H-21. “गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) आदर्शवादी
(B) चरित्र हीन
(C) यथार्थवादी
(D) सिद्धान्त हीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-22. ‘अपनाना’ क्रिया किस सर्वनाम से बनी है ?
(A) संज्ञा से
(B) विशेषण से
(C) क्रिया से
(D) सर्वनाम से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-23. ‘र’ का विवरण है
(A) वर्त्स्य, लुंठित, सघोष, अल्पप्राण व्यंजन
(B) पार्श्विक, सघोष, स्पर्श, अल्पप्राण व्यंजन
(C) वर्त्स्य, लुंठित, अघोष, महाप्राण व्यंजन
(D) वर्त्स्य, संघर्षी, अघोष, महाप्राण व्यंजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-24. साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलिए ।
“सीता को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है ।”
(A) जब मैं सीता की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है ।
(B) जब सीता की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता क्यों याद आती है ?
(C) जब मैं सीता की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता दिखाई देती है ।
(D) मैं सीता की ओर देखता हूँ और मुझे रीता की याद आ जाती है ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-25. प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि है ?
(A) पार्श्विक
(B) संघर्षशील
(C) उत्क्षिप्त
(D) प्रकंपित
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-26. ‘निराकार’ में उपसर्ग है
(A) निर्
(B) नि
(C) निरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-27. “कबीर वाणी के डिक्टेटर थे” इस वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग हुआ है ?
(A) अल्प विराम
(B) पुनरुक्ति सूचक
(C) उद्धरण चिन्ह
(D) लाघव चिन्ह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-28. “मैंने आम ले लिया है।” का बहुवचन क्या होगा ?
(A) हमने आम ले लिये हैं ।
(B) मैंने आम लिए है ।
(C) मैंने आम ले लिये है ।
(D) हमने आम ले लिये ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-29. छन्द पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं ?
(A) गति
(B) लय
(C) गण
(D) यति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
H-30. जिस समास में दोनों पद प्रधान होता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) अव्ययी समास
(D) द्विगु समास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
PART – II (GENERAL STUDIES)
31. ज्वालामुखी क्रिया की अंतिम प्रतीक क्या हैं ?
(A) गेसर
(B) क्रेटर
(C) धुँआरे (वातिमुख)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. एक विद्युत फ्यूज किस प्रभाव पर कार्य करता है ?
(A) विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभ
(C) विद्युत धारा का तापीय प्रभाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. बिहार का उग्र कृषक नेता कौन था ?
(A) राज कुमार शुक्ला
(B) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. 39 दर्जन आम बेचने पर एक विक्रेता को 13 दर्जन आम के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है । उसके लाभ की प्रतिशतता क्या है ?
(A) 33%
(B) 50%
(C) 26%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. किसने कर की नई व्यवस्था के विरुद्ध शोषणकारी शक्तियों का विरोध किया ?
(A) 1856 में खानदेश की जनजातियों ने
(B) 1855-56 में बिहार के संथालियों ने
(C) 1850 में छोटानागपुर की जनजातियों ने
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सा गर्म खून का प्राणी है ?
(A) दादुर (टोड)
(B) मगरमच्छ
(C) मछली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. बंकिम चन्द्र चटर्जी के उपन्यास, ‘आनन्दमठ’ प्रकाशित किया गया था
(A) 1881 में
(B) 1882 में
(C) 1880 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. सूखी बर्फ है
(A) ठोस नाइट्रोजन
(B) ठोस ऑक्सीजन
(C) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा दी जाती है
(A) केवल जन्तुजात को
(B) सम्पूर्ण पारिस्थितिक तंत्र को
(C) केवल पादपजात को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. लॉस एंजेलिस में आयोजित गोल्डन ग्लोब्स 2024 में सर्वाधिक अवार्ड किस फिल्म को मिला ?
(A) द फ्लॉवर मून
(B) द होल्डोवर्स
(C) ओपेनहाइमर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide