हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 September 2019 को Morning Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.
पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 22 September 2019 (Morning Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – I
Click Here To Download Official Answer Key 22 Sep 2019 (Morning Shift)
Read Also..
- Haryana SSC Clerk Question Paper 21 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
- Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
- Haryana SSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
- Haryana SSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 Morning Shift (Answer Key)
1. अभिव्यक्ति को संक्षिप्त कीजिए :
F (a, b) = ab + ab’ + a’ b
(A) a’+b
(B) a+b’
(C) a’+b’
(D) a + b
Show Answer/Hide
2. 100 और 1000 के बीच की सभी संख्याओं का योग जो 13 से विभाज्य है
(A) 37647
(B) 37746
(C) 37674
(D) 37764
Show Answer/Hide
3. ग्राम न्यायालय अधिनियम के तहत ग्राम न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 2007
(B) 2006
(C) 2005
(D) 2008
Show Answer/Hide
4. राष्ट्रीय राजधानी से कितने किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में जिला रेवाड़ी स्थित है ?
(A) 80 किलोमीटर
(B) 40 किलोमीटर
(C) 20 किलोमीटर
(D) 60 किलोमीटर
Show Answer/Hide
5. संविधान सभा के किस नेता ने संवैधानिक उपायों के अधिकारों को “भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा” माना है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. A, B से 3 साल बड़ा है और C से 3 साल छोटा है, जबकि B और D जुड़वाँ हैं, D से C की आयु कितनी अधिक है ?
(A) 6
(B) 3
(C) 2
(D) 12
Show Answer/Hide
7. समरूपता पूर्ण कीजिए :
पक्षी : मछली : : हवाई जहाज : ?
(A) नाव
(B) जहाज
(C) पनडुब्बी
(D) मगरमच्छ
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन सा दिसंबर 2021 तक अंतरिक्ष में भारत के पहले मानवी मिशन परियोजना का नाम है ?
(A) गगनयान परियोजना
(B) मंगलयान परियोजना
(C) चंद्रयान परियोजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. गाँधी शांति पुरस्कार – 2018 से किसे सम्मानित किया गया था ?
(A) विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी को ग्रामीण विकास, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के विकास के लिए
(B) अक्षय पात्र फाउण्डेशन को भारत भर में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए
(C) कुष्ठ रोग उन्मूलन में उनके योगदान के लिए जापान के योहेई ससकावा को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. एक प्रारूपिक ध्वनि संकेत की बैंडचौड़ाई होती है।
(A) 3 KHz
(B) 3 GHz
(C) 4 KHz
(D) 4 GHz
Show Answer/Hide
11. हरियाणा नगरपालिका निगम कहाँ स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) अंबाला
(C) भिवानी
(D) पानीपत
Show Answer/Hide
12. प्रतापगढ़ फार्म कहाँ स्थित है ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) फतेहाबाद
Show Answer/Hide
13. समतल 2x — y + 4z = 5 और 5x – 2.5y + 10z. = 6 किस तरह है ?
(A) y-अक्ष का प्रतिच्छेद करते हैं
(B) एक दूसरे के समानांतर है
(C) एक दूसरे के लंबवत है
(D) (0, 0, 5/4) से गुजरते हैं
Show Answer/Hide
14. श्रृंखला पूर्ण कीजिए :
2, 4, 16, 128, ?
(A) 2046
(B) 2045
(C) 2041
(D) 2048
Show Answer/Hide
15. यदि (आने वाला) कल के बाद का दिन शनिवार है, तो (बीते हुए) कल के दिन से तीन दिन पहले क्या था ?
(A) गुरुवार
(B) सोमवार रात
(C) रविवार
(D) शनिवार
Show Answer/Hide
16. स्प्रिंग में संग्रहित लोचदार स्थितिज ऊर्जा क्या है, जहाँ बल नियतांक k है ?
(A) ½ kx2
(B) ½ kx
(C) ½ mv2
(D) ½ mv
Show Answer/Hide
17. भारत का वह राज्य कौन-सा था जहाँ पर पंचायत चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार इस्तेमाल किया गया था ?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
Show Answer/Hide
18. अगर ‘<’ का मतलब ‘-’, ‘>’ का मतलब ‘+’, ‘=’ का मतलब ‘x’ और ‘$’ का मतलब ‘÷’ है, तो 27 > 81 $ 9 <6 का मान क्या है ?
(A) 36
(B) 33
(C) 6
(D) 30
Show Answer/Hide
19. समरूपता पूर्ण कीजिए :
नाटक : निर्देशक : : समाचार-पत्र : ?
(A) प्रबंधक
(B) संपादक
(C) मालिक
(D) स्तंभ लेखक
Show Answer/Hide
20. फेल्गु टैंक, एक पर्यटन स्थल कहां पर स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) कैथल
(D) भिवानी
Show Answer/Hide
90 question h but yha too only 20 question h
Click the Red Circle…
Pure kye kab aaegi