21. विलोम शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) उग्र — सौम्य
(B) निष्कर्ष — अपकर्ष
(C) सुगम — सरल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. कौन – सा चिह्न उद्धरण का चिह्न है ?
(A) :
(B) !
(C) ;
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. ‘उछवास’ की शुद्ध वर्तनी है
(A) उछ्छवास
(B) उच्छ्वास
(C) उच्छवास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. अशुद्ध और शुद्ध वर्तनी का कौन-सा युग्म सही है?
(A) वयोप्राप्त — वयः प्राप्त
(B) किमृवदंती — किबंदंती
(C) भाष्कर — भास्कर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. अंग्रेजी के पर्याय के रूप में प्रयुक्त हिन्दी प्रशासनिक शब्दावली का कौन – सा युग्म सही है?
(A) Credit —लेनदार
(B) Flat Rate — कोरा पन्ना
(C) Hazard— जोखिम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. हिन्दी तथा अंग्रेजी प्रशासनिक शब्दावली का कौन-सा युग्म सही है ?
(A) आवेदन — Request
(B) आदेश – Order
(C) निदेश — Directive
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. ‘जिसके द्वारा कर्ता कार्य करता है’ कारक के उस भेद का नाम है
(A) कर्म
(B) करण
(C) संप्रदान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. हिन्दी भाषा के मानक स्वरूप का विकास कब हुआ ?
(A) अट्ठारहवीं शताब्दी
(B) उन्नीसवीं शताब्दी
(C) बीसवीं शताब्दी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. जब कोई एक खण्ड विशेषण या उपमासूचक शब्द हो, तो समास बनता है
(A) कर्मधारय
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. हिन्दी भाषा के विकास क्रम में सर्वप्रथम कौन-सी भाषा प्राप्त होती है ?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide