HSSC Gram Sachiv 9 Jan 2021 Answer Key

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 9 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

61. 24, 36 और 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात करें।
(A) 360
(B) 480
(C) 120
(D) 240

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. यदि EXAMINATION की कूट संख्या 125 दी है, तो HARDWORK की कूट संख्या क्या दी जा सकती है ?
(A) 68
(B) 98
(C) 521
(D) 258

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. x का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 44
(B) 308
(C) 28
(D) 77

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में भूमि का अधिग्रहण’ उल्लिखित है ?
(A) धारा 255
(B) धारा 256
(C) धारा 253
(D) धारा 254

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. प्राचीन गुंबद स्मारक हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) कैथल
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

66. यदि एक संख्या की एक-चौथाई की एक-तिहाई 15 है, तो उस संख्या का 3/10 है
(A) 45

(B) 54
(C) 35
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमन्त्री
(D) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. पानीपत का प्रथम युद्ध _____ वर्ष में हुआ।
(A) 1529
(B) 1536
(C) 1526
(D) 1532

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. समरूपता पूर्ण कीजिए।
थर्मामीटर : डिग्री : : घड़ी : ?
(A) घंटा
(B) वेग
(C) टॉवर
(D) ऊँचाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. 23 अप्रैल, 1966 को न्यायमर्ति जे.सी. शाह का अध्यक्षता में बने शाह आयोग ने अपना प्रतिवदन प्रस्तुत किया ?
(A) 31 मई, 1966
(B) 28 जुलाई, 1966
(C) 15 जुलाई, 1966
(D) 30 जून, 1966

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. हरियाणा का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
(A) जी. डी. तापसे
(B) बी. एन. चक्रवर्ती
(C) आर. एस. नरुला
(D) धर्म वीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. वर्तमान में अरुण और दीपक की आयु का अनुपात 4:3 है। 6 वर्ष बाद अरुण की आयु 26 वर्ष होगी। वर्तमान में दीपक की आयु कितनी है ?
(A) 19 ½ वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 15 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. कौन-सा अनुच्छेद, धार्मिक, भाषीय और प्रदेशीय या प्रांतीय विविधता से परे भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना को प्रोत्साहन देने और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का त्याग करने के मौलिक कर्तव्य का प्रावधान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 A
(B) अनुच्छेद 45 A
(C) अनुच्छेद 50 A
(D) अनुच्छेद 51 A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. हरियाणा के किस जिले में सबसे ऊँची चोटी ‘कारो’ स्थित है ?
(A) पंचकुला
(B) नूंह
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अम्बाला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवम्बर, 1966 को किस समिति की अनुशंसा पर हुआ था ?
(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) सर छोटू राम
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) इंदिरा गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. तांगनिका झील कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!