91. गर्म करने पर, एक अर्धचालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) समान रहता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. चक्रीय प्रक्रम में गैस की आंतरिक ऊर्जा
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा नाभिकीय ईंधन है ?
(A) थोरियम 236
(B) यूरेनियम 235
(C) नेप्च्यूनियम 239
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. ध्वनि की इकाई है
(A) हर्ट्ज़
(B) डेसीबेल
(C) तरंग संख्या
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. डोमेन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बनते हैं?
(A) प्रतिचुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौहचुम्बकीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. यदि 0 °C पर वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकण्ड है, तो 35 °C पर वायु में ध्वनि की चाल होगी
(A) 325 मीटर / सेकण्ड
(B) 353 मीटर / सेकण्ड
(C) 367 मीटर / सेकण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रा – स्वतंत्र गुणधर्म है?
(A) अपवर्तनांक
(B) आयतन
(C) द्रव्यमान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. C, N, O तथा F में द्वितीय आयनन विभव का घटता हुआ क्रम है
(A) O > F > N > C
(B) C> N > 0 >F
(C) O > N > F > C
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से किसका आकार सबसे बड़ा है?
(A) Mg
(B) Be
(C) Ra
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. Px-कक्षक में नोडल तलों की संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
101. हाइड्रोजन बंधन की क्षमता किसमें प्रबलतम होगी?
(A) C2H5OC2H5
(B) (C2H5)3N
(C) C2H5OH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
102. सोडियम नाइट्रोप्रूसाइड में आयरन (Fe) की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) +3
(B) +2
(C) -4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
103. टेट्रासायनोएथिलीन अणु में कितने बंध होते हैं?
(A) 90 तथा 97 बंध
(B) 50 तथा 9 बंध
(C) 90 तथा 7 बंध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉलीऐमाइड है ?
(A) नायलॉन
(B) पॉलिथीन
(C) बेकेलाइट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक अमोनियामय क्यूप्रस क्लोराइड के साथ लाल अवक्षेप नहीं देता है ?
(A) C2H2
(B) C3H4
(C) CH3—C ≡ C—CH3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक स्थायी कार्बोनियम आयन है?
(A) (CH3)3C+
(B) (C6H5)3C+
(C) CH2 = CH — C+H2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित में से कौन – सा प्रबलतम अम्ल है ?
(A) CH3CH2COOH
(B) CH3CHClCOOH
(C) CH3CH2CH2COOH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकस्नेही अभिकर्मक है?
(A) R3N
(B) SO3
(C) NO+2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
109. मार्कोनीकॉफ का नियम निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया पर लागू होता है ?
(A) HCl+ CH2=CH2
(B) Cl2 + CH3CH=CH2
(C) HBr + CH3CH=CH2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
110. डाइएथिल ईथर का समावयवी है
(A) (CH3)3C – OH
(B) (CH3)2 CHOH
(C) (C2H5)2 CHOH
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76.प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
Iska answer aapka sahi but BPSC ne galat Diya hai ye kon sa book me hai