BPSC TRE 3.0 Class 01 - 05 Exam Paper - 20 July 2024 (Official Answer Key)

BPSC TRE 3.0 Class 01 – 05 Exam Paper – 20 July 2024 (Official Answer Key)

81. भारत के नए संसद भवन में सांसदों के निलंबन का रिकॉर्ड निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) डी.एम.के. के 16 सांसद निलंबित हुये
(B) टी.एम.सी. के 13 सांसद निलंबित हुये
(C) काँग्रेस के 41 सांसद निलंबित हुये
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. महात्मा गाँधी के ‘राजनीतिक गुरु’ कौन थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. मृदा का पलबार करना सम्बन्धित है
(A) खरपतवार को बढ़ने से रोकने से
(B) मृदा की उर्वरकता एवं स्वास्थ्य की बढ़ोत्तरी से
(C) मृदा की नमी को बनाए रखने से

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. दिया गया है कि √4489 = 67, तो √44.89 + √0.4489 + √0.004489 + √0.00004489 का मान क्या होगा ?
(A) 74.437
(B) 744.37
(C) 7.4437
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. देश में मतदाता सत्यापित कागज़ लेखापरीक्षण विचारण ( वी. वी. पी. ए. टी.) निम्न में से किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2012
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्न में से कौन भारतवर्ष के प्रथम निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से निर्वाचित राष्ट्रपति हुये थे ?
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. मानव आँख की फोकस दूरी में परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होता है ?
(A) प्यूपिल
(B) कॉर्निया

(C) सिलियरी मसल्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा एक शब्द ‘CARPENTER’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है ?
(A) PAINTER
(B) CARPET
(C) REPENT
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. किस नदी के किनारे को पश्चिम बंगाल सरकार टी पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है ?
(A) हुगली
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. उस नियम का अनुसरण करके, विकल्पों में से दिए समुच्चयों में उस विकल्प को चुनिये जो नियम दिये हुये समुच्चय (6, 18, 54) में किया गया है ।
(A) (15, 45, 135)
(B) (20, 30, 40)
(C) (12, 24, 72)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. सरल ब्याज की किस दर से कोई धनराशि 24 वर्षों में अपनी सात गुनी हो जाती है ?
(A) 24% वार्षिक
(B) 25% वार्षिक
(C) 22% वार्षिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. यदि बीते हुए कल से पहले का दिन सोमवार था, तो आने वाले कल का अगला दिन क्या होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार 
(C) बुधवार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्न में से कौन-सा दक्षिण से उत्तर की ओर हिमालयन पर्वतमालाओं का सही क्रम है ?
(A) लद्दाख ज़ास्कर पीर पंजाल – काराकोरम
(B) पीर पंजाल ज़ास्कर – लद्दाख – काराकोरम
(C) काराकोरम लद्दाख ज़ास्कर – पीर पंजाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से किसमें टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) धातु निष्कर्षण
(B) विद्युत बल्ब
(C) कुचालक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

1. आदित्य एल 1 लैग्रेंज प्वॉइंट – 1 पर 6 जनवरी 2024 को पहुँच गया ।
2. इसमें सात पेलोड लगे हुए हैं ।
3. आदित्य एल 1 में यान के डेक पर एक मैग्नेटोमीटर लगा हुआ है ।
4. आदित्य एल 1 में विजिबल एमिशन लाइन कोरोनोग्राफ प्रतिदिन 1440 फोटो पृथ्वी पर भेजेगा ।
उपर्युक्त में से कौन – सा सत्य है ?

(A) केवल 2
(B) केवल 3
(C) केवल 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. यदि 6 * 7 = 2, 3 * 5 = 5, 5* 80, तब 6 * 8 का मान क्या होगा ?
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. किसी चिड़ियाघर के दैनिक दर्शनार्थियों की संख्या रविवार को 680 तथा अन्य दिनों में 332 है । यदि किसी 30 दिवसीय महीने का पहला दिन रविवार हो, तो उस महीने में चिड़ियाघर के दैनिक दर्शनार्थियों की औसत संख्या क्या होगी ?
(A) 390

(B) 396
(C) 385
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. शीत ऋतु में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में वर्षा होने का कारण है
(A) लौटते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(C) पश्चिमी विक्षोभ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. नीचे दी गयी श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर विकल्पों में दी गयी संख्याओं में कौन-सी एक संख्या आयेगी ?
17, 27, 38, 50, 63, ?
(A) 81
(B) 83
(C) 77
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. बाढ़ को रोकने के लिए सबसे उत्तम विधि है
(A) चराई
(B) वनरोपण
(C) वनोन्मूलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!