21. जाफराबादी भैंस पाई जाती है
(1) गुजरात में
(2) उत्तर प्रदेश में
(3) मध्य प्रदेश में
(4) हरियाणा में
Show Answer/Hide
22. गहन पशुधन विकास परियोजना (Inte nsive Cattle Development Project) किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ हुई?
(1) III
(2) II
(3) IV
(4) V
Show Answer/Hide
23. पशुप्लेग (रिंडरपेस्ट) का कारण है
(1) जीवाणु
(2) प्रोटोजोआ
(3) विषाणु
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. गाय का जीवनकाल सामान्यतः कितने वर्षों का होता है?
(1) 10-15
(2) 30-40
(3) 20-25
(4) 40-50
Show Answer/Hide
25. मूगा रेशम का उत्पादन मुख्यतः होता है।
(1) असम
(2) बंगाल
(3) कर्नाटक
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. पोलियो की दवा (Vaccine) का आविष्कारक था
(1) जोनास साल्क
(2) एल्ब ई. सेबिन
(3) सल्मान वाक्समा
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. खाने वाला नमक है
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) सोडियम कार्बोनेट
(3) पोटैशियम कार्बोनेट
(4) पोटैशियम क्लोराइड
Show Answer/Hide
28. निम्न कॉलमों को सुमेलित कीजिए
. I II
A. ऐसीटिक एसिड (i) दूध
B. टैनिक एसिड (ii) प्रोटीन
C. एमिनो एसिड (iii) चाय
D. लैक्टिक एसिड (iv) सिरका
कूट :
. A B C D
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (i) (iv) (iii)
(3) (iv) (iii) (ii) (i)
(4) (iv) (ii) (iii) (i)
Show Answer/Hide
29. संहति और ऊर्जा के बीच किसने संबंध स्थापित किया था?
(1) प्लांक
(2) आइंस्टीन
(3) डाल्टन
(4) रदरफोर्ड
Show Answer/Hide
30. ‘मिसाइल मैन ऑफ इण्डिया’ किसे कहा जाता है?
(1) अर्जुन सिंह
(2) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(3) डॉ. सीवी रमन
(4) एच.जे. भाभा
Show Answer/Hide
31. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(1) डॉ. राजा मिश्रा
(2) डॉ. एम.जी.के. मेनन
(3) डॉ. एच.जे. भाभा
(4) डॉ. सतीश धवन
Show Answer/Hide
32. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?
(1) नई दिल्ली
(2) मुम्बई
(3) कोलकाता
(4) पुणे
Show Answer/Hide
33. किस रोग की रोकथाम के लिए बीसीजी का टीका लेना चाहिए?
(1) एड्स
(2) पोलियो
(3) कैंसर
(4) तपेदिक (यक्ष)
Show Answer/Hide
34. हँसाने वाली गैस (Laughing Gas) है
(1) कार्बन डाईऑक्साइड
(2) नाइट्रस ऑक्साइड
(3) सल्फर डाइऑक्साइड
(4) कार्बन मोनोक्साइड
Show Answer/Hide
35. सार्वत्रिक दाता रक्त समूह है
(1) A
(2) AB
(3) O
(4) B
Show Answer/Hide
36. पनडुब्बी के अन्दर से समुद्र की सतह या भूमि के दृश्य देखने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
(1) पेरिसकोप
(2) सेक्सटैण्ट
(3) स्टियरोस्कोप
(4) टेलीस्कोप
Show Answer/Hide
निर्देश (37 – 39) : श्री और श्रीमती वर्मा के दो बच्चे आशा और शशी हैं। शशी की शादी राधा से हुई है जो श्रीमती महाजन की बेटी है। सुरेश, जो श्रीमती महाजन का बेटा है रीता से शादी करता हैं सोनू और रॉकी, सुरेश और रीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशी और राधा की बेटियाँ हैं।
37. सोनू का कुलनाम क्या है?
(1) महाजन
(2) वर्मा
(3) शशी
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. सुधा के साथ सुरेश का क्या संबंध है?
(1) भाई
(2) चाचा
(3) मामा
(4) भतीजा
Show Answer/Hide
39. सुधा का आशा से क्या संबंध है?
(1) बहन
(2) भतीजी
(3) चाची/मामी
(4) बेटी
Show Answer/Hide
40. किसी निश्चित कोड में ‘FAVOUR’ को ‘EBUPTS’ के रूप में लिखा जाता है, उसी कोड में ‘DAGGER’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) EBHHFS
(2) CBFHDS
(3) CBFFDS
(4) EBFHDS
Show Answer/Hide