BPSC CDPO Pre Exam 2022 (Answer Key)

BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

61. पूर्व-गुप्तकाल में सीसे के सिक्कों की एक बड़ी संख्या जारी की गई
(A) सातवाहनों द्वारा
(B) शकों द्वारा
(C) कुषाणों द्वारा
(D) मौर्यों द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. अशोक की नीति के आर्थिक परिणामों के कारण ही मौर्य साम्राज्य का पतन अधिकांशतः उचित था। इस तथ्य में किसने विश्वास किया?
(A) रोमिला थापर
(B) डी० एन० झा
(C) वी० ए० स्मिथ
(D) एच० सी० रायचौधरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

63. प्रसिद्ध ‘इलाहाबाद प्रशस्ति’ का लेखक कौन था?
(A) कालिदास
(B) हरिषेण
(C) रविकीर्ति
(D) शूद्रक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. बराबुदुर विश्व में सबसे अद्भुत स्तूप है और इसकी मूर्ति और मूर्तिकला किसका शानदार उदाहरण है?
(A) भारत-तिब्बत कला
(B) भारत-कम्बोडिया कला
(C) भारत-चम्पा कला
(D) भारत-जावा कला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. “राजत्व के उसके सिद्धान्त प्रतिष्ठा, शक्ति और न्याय के सिद्धान्तों पर आधारित थे।” बलबन के बारे में ये शब्द किसने कहा?
(A) ए० बी० एम० हबीबुल्लाह
(B) जिया-उद-दीन बरनी
(C) स्टैनले लेन-पूल
(D) आर० पी० त्रिपाठी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. “अलाउद्दीन दिल्ली का प्रथम तुर्की सुल्तान था जिसे धर्म को राज्य के अधीन लाने का और ऐसे घटकों से परिचय कराने का श्रेय जाता है, जो सैद्धान्तिक रूप में राज्य को धर्म-निरपेक्ष बनाते हैं।” ये शब्द किसने लिखे?
(A) वूल्जले हेग
(B) के० एस० लाल
(C) ए० एल० श्रीवास्तव
(D) जिया-उद-दीन बरनी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. “भारत के एकीकरण के बाद वह मध्य-पूर्व और पश्चिमी एशिया को एक करना चाहता था जो एक विश्व साम्राज्य की स्थापना की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम था।” आर० पी० त्रिपाठी ने मुगलकालीन भारत के किस सम्राट् के बारे में यह लिखा?
(A) बाबर
(B) शेरशाह सूरी
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. “किसी भी सरकार ने नहीं और अंग्रेजों ने भी नहीं जितना कि इस पठान ने काफी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।” शेरशाह सूरी के बारे में ये शब्द किसने लिखे?
(A) एच० जी० कीन
(B) के० आर० कानुनगो
(C) डब्ल्यू० एच० मोरलैंड
(D) वी० ए० स्मिथ.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. ‘ब्रिटिश का भर्ती सार्जेन्ट’ की उपाधि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सरकार को अपना सहयोग देने के कारण किसने प्राप्त की?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) मदन मोहन मालवीय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिB

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. पुस्तक, ‘इंडिया डिवाइडेड’ किसने लिखी?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) पेंडेरल मून
(D) अम्बा प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. “…. जवाहरलाल के ‘बौद्धिक विकास’ में फरवरी 1927 में ब्रुसेल्स कांग्रेस में औपनिवेशिक दमन और साम्राज्यवाद के विरुद्ध उनकी सक्रिय भागीदारी के साथ एक मोड़ आया।” ये शब्द किसने लिखे?
(A) एस० गोपाल
(B) बी० आर० नन्दा
(C) माइकल ब्रेचर
(D) बी० एन० पाण्डे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

72. “क्रिप्स के प्रस्ताव ने वास्तव में हमें कुछ नहीं दिया। यदि हम प्रस्तावों को स्वीकार करते हैं, तो हमें भविष्य में पछताना पड़ता …। युद्ध ने भारत को अपनी स्वतन्त्रता प्राप्त करने का अच्छा अवसर प्रदान किया। था। केवल एक वचन पर आधारित होने के कारण हमें। इसे खोना नहीं चाहिए।” ये शब्द किसने लिखे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाष चन्द्र बोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

73. किस घटना/किन घटनाओं ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली को सदमा पहुँचाया, जिसने घोषणा की कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद की इमारत को एक बड़ा झटका लगा?
(A) कैबिनेट मिशन की विफलता
(B) शाही भारतीय जल सेना का विद्रोह
(C) क्रिप्स मिशन की अस्वीकार्यता
(D) आज़ाद हिन्द फौज का सैन्य अभियान और शाही भारतीय जल सेना का विद्रोह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. किसने स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का, साहस और दूरदर्शिता के एक उत्कृष्ट नेता के रूप में, अभिवादन किया?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) लॉर्ड माउंटबैटन
(C) सरदार पटेल
(D) क्लीमेंटे एटली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. तृतीय बौद्ध सभा का सभापतित्व किया गया था
(A) महाकश्यप द्वारा
(B) वसुमित्र द्वारा
(C) अश्वघोष द्वारा
(D) मोग्गलिपुत्त-तिस्स द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. जागीर बाँटने की फिरोजशाह तुगलक की नीति के पीछे कौन-सी शक्ति थी?
(A) उलमाओं की उपलब्धि
(B) परम्परागत विशिष्ट वर्ग को समर्पण
(C) नीति के चतुराई परिवर्तन
(D) समय की आवश्यकता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

77. बंगाल प्रान्त के साथ बिहार प्रान्त को कब मिलाया गया?
(A) 1731 ई०
(B) 1732 ई०
(C) 1733 ई०
(D) 1734 ई०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. किस ब्रिटिश अधिकारी ने भारत सरकार को सूचित किया कि पटना के मुसलमान पेशावर के नजदीक 64वीं नेटिव इंफैन्टरी के साथ आपस में पत्र-व्यवहार करते थे और याचना की कि ब्रिटिश के विरुद्ध बगावत करे?
(A) रॉबर्ट मोन्टगोमरी
(B) जॉन लॉरेंस
(C) चार्ल्स मैटकॉफ
(D) जनरल वॉन कोर्टलैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. 1888 में इलाहाबाद में किस राजा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौथे अधिवेशन के सम्पन्न होने में बहुत बहुमूल्य सहायता प्रदान की थी?
(A) भींगा के राजा
(B) बनारस के राजा
(C) दरभंगा के राजा
(D) जगदीशपुर के राजा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. 11 अगस्त, 1942 को पटना शहर में भारत छोड़ो आन्दोलन का किन्होंने मार्ग-दर्शन किया?
(A) जमींदारों ने
(B) मुखियाओं ने
(C) रिक्शा चलाने वालों और इक्का-चालकों ने
(D) नगर के अधीनस्थ नागरिकों ने
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!