HSSC Gram Sachiv 9 Jan 2021 Answer Key

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 9 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)

61. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 22 अप्रैल, 1994
(B) 22 मई, 1993
(C) 22 मई, 1994
(D) 22 अप्रैल, 1993

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. रामचरितमानस के रचयिता कौन थे?
(A) प्रेमदास
(B) कालीदास
(C) मुंशीदास
(D) तुलसीदास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. जब 1986 में हरियाणा का निर्माण हुआ, तब बंसीलाल सरकार द्वारा ____ राज्य के दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया था।
(A) तमिल
(B) हिंदी
(C) हरियाणवी
(D) पंजाबी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसील है?
(A) 75
(B) 93
(C) 85
(D) 58

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65.
(A) 8
(B) 5
(C) 11
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. वर्षा ऋतु का स्वागत करने के लिए हरियाणा में निम्नलिखित में से किस त्यौहार को मनाया जाता है?
(A) गणगौर

(B) बैसाखी
(C) तीज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1952
(B) 1957
(c) 1973
(D) 1959

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा महासागर है?
(A) हिंद महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. 2011 जनगणना और 2020 परिकल्पना के अनुसार हरियाणा के किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) अम्बाला
(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) गुड़गांव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. यदि y = 5 है, तो का मान क्या है ?
(A) 200√5
(B) 50√2
(C) 500
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में यह घोषित किया कि वह _____ को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करेंगे।
(A) थारी
(B) अंबाला
(C) पानीपत
(D) गुडगाँव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. IP6 की लंबाई ______ है।
(A) 128 बिट्स
(C) 12 बिट्स
(B) 64 बिट्स
(D) 32 बिट्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. चीनी यात्री जुवेन ज़ांग ने थानेसर की यात्रा ______ के शासन काल के दौरान की।
(A) विष्णुवर्धन
(B) अकबर
(C) हर्षवर्धन
(D) औरंगजेब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. रु. 34 का 15 प्रतिशत क्या है ?
(A) रु. 4.50
(B) 5. 3.40
(C) रु. 5.10
(D) रु. 3.75

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. मैं 3 km दक्षिण में गया, फिर दाएं मुड़ा और 5 km चला, फिर दाएं मुड़ा और 7 km चला। अंत में किस दिशा में चला?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!