61. छत्तीसगढ़ राज्य में किस दलहन का वर्ष 2015-16 में सबसे अधिक उत्पादन हुआ था ?
(a) अरहर
(b) मूंग
(c) उड़द
(d) चना
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
62. छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला का उत्पादन वर्ष 2012-13 से 2015-16 की अवधि में किस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में घटा है ?
(a) 2012-13
(b) 2013-14
(c) 2014-15
(d) 2015-16
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. छत्तीसगढ़ राज्य के खनिज उत्पादन का मूल्य, अखिल भारत के कुल उत्पादन मूल्य का सबसे अधिक प्रतिशत वर्ष 2012-13 से 2016-17 अक्टूबर तक की अवधि में किस वर्ष रहा है ?
(a) 2012-13
(b) 2013-14
(c) 2015-16
(d) 2016-17 Oct.
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. छत्तीसगढ़ में अपेरल ट्रेनिंग एवं डिजाइनिंग सेंटर कहाँ स्थापित नहीं किया गया है ?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) भिलाई
(d) राजनांदगाँव
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. देश का पहला योग आयोग किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. बारहवी पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ के लिए उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
(a) 6.5 प्रतिशत
(b) 8.13 प्रतिशत
(c) 8.5 प्रतिशत
(d) 7.5 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष निलंबित हो जाय तो क्या होगा?
(a) जिला पंचायत का उपाध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा
(b) जिला पंचायत का उपाध्यक्ष अध्यक्ष बन जाएगा
(c) अध्यक्ष का पद रिक्त रहेगा
(d) सदस्यगण स्थानापन्न अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. नगरपालिका की अवधि के विषय में सही क्या है ?
i. नगरपालिका की अवधि की गणना निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि से की जाती है ।
ii. नगरपालिका की अवधि की गणना प्रथम सम्मिलन की तिथि से की जाती है।
iii. नगरपालिका की अवधि 5 वर्ष होती है ।
iv. यदि नगरपालिका 2 वर्ष में विघटित कर दी गई तो नई नगरपालिका 3 वर्ष की अवधि के लिए गठित की जाएगी।
v. यदि नगरपालिका 2 वर्ष में विघटित कर दी गई तो नई नगरपालिका 5 वर्ष की अवधि के लिए गठित की जाएगी।
(a) i iii c
(b) ii ii iv
(c) i iii iv
(d) ii iii v
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. ग्राम पंचायत का सरपंच कब अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाता है ? (छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधि. 1993 की धारा 13 के अनुसार)
(a) जब सरपंच पद से त्यागपत्र दे देता है।
(b) जब सरपंच प्रत्यावर्तित कर दिया जाता है
(c) जब सरपंच पदच्युत कर दिया जाता है
(d) जब सरपंच का चुनाव लम्बित हो
(e) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
70. यदि एक पार्षद विधि व्यवसायी होते हुए किसी अन्य व्यक्ति की ओर से नगरपालिका परिषद् के विरुद्ध कार्य करता है, तो क्या होगा?
(a) कलेक्टर उसे पद से हटा देगा
(b) पार्षद एक विधि व्यवसायी के रूप में कार्य कर सकता है
(c) पार्षद अपने पद पर बना रहेगा।
(d) यह पार्षद का विशेष्याधिकार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. छत्तीसगढ़ में भारतीय मानक समय एवं कर्क रेखा का कटाव बिन्दू है
(a) कोरबा
(b) बलरामपुर
(c) सरगुजा
(d) सूरजपुर
(e) रायगढ़
Show Answer/Hide
72. छत्तीसगढ़ के किस जिले में “मानव विकास सूचकांक” सर्वाधिक है ?
(a) कोरबा
(b) महासमुन्द
(c) दुर्ग
(d) रायपुर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
73. किस राज्य की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उड़िसा
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) झारखंड
Show Answer/Hide
74. किस जिले में “सीता लेखनी” पहाड़ है ?
(a) बस्तर
(b) नारायनपुर
(c) कोरिया
(d) सूरजपुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. रायपुर संभाग की विशेष पिछड़ी जनजाति कौन है ?
(a) बिंझवार
(b) कंवर
(c) कमार
(d) हलवा
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. सूची – 1 (छत्तीसगढ़ के ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट) को सूची – 2 (उनके समय की प्रमुख घटनाओं) से सुमेलित कीजिये।
सूची-1 | सूची-2 |
A. कैप्टन एडमंड | 1. रतनपुर से रायपुर राजधानी परिवर्तन |
B. कर्नल पी. वान्स | 2. डोंगरगढ़ एग्न्यू जमींदारी में विद्रोह |
C. मि. सैंडिस | 3. ब्रिटिश संरक्षण की समाप्ति |
D. मि. क्राफर्ड | 4. बस्तर और जमींदारियों के बीच विवाद |
. A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 2 1 3 4
(e) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
77. रत्नाकर झा किस स्थान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे ?
(a) रायपुर
(b) राजनांदगांव
(c) बिलासपुर
(d) रायगढ़
(e) इनमें से कोई नहीं ।
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संगठन एवं व्यक्ति) सुमेलित है ?
(a) सत्याग्रह आश्रम, रायपुर 1921 – महंत लक्ष्मीनारायण दास
(b) राष्ट्रीय पंचायत, रायपुर 1921 – जयकरण डागा
(c) खादी आश्रम, रायपुर 1922 – छोटेलाल श्रीवास्तव धमतरी
(d) राष्ट्रीय युवक संघ, बिलासपुर 1922 – भगवानदीन
(e) तहसील कांग्रेस कमेटी, जांजगीर 1922 – ठाकुर छेदीलाल
Show Answer/Hide
79. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011-12 से 2016-17 की अवधि में सेवा क्षेत्र के योगदान की प्रवृत्ति क्या है ?
(a) घटने की
(b) बढ़ने की
(c) स्थिर रहने की
(d) उतार-चढ़ाव से युक्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सूक्ष्म श्रेणी के उद्योग, व्यवसाय व सेवा हेतु बैंकों से कितना ऋण राशि “किशोर व्यवसाय” के लिए प्राप्त हो सकता है ?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 50,000 से अधिक एवं 1,00,000 तक
(c) ₹ 1,00,000 से अधिक एवं 5,00,000 तक
(d) ₹ 50,000 से अधिक एवं 5,00,000 तक
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide