HSSC Gram Sachiv 10 Jan 2021 Answer Key

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 10 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

January 10, 2021

61. ऋग्वेद में ______ का उल्लेख स्थानीय स्व-इकाईयों के रूप में किया गया है।
(A) समिति
(B) विधाता
(C) सभा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. छः संख्याओं का औसत 3.95 है । उनमें से दो का औसत 3.4, जबकि अन्य दो का औसत 3.85 है, तो बची हुई दो संख्याओं का औसत है
(A) 4.6
(B) 4.8
(C) 4.7
(D) 4.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में अग्रोहा (हिसार) का उल्लेख है ?
(A) दिव्यावदान
(B) अभिज्ञान शाकुंतला
(C) राजतरंगिणी
(D) मालतीमाधव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. शृंखला पूर्ण कीजिए।
2, 3, 6, 15, 42, ?
(A) 123
(C) 94
(B) 60
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. एक पृष्ठ के बाएँ, दाएँ, शीर्ष और तल के एक छोर से दूसरे छोर तक के खाली स्थान _____ होते हैं।
(A) जस्टीफाई
(B) मार्जिन्स
(C) ट्रैपडोर
(D) फॉर्मेटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक को “कविराज” की उपाधि मिली थी ?
(A) श्रीगुप्त
(B) कुमारगुप्त – I
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली हरियाणा की प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
(A) ममता खराब
(B) दीपा मलिक
(C) गीतिका जाखड़
(D) सीमा पूनिया अंतिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. द्विआधारी स्ट्रिंग 1101 1110 0001 पर विचार करें। यह ___ के बराबर है।
(A) B9A16
(B) A2916
(C) 129B16
(D) DE116

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. 2017 में हरियाणा के किस जिले में कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (KCGMC) की स्थापना की गई?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. अरुण ने कहा “ यह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है”। अरुण उस लड़की का कौन है ?
(A) दादा
(B) ससुर
(C) पति
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. भारत में पंचायती राज प्रणाली के सभी स्तरों में महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित हैं ?
(A) ⅓
(B) ⅔
(C) ½
(D) ¼

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. तराई का प्रथम युद्ध किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1192
(B) 1194
(C) 1193
(D) 1191

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. कंदरिया महादेव मंदिर ____ में स्थित है।
(A) उदयगिरि
(B) उदयपुर
(C) श्रवणबेलगोला
(D) खजुराहो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की कौन-सी धारा ‘विकास योजना’ से संबंधित है ?
(A) धारा 243
(B) धारा 249
(C) धारा 233
(D) धारा 238

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. हिसार शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) अर्जन सिंह
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) रज़िया सुल्तान
(D) द्रोणाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. एक निश्चित कूट में LUTE को MUTE लिखा जाता है और FATE को GATE लिखा जाता है, तो उसी कूट में BLUE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) GLUE
(B) SLUE
(C) FLUE
(D) CLUE

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop