21. नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
शेर : माँद : : खरगोश : __?__
(A) छंद
(B) गड्ढा
(C) बिल
(D) खाई
Show Answer/Hide
22. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, “वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।” सुरेश का उस आदमी से क्या संबंध है
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) पौत्र
Show Answer/Hide
23. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना हो और ‘÷’ का अर्थ जोड़ना हो और ‘-’ का अर्थ गुणा करना हो और ‘×’ का अर्थ भाग देना हो तो निम्नलिखित समीकरणों में से कौन सा सही है?
(A) 56 + 12 × 34 – 12 = 102
(B) 8 ÷ 44 – 5 + 25 = 203
(C) 112 × 44 – 12 + 10 = 46
(D) 9 ÷ 64 – 2 × 6 = 54
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को दिए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह ग्रुपसे संबंधित नहीं है
(A) 55×5
(B) 15×15
(C) 5×45
(D) 25×9
Show Answer/Hide
25. सिद्धार्थ और मुरली एक ही बिंदु से जॉगिंग के लिए निकले। सिद्धार्थ पूर्व की ओर 4 किलोमीटर चला। मुरली पश्चिम की ओर 3 किलोमीटर गया। सिद्धार्थ बाई ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चला और मुरली दाई ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चला। अब सिद्धार्थ और मुरली के बीच कितनी दूरी है?
(A) 14 किमी.
(B) 6 किमी.
(C) 8 किमी.
(D) 7 किमी.
Show Answer/Hide
26. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
44, 56, 69, 83, _?_, 114
(A) 90
(B) 98
(C) 100
(D) 110
Show Answer/Hide
27. यदि ‘UNIVERSITY’ को एक कूट भाषा में 1273948756 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में ‘TRUSTY’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 542856
(B) 531856
(C) 541856
(D) 541956
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वक्तव्यों के निष्कर्ष I, II, I और IV दिए गए है सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी सभीवक्त की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए। गए वक्तव्यों से निकलता है।
वक्तव्य :
1. सभी धातुएँ चांदी हैं।
2. ‘सभी चाँदी हीरे हैं।
3. कुछ हीरे सौना है।
4. कुछ सोना संगमरमर हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ सोना धातुएँ हैं।
II. सभी धातुएँ हीरे हैं।
III. कुछ चाँदी संगमरमर हैं।
IV. कुछ सोना चांदी हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) केवल निष्कर्ष | निकलता है।
(D) केवल निष्कर्ष IV निकलता है।
Show Answer/Hide
29. लड़कियों की एक पंक्ति में कमला बायीं ओर से 9वीं है और वीना दायीं ओर से 16वीं। यदि दे अपने स्थानों की अदला-बदली कर ले, तो कमला बायीं और से 25वीं हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियों है?
(A) 34
(B) 36
(C) 40
(D) 41
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 11
(B) 25
(C) 10
(D) 27
Show Answer/Hide
31. नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
पढ़ना : ज्ञान : : कार्य : __?__
(A) प्रयोग
(B) नौकरी
(C) अनुभव
(D) नियुक्ति
Show Answer/Hide
32. एक आदमी अपनी पुत्री का विवाह अपनी चाची के पुत्र के साथ करता है। उसका दामाद पहले उस व्यक्ति को कैसे दुलाता/पुकारता था?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) फुफेरा भाई
(D) चाची
Show Answer/Hide
33. यदि ‘-’ जोड़ने का चिन्ह हो ‘+’ गुणा का ‘÷’ घटाने का और ‘×’ विभाजन का, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण गलत है? .
(A) 5 – 2 + 12 × 6 ÷ 2 = 27
(B) 5 + 2 – 12 ÷ 6 × 2 =13
(C) 5 + 2 – 12 × 6 ÷ 2 = 10
(D) 5 ÷ 2 + 12 × 6 – 2 = 3
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूढ़िये जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप) से संबंधित नहीं है
(A) 24 – 47
(B) 38 – 61
(C) 74 – 98
(D) 54 – 77
Show Answer/Hide
35. मैं अपने घर से उत्तर की ओर 5 किलोमीटर चला। मैं दायीं ओर मुड़ा और 3 किलोमीटर चला। फिर मैं दक्षिण की ओर 1 किलोमीटर गया! मैं अपने घर से कितना दूर हूँ?
(A) 7 किमी.
(B) 6 किमी.
(C) 4 किमी.
(D) 5 किमी.
Show Answer/Hide
36. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
5255, 5306, __?__, 5408, 5459
(A) 5057
(B) 5357
(C) 2257
(D) 5157
Show Answer/Hide
37. किसी कूट भाषा में यदि श्वेत का अर्थ काला है, काला का अर्थ पीला है, पीला का अर्थ नीला है, नीला का अर्थ लाल है और लाल का अर्थ हरा है, तो उस भाषा में रुघिर का रंग क्या है ।
(A) पीला
(B) नीला
(C) लाल
(D) हरा
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है।
वक्तव्य :
(1) सभी आदमी रोजगार में है।
(2) कोई भी कर्मचारी व्यवसायी नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कोई भी आदमी बेरोजगार नहीं है।
II. कोई भी आदमी व्यवसायी नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II निकलता है।
(D) निष्कर्ष I और II दोनों ही निकलते हैं।
Show Answer/Hide
39. A, P, R, X, S तथा Z एक पंक्ति में बैठे हैं। तथा 7 मध्य में बैठे हैं। और A तथा P सिरों पर हैं। R, A के पायीं ओर बैठा है। तब P के दायी। कौन बैठा है?
(A) A
(B) X
(C) S
(D) Z
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?
(A) 343
(B) 512
(C) 729
(D) 1000
Show Answer/Hide