Computer MCQ

Computer MCQ Part – 5

/

16. 4 और 10 पाउड वजन के बीच के पोर्टेबल कंप्यूटर जिन्हें लैपटॉप कंप्यूटर के रूप में भी जाना जाता है उन्हें क्या कहते है?
(A) जनरल-पर्पस एप्लीकेशन
(B) इन्टरनेट
(C) स्कैनर
(D) नोटबुक कंप्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. पांचवीं पीढ़ी के डिजिटल कंप्यूटर की मुख्य विशिष्ठ सुविधा क्या है?
(A) लिबरल एंड माइक्रो प्रोसेसर्स
(B) आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
(C) बेहद कम लागत
(D) बहुविज्ञता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक निजी कंप्यूटर _____ की कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
(A) व्यक्तिगत
(B) विभाग
(C) कंपनी
(D) शहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. डेडिकेटेड कंप्यूटर का अर्थ _____
(A) ओएस नहीं होता है
(B) एक व्यक्ति द्वारा प्रयुक्त
(C) एक और केवल एक कार्य को करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एक पिक्सेल क्या है _____
(A) एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो तस्वीर बनाता है
(B) सेकंड्री मेमोरी में संग्रहीत एक तस्वीर
(C) एक तस्वीर का सबसे छोटा रिजॉल्वेबल हिस्सा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21. कंप्यूटर शब्दावली में ‘CAD’ का क्या अर्थ है?
(A) Computer and Design
(B) Computer Algorithm in Design
(C) Computer Aided Design
(D) Computer and Device

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. यूनिकोड क्या है?
(A) स्टैंडर्ड फ़ॉन्ट
(B) सॉफ्टवेयर
(C) कैरेक्टर एनकोडिंग सिस्टम
(D) कीबोर्ड लेआउट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्नलिखित में से क्या अब एक पीसी के रूप में उपलब्ध?
(A) मेनफ्रेम
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) (B) और(C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित में से क्या आम तौर पर महंगा होता है?
(A) सर्वर
(B) नोटबुक कंप्यूटर
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) मेनफ्रेम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ___ प्रसंस्करण मेनफ्रेम कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है।
(A) बैच
(B) पैरेल्ल
(C) सीरीज
(D) टॉगल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. ______ विशेष रूप से डिजाइन कंप्यूटर हैं, जो जटिल गणना बेहद तेजी से करते है।
(A) सर्वर
(B) सुपर कंप्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) माइन्फर्मेस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. एक बस संरचना मुख्य रूप से _____ में पाया जाता है
(A) माइन्फर्मेस
(B) सुपर कंप्यूटर
(C) उच्च प्रदर्शन मशीन
(D) मिनी और माइक्रो कंप्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर मौसम की भविष्यवाणी में प्रयोग किया जाता है?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर्स
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) माइक्रो कंप्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. पहले के कंप्यूटर की तुलना में आधुनिक कंप्यूटरों है।
(A) तेज और बड़ा
(B) कम विश्वसनीय
(C) बड़ा और मजबूत
(D) तेज और छोटे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. PARAM ______ का उदाहरण है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) PC
(D) PDA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

3 Comments

  1. Want to practice Computer MCQ asked in previous year exam questions like SSC, IBPS, Bank PO and other entrance exams.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!