16. बच्चों में जेंडर रूढ़िवादिता एवं जेंडर-भूमिका अनुरूपता को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति प्रभावशाली है ?
(1) जेंडर-पृथक खेल समूह बनाना ।
(2) जेंडर-पृथक बैठने की व्यवस्था करना ।
(3) जेंडर-पक्षपात के बारे में परिचर्चा ।
(4) जेंडर-विशिष्ट भूमिकाओं को महत्त्व देना।
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने बच्चों को ज्ञान के सक्रिय जिज्ञासु के रूप में देखते हुए उनके चिंतन पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषय वस्तुओं के प्रभाव को महत्त्व दिया ?
(1) जीन पियाज़े
(2) लॉरेंस कोलबर्ग
(3) जॉन बी. वाट्सन
(4) लेव वायगोट्स्की
Show Answer/Hide
18. भाषा के अर्जन एवं विकास के लिए सर्वाधिक संवेदनशील अवधि कौन सी है ?
(1) मध्य बाल्यावस्था
(2) किशोरावस्था
(3) जन्म पूर्व अवधि
(4) प्रारंभिक बाल्यावस्था
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन सी लॉरेंस कोलबर्ग के द्वारा प्रस्तावित नैतिक विकास की एक अवस्था है ?
(1) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(2) उद्योग बनाम अधीनता अवस्था
(3) प्रसुप्ति अवस्था
(4) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित व्यवहारों से कौन सा जीन पियान के द्वारा प्रस्तावित ‘मूर्त प्रक्रियात्मक अवस्था’ को विशेषित करता है ?
(1) आथगित अनुकाण; पदार्थ स्थायित्व
(2) प्रतीकात्मक खेल; विचारों की अनुक्रमणीयता
(3) परिकल्पित-निगमनात्मक तर्क; माध्यापक,
(4) संरक्षण; कक्षा समावेशन
Show Answer/Hide
21. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी पियाजे की संरचना है ?
(1) अनुबंधन
(2) प्रबलन
(3) स्कीमा
(4) अवलोकन अधिगम
Show Answer/Hide
22. जिग-साँ पहेली को करते समय 5 वर्ष की नज्मा स्वयं से कहती है, “नीला टुकड़ा कहाँ है ? नहीं, यह वाला नहीं, गादे रंग वाला जिससे यह जूता पूरा बन जाएगा”।
इस प्रकार की वार्ता को वायगोट्स्की किस तरह संबोधित करते हैं ?
(1) पाड़ (ढाँचा)
(2) आत्मकेन्द्रित वार्ता
(3) व्यक्तिगत वार्ता
(4) जोर से बोलना
Show Answer/Hide
23. बच्चों को संकेत देना तथा आवश्यकता पड़ने पर सहयोग प्रदान करना, निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(1) मॉडलिंग
(2) पाड़ (ढाँचा)
(3) प्रबलन
(4) अनुबंधन
Show Answer/Hide
24. रूही हमेशा समस्या के एकाधिक समाधानों के बारे में सोचती है। इनमें से काफी समाधान मौलिक होते हैं। रूही किन गुणों का प्रदर्शन कर रही है।
(1) अनम्य विचारक
(2) आत्म-केन्द्रित विचारक
(3) सृजनाताक विचारक
(4) अभिसारिक विचारक
Show Answer/Hide
25. आकलन का प्राथमिक उद्देश्य क्या होना चाहिए ?
(1) विद्यार्थियों के प्राप्तांकों के आधा उनको नामांकित करना।
(2) रिपोर्ट कार्ड में उत्तीर्ण या अनुनामिन करना।
(3) विद्यार्थियों के लिए श्रेणी निश्चित करना।
(4) संबंधित अवधारणाओं के बारे में बच्चों की स्पष्टता तथा भ्रांतियों को समझना ।
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा बुद्धि के बारे में सही है ?
(1) बुद्धि एक एकात्मक कारक तथा एक एकाकी विशेषक है।
(2) बुद्धि बहु-आयामी है तथा जटिल योग्यताओं का एक समूह है।
(3) बुद्धि एक निश्चित योग्यता है जो जन्म के समय ही निर्धारित होती है।
(4) बुद्धि को मानकीकृत परीक्षणों के प्रयोग से सटीक रूप से मापा एवं निर्धारित किया जा सकता है।
Show Answer/Hide
27. ‘पठनवैफल्य’ बच्चों के प्राथमिक लक्षण क्या हैं ?
(1) धाराप्रवाह पढ़ने की अक्षमता
(2) एक ही गतिविषयक कार्य को बार-बार दोहराना
(3) न्यून-अवधान विकार
(4) अपसारी चिंतन ; पढ़ने में धाराप्रवाहिता
Show Answer/Hide
28. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में उल्लेख की गई ‘समावेशी शिक्षा’ की अवधारणा निम्नलिखित में किस पर आधारित है ?
(1) अधिकार-आधारित मानवतावादी परिप्रेक्ष्य
(2) मुख्यतः व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध करा करके अशक्त बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करना
(3) व्यवहारवादी सिद्धांत
(4) अशक्त बच्चों के प्रति एक सहानुभूतिक अभिवृत्ति
Show Answer/Hide
29. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में, वंचित समूह से संबंधित विद्यार्थियों के द्वारा सहभागिता कम होने की स्थिति में एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?
(1) इन विद्यार्थियों से अपनी अपेक्षाओं को कम करना चाहिए।
(2) अपनी शिक्षण पद्धति पर विचार करना चाहिए तथा बच्चों की सहभागिता में सुधार करने के लिए नए तरीके ढूँढ़ने चाहिए।
(3) बच्चों को विद्यालय छोड़ने के लिए कहना चाहिए।
(4) इस स्थिति को जैसी है, स्वीकार कर लेना चाहिए।
Show Answer/Hide
30. एक समावेशी कक्षा में, एक शिक्षक को विशिष्ट शैक्षिक योजनाओं को
(1) सक्रिय रूप से तैयार करना चाहिए ।
(2) तैयार करने के लिए हतोत्साहित होना चाहिए।
(3) तैयार नहीं करना चाहिए ।
(4) कभी-कभी तैयार करना चाहिए ।
Show Answer/Hide
Related Post ….
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – I – बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र (CDP)
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – II – गणित (Mathematics)
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – III – पर्यावरण अध्ययन (EVS)
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – IV – Language – I हिंदी (Hindi)
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – IV – Language – I English
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – V – Language – II हिंदी (Hindi)
- CTET Dec 2019 Paper – I – Part – V – Language – II English
Read Also : |
---|
Best regards promote students.
Sir supertet ke paper bhi available kra dijiye please