CTET July 2019 - Paper - II (Social Studies/Social Science) Answer Key | TheExamPillar
CTET July 2019 Answer Key

CTET July 2019 – Paper – II (Social Studies/Social Science) Official Answer Key

71. रंग-भेद की प्रथा पर दिए गए A और B कथन पर विचार कीजिए:
A. यह प्रथा जातियों के बीच भेद-भाव करती है, परन्तु सभी को मत देने की अनुमति प्रदान करती है।
B. यह प्रथा जातियों को एक-दूसरे से मिलने से रोकती है, परन्तु सभी को समान रूप से सार्वजनिक सुविधाएँ प्रदान करती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A और B दोनों सही हैं।
(2) A और B दोनों गलत हैं।
(3) केवल A सही है।
(4) केवल B सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. निम्नलिखित में से कौन ग्राम पंचायत में चुनकर आते हैं और कार्य संभालते हैं ?
A. सरपंच
B. वार्ड के सदस्य
C. सचिव
D. ग्राम सभा सदस्य
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) A, B और C
(2) B, C और D
(3) A और B
(4) A और C

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. निम्नलिखित कार्यों में से पटवारी / लेखपाल का उत्तरदायित्व कौन सा है ?
(1) शिकायतों की जाँच-पड़ताल के द्वारा भूमि संबंधी विवादों को रोकना ।
(2) भूमि मापन और आलेखों को सुरक्षित रखना ।
(3) सामूहिक सम्पत्ति का निर्माण और रख-रखाव ।
(4) भूमि विकास के लिए रोजगार योजनाओं को लागू करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. निम्नलिखित कथनों में कौन सा कथन स्थानीय शहरी प्रशासन के कार्य के संदर्भ में सही है ?
(1) शासन के मामलों के हल के लिए वार्ड पार्षदों की समितियाँ बनती हैं।
(2) वार्ड पारिषदों का सरपंच मुखिया होता है ।
(3) नगर निगम का आयुक्त वर्ष का बजट बनाता है और निर्णय लेता है।
(4) वार्ड के पार्षदों द्वारा आयुक्त चुना जाता है। और उसे रिपोर्ट करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. A और B सूची पर विचार कीजिए :
सूची – A विभिन्न प्रकार के ग्रामीण रोजगार हैं।
सूची – B विभिन्न प्रकार के ऋण हैं।

सूची -A  सूची – B
a. कृषीय श्रमिक  i. स्वास्थ्य और बेमौसम उपभोग
b. बड़ा किसान  ii. उर्वरक, कीटनाशी, बीज
c. मध्यम किसान  iii. कृषि संसाधन संयंत्र के लिए सरकारी ऋण

 सूची – A की मद का सूची – B की मद से मिलान (ऋणों के सर्वाचित कारण के आधार पर) कीजिए।
.    a b c d
(1) i, iii, ii
(2) iii, i, ii
(3) i, ii, iii
(4) ii, i, iii

Show Answer/Hide

Answer – (1)

76. दादन व्यवस्था (Putting out system) के अन्तर्गत बुनकर और सौदागर के बीच निम्नलिखित में से व्यापार का कौन सा रूप है ? सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) सौदागर द्वारा सूत की आपूर्ति बुनकर के लिए की जाती है और तैयार कपड़ा बुनकर से कम कीमत पर वापस खरीदा जाता है।
(2) बुनकर सूत खुले बाजार से खरीदते हैं और कपड़ा कम कीमत पर सौदागर को बेचते हैं।
(3) सौदागर से न्यूनतम बोली पर सूत खरीदा जाता है और कपड़ा ऊँची बोली पर बेचा जाता है।
(4) सौदागर द्वारा सूत बुनकर को बेचा जाता है, और बुनकर अपनी खपत के लिए कपड़ा बनाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

77. A से E तक के कथनों पर विचार कीजिए, जिसमें टमाटर का केच्चप उपभोक्ता तक पहुँचाती बाजार की श्रृंखला को आगे-पीछे करके लिखा गया है।
A. सोना पड़ोसी दूकान से टमाटर का केच्चप ओर्डर करता है।
B. किसान टमाटर का बीज स्थानीय व्यापारी से खरीदता है ।
C. थोक विक्रेता व्यापारी सब्जी मंडी में टमाटरों के लिए बोली लगाता है ।
D. एक छोटे शहर की खाद्य संस्करण आधारित इकाई टमाटरों को खरीदती है।
E. विपणन करने वाली कंपनी भंडारों को केचप की आपूर्ति करती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए जो बाज़ार की श्रृंखला का सही क्रम में प्रतिनिधित्व करता है।
(1) C, B, D, E, A
(2) A, B, D, C, E
(3) B, C, D, E, A
(4) B, D, E, C, A

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. कोई व्यक्ति जिला जज के न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले से असंतुष्ट हुआ है तो अपील प्रणाली के अनुसार वह निम्नलिखित न्यायालयों में से किसमें अपील कर सकता है ?
(1) उच्च न्यायालय
(2) जाँच न्यायालय
(3) सत्र न्यायालय
(4) उच्चतम न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. भारतीय संसद पर दिए गए A और B कथनों पर विचार कीजिए :
A. कोई भी राजनीतिक दल जिसके पास लोकसभा में कितने भी संसदीय सदस्य हों, वह सरकार बना सकती है।
B. लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति संसद के अंग हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A और B दोनों सही हैं।
(2) A और B दोनों गलत हैं।
(3) केवल A सही है।
(4) केवल B सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

80. नीचे दिए गए कथन का पठन कीजिए :
“सत्ता के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए भारतीय राज्य कई ‘नियंत्रण और संतुलन’ रखता है।”
ऊपर दिए गए कथन में ‘भारतीय राज्य’ के अर्थ को प्रदर्शित करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) कोई भी राज्य सरकार
(2) भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
(3) भारतीय केन्द्रीय सरकार
(4) भारतीय अधिकारी तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

81. इतिहास का अध्यापन निम्नलिखित में से किस पर केंद्रीभूत होना चाहिए ?
A. बहु प्रदर्शनों की संकल्पना और ऐतिहासिक विविधता के भाव का निर्माण ।
B. विद्यार्थियों को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में रहने की परिकल्पना के लिए प्रोत्साहित करना और अनुभवों के साथ जोड़ना ।
(1) A और B दोनों
(2) A और B में से कोई नहीं
(3) केवल A
(4) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. निम्नलिखित कथनों में से दो कथन गलत हैं। इन्हें पहचानें।
A. वैज्ञानिक जाँच के प्राकृतिक और भौतिक आधार को सामाजिक विज्ञान में भी प्रयुक्त किया जा सकता है।
B. सामाजिक विज्ञान के अध्यापन में केवल, मूल्य आधारित शिक्षा का उत्तरदायित्व है।
C. सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयों को पढ़ाने के तरीके समान हैं ।
D. सामाजिक विज्ञान का अध्यापन सूचना देने की अपेक्षा जटिलताओं से जूझना है।
(1) B और D
(2) C और D
(3) A और C
(4) B और C

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. एक सामाजिक विज्ञान अध्यापक/अध्यापिका का निम्न में से कौन सा लक्ष्य होना चाहिए ?
(1) पाठ्यचर्या को पूरा करना
(2) परीक्षा उत्तीर्ण कराना
(3) कंठस्थ कराना
(4) सापेक्ष महत्त्व का निर्माण कराना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

84. सामाजिक और राजनीतिक जीवन की पाठ्य पुस्तकों को विकसित करते समय निम्नलिखित उपागमों में से किसे उपयुक्त समझा गया है?
A. प्रत्यक्ष उदाहरण तथा अनुभवों से सीखना
B. तथ्यों और आँकड़ों का स्मरण आधारित सीखना
(1) A और B दोनों
(2) A और B में से कोई नहीं
(3) केवल A
(4) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सामाजिक विज्ञान के बारे में सही है?
A. जानकारी का स्मरण करने से अवधारणात्मक विकास होता है।
B. ‘तथ्य’ का स्तर सदैव निश्चित होता है।
(1) A और B दोनों
(2) A और B में से कोई नहीं
(3) केवल A
(4) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. वन्य-जीवन संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने के लिए सर्वोत्तम अभ्यास कौन सा है?
(1) विद्यालय में वन्य-जीवन सप्ताह को मनाना।
(2) पशु आधारित उत्पादों को न खरीदने की प्रतिज्ञा लेना ।
(3) संदर्भित नीतियों और कानूनों के बारे में पठन करना ।
(4) वन्य-जीवन संरक्षण पर नाटक तैयार करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

87. खुली-किताब मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(1) विद्यार्थियों को अतिरिक्त पुस्तकों को पढ़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी ।
(2) विद्यार्थी उत्तर ठीक पाठ्यपुस्तकों के अनुसार कर सकते हैं। विद्यार्थियों पर सभी तथ्यों और विवरण को कंठस्थ करने का भार अनुभव नहीं होगा।
(4) अध्यापकों को नये प्रश्न बनाने का दबाव नहीं रहेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. क्षेत्रीय संस्कृतियों का निर्माण’ विषय के शिक्षण के पश्चात, समापन स्वरूप कौन-कौन से कार्य सर्वाधिक उचित रहेंगे?
A. छोटे समूह की परियोजनाएँ
B. विशेषज्ञ द्वारा नृत्य प्रस्तुति
C. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
D. समुच्चित चित्र (कोलाज) बनाना
(1) A, C, D
(2) B, C, D
(3) A, B, C
(4) A, B, D

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. कल्पना कीजिये आपको एक साम्राज्य वंशागत में मिला है। आप अपने साम्राज्य को किस प्रकार स्थायी और संपन्न बना सकेंगे ?
ऊपर दिए गए प्रश्न के संदर्भ में, एक अध्यापक के रूप में आप विद्यार्थियों को जाँचते वक्त किस कुशलता पर बल देंगे ?
(1) परिस्थितियों का अनुमान एवं निष्कर्ष
(2) तर्क करने की क्षमता
(3) अनुभवों की तुलना
(4) विश्लेषण करने की क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. ‘आदिवासी’ विषयक परिचय कराने के लिए सर्वोत्तम सम्मानजनक नीति होगी :
(1) जनजातीय गानों और नृत्यों को पर्दे पर दिखाना।
(2) उनके आदिम और देहाती भूतकाल पर चर्चा करना ।
(3) उन्हें सम्पन्न और शक्तिशाली वनवासी के रूप में चित्रित करना ।
(4) उनकी रंगीन वेशभूषा को प्रदर्शित करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read This Section : –

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!