CDS ANSWER KEY

CDS Exam (I) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

41. भारत के सैनिक प्रशिक्षण संस्थान और स्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) आर्मी वॉर कॉलेज : महू
(b) हाई ऐल्टिट्यूड वॉरफेयर स्कूल : गुलमर्ग
(c) आर्मी एयर डिफेन्स कॉलेज : पुणे
(d) राष्ट्रीय इंडियन मिलिटर कॉलेज : देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. गिर राष्ट्रीय उद्यान में शेरों की हाल ही में हुई मृत्यु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विषाणु (वाइरस) उत्तरदायी है?
(a) कैनाइन डिस्टेम्पर वाइरस
(b) निपाह वाइरस
(c) हेन्द्र वाइरस
(d) खुरपका-मुँहपका रोग विषाणु (फुट-ऐंड-माउथ डिजीज वाइरस)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. 2018 तक, निम्नलिखित में से किन देशों ने मनोरंजनात्मक भाँग के रखने और इसके उपयोग को जायज (वैध) बना दिया है?
1. अमेरिका
2. कनाडा
3. नाइजीरिया
4. उरुग्वे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पी० एम० जे० ए० वाई०) के लाभ निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. आवश्यक होने पर सभी लोक एवं सूचीबद्ध किए गए निजी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा का उपलब्ध होना
2. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य अनुरक्षण सेवाओं तक नगदीरहित और कागजरहित अभिगम
3. प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से 5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाना
4. पूर्व-विद्यमान रोग इसमें शामिल नहीं हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. 2019 में 11वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी?
(a)चीन
(b) रूस
(c) ब्राज़ील
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. चक्रवातों की सही विशेषता निम्नलिखित में से क्या हो सकती है?
(a) शीतोष्ण चक्रवात पश्चिमी पवनों के साथ पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हैं जबकि उष्णकटिबंधीय चक्रवात व्यापारिक पवन का अनुगमन करते हैं।
(b) चक्रवात के अग्र, भाग को ‘चक्रवात की आँख (आइ ऑफ साइक्लोन)’ कहते हैं।
(c) चक्रवात, संवृत समदाब रेखाओं से घिरे हुए उच्च दाब के एक केन्द्रक से युक्त होते हैं।
(d)तूफान (हरिकेन) प्रसिद्ध उष्णकटिबंधीय चक्रवात हैं, जो मध्य अक्षांशों में विकसित होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय काष्ठ संगठन (इंटरनैशनल ट्रॉपिकल टिम्बर ऑर्गनाइज़ेशन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) योकोहामा
(c) मैड्रिड
(d) जकार्ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. वायुमंडलीय दशाएँ, आर्द्रता से काफी प्रभावित होती हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा, आर्द्रता को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित करता है?
(a) संघनन के कारण बनी जल की लटकती हुई बूंदों का रूप
(b) वायुमंडलीय नमी का जमाव
(c) वायु से संघनित और उसमें लटकी हुई जल की लगभग अति सूक्ष्म बूंदें
(d) किसी विशेष समय और स्थान पर वायुमंडल में नमी की मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. शोम्पेन कहाँ का छेद्य (असुरक्षित) आदिवासी समूह है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत में स्मार्ट सिटी की सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) सिलवासा
(b) जोरहाट
(c) इटानगर
(d) कवरत्ती

Show Answer/Hide

Answer – (B) / (C)

51. जनगणना 2011 के अनुसार नगरों की जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित नगरीय समूहों में से अवरोही क्रम में सही विन्यास कौन-सा है?
(a) दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता-चेन्नई
(b) मुम्बई-दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई
(c) मुम्बईकोलकाता-दिल्ली-चेन्नई
(d) कोलकाता-चेन्नई–मुम्बई-दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I
(झील का प्रकार)

सूची-II
(उदाहरण)

A. विवर्तनिक 1. लोनार झील
B. गर्त (क्रेटर) 2. गंगाबल झील
C. हिमनदीग्र 3 पूर्बस्थली झील
D. नदीय 4. भीमताल झील 

कूट :
.    A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 4 2 1 3
(c)  3 1 2 4
(d) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षांश, अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह को पृथक् करता है?
(a) 8°N अक्षांश
(b) 10° N अक्षांश
(c) 12° N अक्षांश
(d) 13° N अक्षांश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. लगभग 115 km की लघु नहरों और वितरिकाओं वाली दमनगंगा जलाशय परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) एन० सी० टी०
(b) दादरा व नागर हवेली
(c) पुदुचेरी
(d) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. कोल इंडिया लिमिटेड के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कोयला मंत्रालय के अंतर्गत इसे एक ‘महारत्न’ कंपनी के रूप में निर्दिष्ट किया गया है।
2. यह दुनिया में कोयला उत्पादन करने वाली एकल सबसे बड़ी कंपनी है।
3. कोल इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय राँची, झारखंड में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. इनमें से किस प्रधानमंत्री द्वारा अफ्रीकी-एशियाई एकजुटता को भारत की विदेश नीति के केन्द्रीय तत्त्व के रूप में आरंभ किया गया?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) आइ० के० गुजराल
(c) जे० एल० नेहरू
(d) मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्नलिखित में से किस निकाय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष संचालित किया जाता है?
(a) प्रधानमंत्री कार्यालय (पी० एम० ओ०)
(b) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(c) वित्त मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् (एन० डी० सी०)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक मिशन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) इसे वर्ष 2018 में संचालित किया गया।
(b) इसका नेतृत्व भारतीय वायु सेना द्वारा किया गया।
(c) इसे कोई नाम नहीं दिया गया था।
(d) यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित था।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. राष्ट्रीय हरित अधिकरण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी।
(b) यह पर्यावरण संरक्षण तथा वनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी और शीघ्र निपटान में शामिल है।
(c) यह व्यक्तियों और सम्पत्तियों को हुई हानि के लिए राहत और मुआवजा देने पर विचार कर सकता है।
(d) यह सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं से बँधा है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. जम्मू और कश्मीर राज्य के संबंध में, भारत के संविधान के उपबंधों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व प्रयोज्य नहीं होते हैं।
(b) रोजगार, अधिवास तथा सम्पत्ति के संबंध में राज्य के स्थायी निवासियों को अनुच्छेद 35A कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता है।
(c) अनुच्छेद 19(1)(f) को छोड़ दिया गया है।
(d) राज्य के संविधान के संशोधन के लिए अनुच्छेद 368 प्रयोज्य नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!