Haryana Male Police Constable Exam 31 Oct 2021 Paper I Answer Key

Haryana Police Constable Exam 31 Oct 2021 Morning Shift Paper I (Answer key)

October 31, 2021

21. ______ सीपीयू और मेमोरी के बीच आंकड़ा स्थानांतरण हेतु एक पथ उपलब्ध कराता है।
(A) कंट्रोल बस
(B) एड्रेस बस
(C) डाटा बस

(C) उपरोक्त में से कोई भी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. निपा विषाणु मनुष्यों में _____  द्वारा फैलता है।
(A) गाय
(B) सूअर

(C) गधे
(D) कुत्ते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. वायुमंडलीय गैस में प्रमुख संघटक है
(A) मीथेन
(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. प्रश्न चिह के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
1, 5, 17, 53, 161,?
(A) 482
(B) 479

(C) 485
(D) 481

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. मेढक में RBC होते हैं
(A) केन्द्रक
(B) समूलोच्छेदक

(C) ट्राइफिड
(D) बाइफिड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. पंकज आडवाणी ने अपना _______ विश्व खिताब IBSF 6-रेड स्नूकर विश्व कप को जीतकर हासिल किया।
(A) 23rd
(B) 21st

(C) 24th
(D) 22nd

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. दोहरा निषेचन किन पौधों का नियम है ?
(A) टेरिडोफाइदस
(B) ब्रायोफाइट्स

(C) एंजियोस्पर्मस
(D) कवक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. शब्द BRAKES में कितने अक्षरों की स्थिति उन्हें वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने पर अपरिवर्तित रहेगी?
(A) दो
(B) कोई नहीं

(C) तीन
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. XeF6 की संरचना है
(A) विकृत अष्टकोणीय
(B) वर्ग द्विपिरामिडीय

(C) विकृत वर्ग समतल
(D) वर्ग समतल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. 5 क्रमिक संख्याओं का औसत n है। यदि अगली दो संख्याओं को जोड़ दिया जाए, तो 7 संख्याओं का औसत
(A) समान रहेगा
(B) 2 बढ़ जाएगा

(C) 1.4 बढ़ जाएगा
(D) 1 बढ़ जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. ______ को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है, ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।
(A) डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डायनमिक रेण्डम ऐक्सेस मेमरी (DDR-SDRAM)
(B) डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (DRAM)

(C) सिंक्रोनस डायनमिक रेण्डम ऐक्सेस मेमरी (SDRAM)
(D) स्टैटिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SRAM)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) एकमात्र “वैधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो राष्ट्रों के बीच व्यापार के नियमों का संचालन करती है।
II. अफगानिस्तान 164वें सदस्य के रूप में 293 को विश्व व्यापार संगठन में शामिल हुआ।
नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें।
(A) कथन I और II दोनों सही हैं
(B) कथन II सही है
(C) कथन I सही है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. डिजिटल सिग्नेचर ______ क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होते हैं।
(A) साझा-की
(B) निजी-की

(C) आंतरिक-की
(D) सार्वजनिक-की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. प्रति ______ वर्ष में एक बार रिज़र्व बैंक के साथ परामर्श से भारत सरकार स्फीति लक्ष्य निश्चित करती है।
(A) 3
(B) 5

(C) 1
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदाहारी है ?
(A) मधुमक्खी
(B) केचुआ
(C) एस्केरिस

(D) तिलचट्टा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. A, B से तीन गुना अच्छा काम करने वाला है और इसलिए, A को एक काम पूरा करने में B से 60 दिन कम समय लगता है, वे एक साथ काम करते हुए इसे कितने समय (दिनों) में पूरा कर सकते हैं?
(A) 23 दिन
(B) 22 दिन

(C) 23 ¼ दिन
(D) 22 ½ दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. भारतीय संविधान के संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रशासनिक विषय उल्लिखित नहीं है ?
(A) बैंकिंग
(B) रक्षा
(C) विदेश मामले

(D) पुलिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. सरकार (भारत) का वर्ष 1951-52 में सकल घरेलू का कितना प्रतिशत व्यय शिक्षा पर था?
(A) 0.64%
(B) 2.18%
(C) 4.20%
(D) उपरोक्त में से कई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. पादपों की उत्पादकता और वितरण भारी रूप से पर _____ निर्भर है।
(A) जल
(B) तापमान

(C) मृदा
(D) प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. क्रोध : रोष : : नमी : ?
(A) दु:खी
(B) जलना

(C) शुष्क
(D) बौछार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop