Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Paper – I (Official Answer Key)

41. सामान्य आँखों के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है?
(a) 10 सें. मी.
(b) 15 सें.मी.
(c) 20 सें.मी.
(d) 25 सें.मी.
(e) 30 सें.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. मनुष्य के शरीर के रक्त का pH मान है
(a) 6.4
(b) 4.8
(c) 7.4
(d) 8.4
(e) 6.2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने पर थकावट महसूस होती हैं?
(a) लैक्टिक एसिड
(b) पाइरुविक एसिड
(c) सिटरिक एसिड
(d) यूरिक एसिड
(e) एसिटिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहाँ होती है?
(a) मेड्यूला आब्लांगाटा
(b) सेरीब्रम
(c) ब्रेन केविटी
(d) सेरिबेलम
(e) सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. सूरज से निकले विनाशकारी रेडियेशन से निम्न में से कौन जीवन सुरक्षा करता है?
(a) ट्रोपो स्फीयर
(b) आइनोस्फीयर
(c) ओजोन की परत
(d) धुन्ध
(e) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्न को सुमेलित कीजिए (आविष्कारक एवं आविष्कार)
a. जॉन गुटेनबर्ग               1. टेलीफोन
b. डब्ल्यू. के. रोएन्टजन   2. प्रिंटिंग प्रेस
c. माइकल फैराडे           3. एक्स रे
d. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल 4. डायनामो
.   A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
(e) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. इन्टीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.) चिप पर किसकी परत लगाई जाती है?
(a) सीलिकॉन
(b) निकेल
(c) ऑयरन
(d) सिल्वर (चांदी)
(e) कॉपर (तांबा)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन के दौरान निम्न सूबेदार नियुक्त हुये
1. केशव गोविंद
2. विठ्ठलराव दिनकर
3. महिपतराव
4. बीकाजी गोपाल
इनका क्रम निर्धारित कीजिये –
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 4, 1, 2
(e) 4, 1, 3, 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्न में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की?
(a) कैप्टन एडमंड
(b) मेजर एग्न्यू
(c) क्राफर्ड
(d) मि. सण्डीस
(e) विलकिन्सन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. जनवरी 1858 में रायपुर में हुये सिपाही विद्रोह के नेता थे ?
(a) हनुमान सिंह
(b) नारायण सिंह
(c) लाल सिंह
(d) नूर मोहम्मद
(e) शिवगोविंद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. असहयोग आंदोलन में दुर्ग के इन वकीलों ने वकालत का परित्याग किया –
1. राम दयाल तिवारी
2. घनश्याम सिंह गुप्त
3. प्यारेलाल सिंह
4. रत्नाकर झा
सही उत्तर चुनिये –
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1 एवं 2
(d) 2 एवं 4
(e) केवल 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिये –
सूची 1 (समय)  –  सूची 2 (छ. ग. में जंगल सत्याग्रह)
a. जून 1930           1. तमोरा
b. जुलाई 1930      2. रूद्री नवागांव
c. अगस्त 1930     3. मोहबना
d. सितंबर 1930   4. गट्टासिल्ली
.   A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 1 2
(d) 3 4 2 1
(e) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. भारत के संविधान निर्माण सभा में छत्तीसगढ़ के निम्न व्यक्ति ब्रिटिश क्षेत्रों से निर्वाचित हुये थे
1. रविशंकर शुक्ल
2. ई. राघवेन्द्र राव
3. ठाकुर छेदीलाल
4. घनश्याम सिंह गुप्त
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
(e) 1, 2, 3, एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिएजिला जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर (2001 से 2011)
A. कबीरधाम    1. 33.21%
B. रायपुर         2. 8.76%
C. बीजापुर       3. 40.66%
D. बिलासपुर    4. 34.65%
.  A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 3 4
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1
(e) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. जनगणना 2001 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कार्यशील जनसंख्या में से कृषकों का प्रतिशत ______ है
(a) 54.44%
(b) 44.54%
(c) 64.44%
(d) 48.64%
(e) 46.12%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. कबीरधाम जिले में किस खनिज के उत्पादन की संभावना है?
(a) बाक्साइट
(c) अभ्रक
(d) लोह अयस्क
(e) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. वर्ष 2010-11 में छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित फसलों का क्षेत्रफल घटते क्रम में है
(a) उड़द, सरसों, कुल्थी, रामतिल
(b) सरसों, रामतिल, उड़द, कुल्थी
(c) उड़द, कुल्थी, सरसों, रामतिल
(d) सरसों, उड़द, रामतिल, कुल्थी
(e) उड़द, सरसों, रामतिल, कुल्थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है?
(a) मैकल रेंज
(b) पाट क्षेत्र
(c) बस्तर पठार
(d) रायगढ़ पठार
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छत्तीगढ़ के कौन से कवि थे?
(a) गजानन माधव मुक्तिबोध
(b) मुकुटधर पाण्डेय
(c) श्रीकांत वर्मा
(d) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(e) बंशीधर पाण्डेय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. विनोद कुमार शुक्ल ने निम्नलिखित उपन्यास लिखे
1. नौकर की कमीज
2. काला जल
3. दीवार में एक खिडकी
4. खिलेगा तो देखेंगे
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 3, एवं 4
(e) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!