11. एप्सम लवण (Epsom salt) का प्रयोग कहाँ होता है?
(A) चेक (Purgative) में
(B) जल को मृदु बनाने में
(C) कागज उद्योग में
(D) टूथ-पेस्ट बनाने में
Show Answer/Hide
12. ‘लाफिंग गैस’ का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer/Hide
13. पीतल किसकी मिश्र धातु होती है ?
(A) सीसा और टिन
(B) जस्ता और ताँबा
(C) एन्टीमनी, टिन और सीसा
(D) जस्ता, टिन और ताँबा
Show Answer/Hide
14. निम्न उत्पादों में से किसे ‘ISI’ चिह्न प्रदान नहीं किया जाता है ?
(A) विद्युत् सामग्री
(B) होजरी का माल
(C) बिस्कट
(D) कपड़ा
Show Answer/Hide
15. जिस संवेष्टन प्रौद्योगिकी के कारण हरित क्रान्ति आई, उसके मुख्य अंग थे –
(A) जनशक्ति, यांत्रिक कृषि उपकरण और विद्युत्
(B) फसल प्रतिमान में परिवर्तन, औद्योगिकरण और रासायनिक उर्वरक
(C) सिंचाई, जैव-रासायनिक उर्वरक और अधिक उत्पादन करने वाले बीजों की किस्में
(D) विद्युत्, सिंचाई और शुष्क खेती को चलन
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा सही मेल नहीं खाता है –
(A) हीमेटाइट : ताँबा
(B) बॉक्साइट : एल्यूमीनियम
(C) मोनाजाइट : थोरियम
(D) पिचब्लैण्ड : यूरेनियम
Show Answer/Hide
17. शीरे (मोलैसेज) के ऐल्कोहॉल प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाली विधि है –
(A) आसवन
(B) जल अपघटन
(C) किण्वन
(D) उपचयन
Show Answer/Hide
18. अम्लीय वर्षा में प्रायः क्या अधिक मात्रा में होता है ?
(A) कार्बोनिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Show Answer/Hide
19. आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है ?
(A) लौह-यौगिकों से
(B) लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
(C) एल्यूमीनियम, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र-धातुओं से।
(D) लोहा, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र-धातुओं से
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सी मद फफूदी से तैयार की जाती है?
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) ग्लिसरीन
(C) पेनिसिलिन
(D) कनैन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|