BPSC CDPO Pre Exam 2022 (Answer Key)

BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

141. अनुक्रम 2, 3, 6, 18, ?, 1944 में लुप्त संख्या है
(A) 154
(B) 180
(C) 108
(D) 450
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. पूर्वाह्न 4:30 बजे, घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच का कोण क्या बनता है? 
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. अगर nC9 = nC8, तो n का मान है।
(A) 1
(B) 17
(C) 72
(D) 36
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. यदि 8 अवलोकनों का औसत 16 है और 4 अवलोकनों का औसत 64 है, तो (8 + 4) = 12 अवलोकनों का औसत है
(A) 4/8
(B) 8/12
(C) 32
(D) 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

145. एक विद्यालय में 20 शिक्षक हैं, जो गणित या भौतिकी पढ़ाते हैं। इनमें से 12 गणित पढ़ाते हैं और 4 गणित एवं भौतिकी दोनों पढ़ाते हैं। कितने शिक्षक भौतिकी पढ़ाते हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. समांतर श्रेढी 5, 11, 17, … का 101वाँ पद है।
(A) 605
(B) 505
(C) 405
(D) 305
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. द्विघात समीकरण 2x2 + √6x – 6 = 0 के दो मूल हैं
(A) √6 और √6/2
(B) -√6 और √6
(C) -√6 और √6/2
(D) 6 और √6
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. दिया है कि
2x + 3y = 10
3x – y = 4
तो x और y क्रमशः हैं
(A) -2 और 2
(B) 2 और -2
(C) 2 और -3
(D) 2 और 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. BPSC CDPO Pre Exam 2022 (Answer Key) का मान है
(A) 4
(B) 8
(C) 62
(D) 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. एक गाँव की जनसंख्या 16500 है। यदि यह वार्षिक रूप से 10% की दर से बढ़ती है, तो दो वर्ष बाद इसकी जनसंख्या क्या होगी?
(A) 19965
(B) 19925
(C) 19800
(D) 19250
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!