36 और 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात करें।
(A) 360
(B) 480
(C) 120
(D) 240
Show Answer/Hide
62. यदि EXAMINATION की कूट संख्या 125 दी है, तो HARDWORK की कूट संख्या क्या दी जा सकती है ?
(A) 68
(B) 98
(C) 521
(D) 258
Show Answer/Hide
63. x का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 44
(B) 308
(C) 28
(D) 77
Show Answer/Hide
64. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में भूमि का अधिग्रहण’ उल्लिखित है ?
(A) धारा 255
(B) धारा 256
(C) धारा 253
(D) धारा 254
Show Answer/Hide
65. प्राचीन गुंबद स्मारक हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) कैथल
(D) भिवानी
Show Answer/Hide
66. यदि एक संख्या की एक-चौथाई की एक-तिहाई 15 है, तो उस संख्या का 3/10 है
(A) 45
(B) 54
(C) 35
(D) 36
Show Answer/Hide
67. हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमन्त्री
(D) राज्यपाल
Show Answer/Hide
68. पानीपत का प्रथम युद्ध _____ वर्ष में हुआ।
(A) 1529
(B) 1536
(C) 1526
(D) 1532
Show Answer/Hide
69. समरूपता पूर्ण कीजिए।
थर्मामीटर : डिग्री : : घड़ी : ?
(A) घंटा
(B) वेग
(C) टॉवर
(D) ऊँचाई
Show Answer/Hide
70. 23 अप्रैल, 1966 को न्यायमर्ति जे.सी. शाह का अध्यक्षता में बने शाह आयोग ने अपना प्रतिवदन प्रस्तुत किया ?
(A) 31 मई, 1966
(B) 28 जुलाई, 1966
(C) 15 जुलाई, 1966
(D) 30 जून, 1966
Show Answer/Hide
71. हरियाणा का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
(A) जी. डी. तापसे
(B) बी. एन. चक्रवर्ती
(C) आर. एस. नरुला
(D) धर्म वीर
Show Answer/Hide
72. वर्तमान में अरुण और दीपक की आयु का अनुपात 4:3 है। 6 वर्ष बाद अरुण की आयु 26 वर्ष होगी। वर्तमान में दीपक की आयु कितनी है ?
(A) 19 ½ वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Show Answer/Hide
73. कौन-सा अनुच्छेद, धार्मिक, भाषीय और प्रदेशीय या प्रांतीय विविधता से परे भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना को प्रोत्साहन देने और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का त्याग करने के मौलिक कर्तव्य का प्रावधान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 A
(B) अनुच्छेद 45 A
(C) अनुच्छेद 50 A
(D) अनुच्छेद 51 A
Show Answer/Hide
74. हरियाणा के किस जिले में सबसे ऊँची चोटी ‘कारो’ स्थित है ?
(A) पंचकुला
(B) नूंह
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अम्बाला
Show Answer/Hide
75. हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवम्बर, 1966 को किस समिति की अनुशंसा पर हुआ था ?
(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) सर छोटू राम
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) इंदिरा गांधी
Show Answer/Hide
76. तांगनिका झील कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
Show Answer/Hide
Qus. No 61 ka ans aapme galt dala hua h
Very impressive