Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 Answer Key

Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

August 7, 2021

41. हरियाणा की किस बेटी ने एमएम की बोट बनाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(A) अंकिता देसाई
(B) कविता सर्मा
(C) उर्जित गोपीनाथ
(D) साक्षी गर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (*)

42. हरियाणा. पुलिस के कितने जंवानों को जनवरी 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है ?
(A) 5
(B) 2
(C) 7
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (*)

43. हरियाणा में इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन पोर्टल किस विभाग के द्वारा आरम्भ किया गया है?
(A) वित्त विभाग
(B) केंद्रीय मानसिक विभाग
(C) नीति आयोग
(D) स्वास्थ्य विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (*)

44. सन 2021 में हरियाणा में किसानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कितने घंटे की वृद्धि की गई है?
(B) 2 घंटे
(D) 5 घंटे
(A) 3 घंटे
(C) 4 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (*)

45. सन् 2019 में हरियाणा की ‘महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा’ ने किस जिले में ‘वन स्टॉप सैंटर सखी’ का उद्घाटन किया?
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) अम्बाला
(D) पानीपत

Show Answer/Hide

Answer – (*)

46. गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल ने किस जिले में झंडा फहराया था?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) अम्बला
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (*)

47. हरियाणा का कौन सा खिलाडी भारत का 229 वां एकदिवसीय खिलाड़ी बना है?
(A) अमन मलिक
(B) कुलदीप चाहर
(C) यजुवेंद्र चहल
(D) नवदीप सैनी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

48. किस हरियाणवी खिलाड़ी को ‘FICCI’ ने ‘स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार प्रदान किया है?
(A) सविता पूनिया
(B) दीप्ति रानी
(C) कमलेश कुमारी
(D) रानी रामपाल

Show Answer/Hide

Answer – (*)

49. हरियाणा ने अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?
(A) जन जगरण योजना
(B) ई-रवाना योजना
(C) ई-निगरानी योजना
(D) खोजबीन योजना

Show Answer/Hide

Answer – (*)

50. 68 वीं आल इंडिया पुलिस रेसलिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के किस शहर में किया गया?
(A) सूरजकुंड
(B) पलवल
(C) घरौंडा
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (*)

51. निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सदस्य नहीं है?
(A) थायमिन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) फोलिक एसिड
(D) एस्कॉर्बिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (*)

52. किन रक्त वाहिकाओं का व्यास सबसे छोटा होता है?
(A) केशिकाएं
(B) धमनी
(C) शिरिकाएँ
(D) वाहिका

Show Answer/Hide

Answer – (*)

53. निम्नलिखित में से कौन सा वायु जनित रोग है?
(A) खसरा
(B) टाइफाइड
(C) गुलाबी आख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

54. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन स्टेरॉयड है।
(A) एस्ट्रोजन
(B) ग्लूकागन
(C) इंसुलिन
(D) ऑक्सीटोसिन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

55. एक इलेक्ट्रॉन का ऋणात्मक आवेश होता है
(A) 16 × 10-19 सी
(B) 1.60 × 10-19 सी
(C) 26 × 10-19 सी
(D) 1.8 × 10-19 सी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

56. कितने इलेक्ट्रॉन मिलकर एक कोलम्ब बनाते हैं?
(A) 6.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन
(B) 3.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन
(C) 2.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन
(D) 4.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

57. एक ओम बराबर होता है:
(A) 1 वोल्ट /1एम्पीयर
(B) 1 वोल्ट /1कोलम्ब
(C) 1 वोल्ट × 1एम्पीयर
(D) 1 वोल्ट × 1कोलम्ब

Show Answer/Hide

Answer – (*)

58. रासायनिक यौगिक RDX का उपयोग किस रूप में किया जाता है?
(A) एक रचना के रूप में
(B) एक रिएक्टर के रूप में
(C) एक विस्फोटक के रूप में
(D) एक परमाणु हथियार के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (*)

59. जैव-रासायनिक यौगिकों का उपयोग किस रूप में किया जाता है…
(A) त्वचा उपचार
(B) खाद्य संरक्षक
(C) खाना पकाने के तेल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

60. कठोरता के निर्धारण में निम्नलिखित में से किस संकेतक का उपयोग किया जाता है?
(A) ईबीटी
(B) फेनोल्फोलिन
(C) मिथाइल औरेंज
(D) थाइनोल ब्लूज

Show Answer/Hide

Answer – (*)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop