Governor of Bengal

बंगाल के गवर्नर (Governor of Bengal)

प्लासी के युद्ध के समय बंगाल में अंग्रेज प्रमुख डेक था। प्लासी के युद्ध में क्लाइव ने अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया। इसी कारण प्लासी की विजय के बाद ईस्ट इंडिया कम्पनी ने लार्ड क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बना दिया।

Click Here भारत के गवर्नर जनरल (Governor General of India)
Click Here बंगाल के गवर्नर जनरल (Governor General of Bengal)
Click Here भारत के वायसराय (The Viceroy of India)

बंगाल के गवर्नर (Governor of Bengal)

लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव (Lord Robert Clive)

कार्यकाल – 1757 – 60 व 1765-67
महत्वपूर्ण कार्य – 

  • प्लासी की विजय के बाद क्लाइव को बंगाल का प्रथम गवर्नर बनाया गया। 
  • बक्सर की विजय के बाद इसे पुनः गवर्नर बनाकर बंगाल भेजा गया। 
  • राजस्व सुधारो को व्यवस्थित करने के लिए परीक्षण व अशुद्धि (Trial & Error) के नियम को अपनाया गया। 

प्रमुख घटनाएं 

  1. दीवानी की प्राप्ति, 
  2. व्यापार समिति, 
  3. श्वेत विद्रोह (सैनिको को उपहार न दोहरा भत्ता बंद), 
  4. द्वैध शासन, 
  5. बर्क ने क्लाइव को ‘बड़ी-बड़ी नीवें रखने वाला’ कहा जबकि प्रसिद्ध अंग्रेज इतिहासकार ‘पीवल स्पीयर’ ने उसे “भविष्य का अग्रदूत” कहा।
  6. क्लाइव ने इंग्लैण्ड में जाकर आत्महत्या कर ली। 

जॉन जेफानियाह होलवेल (John Zephaniah Holwell) 

कार्यकाल – 1760
महत्वपूर्ण कार्य – 

  • यह क्लाइव के बाद बंगाल का स्थानापन्न गवर्नर बना। 
  • इसी ने ब्लैक होल की घटना का वर्णन किया था। 

हेनरी वैंसिटार्ट (Henry Vansittart)

कार्यकाल – 1760 – 65
महत्वपूर्ण कार्य – 

  • बक्सर के युद्ध के समय वेन्सिटार्ट ही बंगाल का गवर्नर था। 

हैरी वेरेलस्ट (Harry Verelst)

कार्यकाल – 1767 – 69
महत्वपूर्ण कार्य – 

  • द्वैध शासन के समय ये बंगाल के गवर्नर थे। 

जॉन कर्टियर (John Cartier)

कार्यकाल – 1769 – 72
महत्वपूर्ण कार्य – 

  • इनके समय में भी बंगाल में द्वैध शासन जारी रहा। 
  • 1770 में बंगाल में आधुनिक भारत का प्रथम अकाल पड़ा। 

वारेन हेस्टिग्स (Warren Hastings)

कार्यकाल – 1772 – 85
महत्वपूर्ण कार्य – 

  • यह बंगाल का अन्तिम गवर्नर था। 
  • इसने बंगाल में द्वैध शासन को समाप्त कर दिया। 
  • रेग्युलेटिंग एक्ट के अंतर्गत वारेन हेस्टिंग्स को बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया।

Click Here To Read – बंगाल के गवर्नर जनरल (Governor General of Bengal)

Read Also :

 

2 Comments

  1. I have searched everywhere
    Governor of bengal
    But i can’t find
    Here i find all the governors of bengal
    Thanks a lot

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!