Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)

61. रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस भार वर्ग में रजत पदक जीता ?
(A) पुरुषों के 65 किग्रा फ्री स्टाइल
(B) पुरुषों के 74 किग्रा फ्री स्टाइल
(C) पुरुषों के 57 किग्रा फ्री स्टाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. एक हजार बाइट (सटीक 1024) के लगभग एक इकाई कहलाती है।
(A) गीगाबाइट
(B) किलोबाइट
(C) टेराबाइट
(D) मेगाबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. 3 – 3 + 3 – 3 ….. 101 बार =
(A) 0
(B) -3
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. नीति आयोग द्वारा जारी एमडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में हरियाणा का प्राप्त स्कोर क्या है ?
(A) 57
(B) 47
(C) 67
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सूअरों के काटने से पूर्व एनेस्थिसिया के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) हैलोवेन
(B) डिस्फलोरेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. _____ वर्ल्ड वाइड वेब पर हाइपरमीडिया का प्रकाशन करने के लिए एक भाषा है।
(A) C++
(B) Hypermedia
(C) C
(D) HTML

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. हरियाणा सशस्त्र पुलिस में ____ बटालियन होती है।
(A) 1
(B) 5
(C) 4
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 30 मीटर चलता है, फिर अपने दाएं मुड़ते हुए 30 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 20 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। वह अपने आरंभिक बिंदु से कितना दूर है?
(A) 80 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 50 मीटर
(D) 20 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. वर्ष 1955 में एस.आर. राव ने किस हड़प्पा स्थल की खुदाई शुरू की थी?
(A) धोलावीरा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. एक सुबह सूर्योदय के बाद, सुरेश एक खंभे की ओर मुख करके खड़ा है। खंभे की छाया उसके बिल्कुल दाएँ पड़ती है। वह किस दिशा में मुख करके खड़ा है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) आँकड़े अपर्याप्त है
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. हरियाणा पुलिस की भूमिका और कार्य
(A) जन व्यवस्था को परिरक्षित रखना
(B) जीवन और सम्पत्ति की रक्षा
(C) अपराध को रोकना और पता लगाना
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा त्यौहार नवसंवत्सर उत्सव के 6 दिनों के बाद मनाया जाता है और बासोडा त्यौहार कहलाता है?
(A) तीज
(B) सलोनी
(C) सिलीसेट
(D) भडलिया नवमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. किले में 2000 सैनिकों के लिए 20 दिनों का पर्याप्त भोजन उपलब्ध है, लेकिन कुछ सैनिकों का स्थानांतरण करके दूसरे किले पर भेज दिया जाता है और खाना 25 दिनों तक चलता है। कितने सैनिकों का स्थानांतरण किया गया था?
(A) 400
(B) 525
(C) 500
(D) 450

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. 16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बायीं ओर दो स्थान खिसकाया जाता है, उसका स्थान बाएं छोर से 7 वाँ हो जाता है । पंक्ति के दाएं छोर से उसका पहले का स्थान क्या था?
(A) 9वाँ
(B) 7वाँ
(C) 10वाँ
(D) 8वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. केंद्र सरकार की मंत्रीपरिषद केवल _____ के बाद अस्तित्व में आती है।
(A) विभागों का आबंटन
(B) संसद का विश्वास जीतना
(C) प्रधानमंत्री ने कार्यालय की शपथ ली है
(D) सभी मंत्रियों ने कार्यालय की शपथ ली है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. वह विकल्प चुनिए जो दिए गए संयोजन के दर्पण प्रतिबिंब से निकटता से मिलता है।
TARAIN1014A
Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. मस्का डोमेस्टिका किस वर्ग से संबंधित है।
(A) स्तनपायी
(B) इनसेक्टा
(C) एकबीजपत्री
(D) द्विबीजपत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. वर्तमान में हरियाणा में कितने जिले है ?
(A) 22
(B) 20
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से कोई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ____ एक विशिष्ट क्षेत्र में चार या अधिक लोगों में एकत्र होने पर रोक लगाता है।
(A) भारतीय दंड संहिता की धारा 144
(B) नागरिक दंड संहिता की धारा 144
(C) आपराधिक दंड संहिता की धारा 144
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित में से किसे थैली-कवक कहते हैं ?
(A) बैसिडियोमाइसीट्स
(B) ड्यूटेरोमाइसीट्स
(C) एस्कोमाइसीट्स
(D) फाइकोमाइसीट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!