BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) Science – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) Science – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

91. गर्म करने पर, एक अर्धचालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) समान रहता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. चक्रीय प्रक्रम में गैस की आंतरिक ऊर्जा
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा नाभिकीय ईंधन है ?
(A) थोरियम 236
(B) यूरेनियम 235
(C) नेप्च्यूनियम 239
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ध्वनि की इकाई है
(A) हर्ट्ज़
(B) डेसीबेल
(C) तरंग संख्या
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. डोमेन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बनते हैं?
(A) प्रतिचुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौहचुम्बकीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. यदि 0 °C पर वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकण्ड है, तो 35 °C पर वायु में ध्वनि की चाल होगी
(A) 325 मीटर / सेकण्ड
(B) 353 मीटर / सेकण्ड
(C) 367 मीटर / सेकण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रा – स्वतंत्र गुणधर्म है?
(A) अपवर्तनांक
(B) आयतन
(C) द्रव्यमान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. C, N, O तथा F में द्वितीय आयनन विभव का घटता हुआ क्रम है
(A) O > F > N > C
(B) C> N > 0 >F
(C) O > N > F > C
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से किसका आकार सबसे बड़ा है?
(A) Mg
(B) Be
(C) Ra
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. Px-कक्षक में नोडल तलों की संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

101. हाइड्रोजन बंधन की क्षमता किसमें प्रबलतम होगी?
(A) C2H5OC2H5
(B) (C2H5)3N
(C) C2H5OH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. सोडियम नाइट्रोप्रूसाइड में आयरन (Fe) की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) +3
(B) +2
(C) -4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. टेट्रासायनोएथिलीन अणु में कितने बंध होते हैं?
BPSC School Teacher Exam Science – 08 Dec 2023
(A) 90 तथा 97 बंध
(B) 50 तथा 9 बंध
(C) 90 तथा 7 बंध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉलीऐमाइड है ?
(A) नायलॉन
(B) पॉलिथीन
(C) बेकेलाइट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक अमोनियामय क्यूप्रस क्लोराइड के साथ लाल अवक्षेप नहीं देता है ?
(A) C2H2
(B) C3H4
(C) CH3—C ≡ C—CH3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक स्थायी कार्बोनियम आयन है?
(A) (CH3)3C+
(B) (C6H5)3C+
(C) CH2 = CH — C+H2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. निम्नलिखित में से कौन – सा प्रबलतम अम्ल है ?
(A) CH3CH2COOH
(B) CH3CHClCOOH
(C) CH3CH2CH2COOH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकस्नेही अभिकर्मक है?
(A) R3N
(B) SO3
(C) NO+2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. मार्कोनीकॉफ का नियम निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया पर लागू होता है ?
(A) HCl+ CH2=CH2
(B) Cl2 + CH3CH=CH2
(C) HBr + CH3CH=CH2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. डाइएथिल ईथर का समावयवी है
(A) (CH3)3C – OH
(B) (CH3)2 CHOH
(C) (C2H5)2 CHOH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

  1. 76.प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
    Iska answer aapka sahi but BPSC ne galat Diya hai ye kon sa book me hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!