CTET July 2019 - Paper - II (Social Studies/Social Science) Answer Key | TheExamPillar
CTET July 2019 Answer Key

CTET July 2019 – Paper – II (Social Studies/Social Science) Official Answer Key

51. विशिष्टाद्वैत का सिद्धान्त ग्यारहवीं शताब्दी में प्रस्तावित किया गया :
(1) एकनाथ द्वारा
(2) सखुबाई द्वारा
(2) रामानुज द्वारा
(4) बासवन्ना द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. भारत में 1772 में स्थापित की गई दीवानी अदालत के संबंध में (A) और (B) कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) यह एक फ़ौजदारी अदालत थी।
(B) यह यूरोपीयन जिलाधीशों की अध्यक्षता में चलता था।
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं।
(2) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(3) (A) सही है, (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, (B) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

53. गैरीसन नगर से अभिप्राय है।
(1) वह स्थान जहाँ विभिन्न उत्पादन केन्द्रों के माल को बेचा जाता है।
(2) एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक पत्तन नगर
(3) नगर से लगी हुई भूमि जो इसे माल की आपूर्ति करती है।
(4) किलेबंद बसाव जहाँ सैनिक रहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

54. अभिकथन (A) :
जब लंदन में अपराह्न के 2:00 बजे हैं, तो भारत में 7:30 अपराह्न का समय होगा।

कारण (R) :
भारत ग्रीनविच के पूर्व में 82° 30′ पू. में स्थित है ।

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. समय क्षेत्र पर दिए गए A, B और C कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए।
A. कुछ देशों का देशांतरीय विस्तार अधिक होता है जिसके कारण वहाँ एक से अधिक मानक समय अपनाये गये हैं।
B. पृथ्वी को एक-एक घंटे वाले 24 समय क्षेत्रों में बाँटा गया ।
C. प्रत्येक समय क्षेत्र 15° देशान्तर तक के क्षेत्र को घेरता है।
(1) B और C सही हैं और A गलत है।
(2) A, B, C सभी सही हैं।
(3) A और B सही हैं और C गलत है।
(4) A और C सही हैं और B गलत है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

56. पृथ्वी की सतह से शुरू कर वायुमंडल की परतों के सही क्रम का चयन कीजिए।
(1) बहिर्मंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, क्षोभमंडल, बाह्य वायुमंडल ।
(2) मध्यमंडल, क्षोभमंडल, बाह्यमंडल, समतापमंडल, बाह्य वायुमंडल ।
(3) समतापमण्डल, मध्यमंडल, बाह्य वायुमंडल, बहिर्मडल, क्षोभमंडल ।
(4) क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, बाह्य वायुमंडल, बहिर्मंडल।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. ऋतुएँ निम्नलिखित कारणों में से किस कारण से होती हैं ?
(1) पृथ्वी का परिक्रमण और एक ही दिशा में उसके अक्ष का झुका होना ।
(2) पृथ्वी के अपने अक्ष पर इर्द-गिर्द घूर्णन के कारण आभामंडल बनता है ।
(3) पृथ्वी का अक्ष अपने कक्षीय सतह से 66½° का कोण बनाता है।
(4) मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें 23½° द. पर पड़ती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

58. प्रतिशत के अनुसार पृथ्वी के वायुमंडल में कौन सा प्रमुख संघटक है ?
(1) नाइट्रोजन
(2) हीलियम
(3) ऑक्सीजन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. महासागरी धाराओं के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
A. ठण्डी धाराएँ ध्रुवीय अथवा उच्च अक्षांशों से जल को उष्णकटिबंधीय अथवा निम्न अक्षांशों की ओर ले जाती हैं।
B. लेब्राडोर एक गर्म धारा है।
C. जिस स्थान पर गर्म और ठंडी धाराएँ मिलती हैं, वह स्थान विश्व का सर्वोत्तम मत्स्यन क्षेत्र माना जाता है।
(1) B और C सही हैं ।
(2) केवल A सही है।
(3) A और B सही हैं ।
(A) A और C सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. हिमनद के निक्षेपण को कहा जाता है।
(1) लोयस
(2) तटबंध
(3) समुद्री गुफा
(4) हिमोढ़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

61. जब विवादास्पद मामलों को सामाजिक विज्ञान कक्षा में पढ़ा रहे हैं, आपको :
(1) सही योजना के साथ सम्मानजनक चर्चा की पहल करनी चाहिए ।
(2) विद्यार्थियों की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए केवल ठेस न पहुँचाने वाले पहलुओं पर चर्चा करनी चाहिए ।
(3) मुकाबला करने से पूरी तरह बचना चाहिए ।
(4) समय-समय पर इन्हें उठाना चाहिए और संक्षिप्त चर्चा करनी चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. ‘सामाजिक और राजनीतिक जीवन’ अध्यापन का केन्द्र बिंदु होना चाहिए।
A. राजनीतिक संस्थानों का अध्ययन
B. मूलभूत सिद्धान्तों का अध्ययन
(1) A और B दोनों
(2) A और B में से कोई नहीं
(3) केवल A
(4) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (1)

63. विद्यार्थियों के साथ एक छोटे समूह में योजना बनाते समय निम्न में से किस पर अधिक बल होना चाहिए ?
A. एक चुनौतीपूर्ण कार्य की रचना
B. विद्यार्थियों को साथ काम करना सिखाना
C. समूहों का विचारपूर्वक चयन करना
D. कार्य की पूर्ति करना।
(1) A, C, D
(2) B, C, D
(3) A, B, C
(4) A, B, D

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. सामाजिक विज्ञान के अध्ययन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
A. समस्याओं के क्रमबद्ध विश्लेषण करने में मदद करता है।
B. विद्यार्थी बड़े होंगे और अपने आप जानकारी ढूँढ लेंगे।
C. समझने की अपेक्षा विषय की विस्तृत जानकारी पर बल होना चाहिए ।
D. दी गई जानकारी के साथ संवेदनशीलता और जिज्ञासा पैदा करना।
(1) B, D
(2) C, D
(3) A, C
(4) A, D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. निम्नलिखित में से किसके लेखन को प्राथमिक स्रोत के रूप में माना नहीं जा सकता है?
(1) राससुंदरी देवी
(2) ज़ियाउद्दीन बरनी
(3) मुज्जफ़र आलम
(4) अबुल फज़ल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. यदि आपको प्राचीन भारतीय इतिहास पढ़ाना प्रारम्भ करना है तो निम्नलिखित स्रोतों में से किस स्रोत को प्रयुक्त करना गलत होगा ?
(1) शिलालेख
(2) हस्तलिपियाँ
(3) गुफा चित्रकारी
(4) लघु चित्रकारी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. ‘विज्ञापन’ की विषय-वस्तु पर चर्चा करते समय सामाजिक विज्ञान के अध्यापिका द्वारा निम्न में से कौन से उप-विषय वस्तुओं पर आलोचनात्मक चर्चा कर सकते हैं ?
A. व्यक्तिगत भावनाओं के प्रति अपील ।
B. समता के मुद्दे
(1) A और B में से कोई नहीं
(2) A और B दोनों
(3) केवल A
(4) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (2)

68. ‘भू-उपयोग प्रतिरूप के परिवर्तन के उत्तरदायी कुछ और कारणों पर चर्चा कीजिए।’
ऊपर दिए गए प्रश्न के संदर्भ में एक सामाजिक विज्ञान के अध्यापक के रूप में आप विद्यार्थियों की किस कुशलता का मूल्यांकन कर रहे होंगे ?
(1) परिणाम निकालना ।
(2) परिकल्पना करना ।
(3) वर्गीकरण करना।
(4) सामान्यीकरण करना।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. ‘प्राकृतिक वनस्पति और वन्य-जीवन’ विषयवस्तु से छात्रों को परिचित कराने के लिये सर्वोत्तम शैक्षणिक विधि क्या होगी ?
(1) व्याख्यान के लिए विशेषज्ञ को आमंत्रित करना ।
(2) पाठ्यपुस्तक का पठन एवं चर्चा ।
(3) विषयवस्तु पर डाक्यूमेन्टरी फिल्म दिखाना।
(4) वन्यजीवन अभयारण्य का भ्रमण ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में कार्टून की क्या भूमिका है?
(1) कक्षा को आनंददायक बनाते हैं क्योंकि विषय नीरस है।
(2) मूलभूत मामलों को उठाकर विद्यार्थियों को इनसे जोड़ना
(3) कोई भूमिका नहीं, कार्टून अपरिपक्व हैं।
(4) भरपाई करने के रूप में प्रयुक्त इससे पाठ्य-पुस्तक आकर्षित दिखती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!