BPSC CDPO Pre Exam 2022 (Answer Key)

BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

101. बिहार में कानून द्वारा गो-वध किस वर्ष में प्रतिबंधित किया गया था?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1954
(D) 1955
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. बिहार विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष कौन है?
(A) तेज प्रताप यादव
(B) तेजस्वी प्रसाद यादव
(C) राबड़ी देवी
(D) मीसा भारती
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. इनमें से कौन दो बार बिहार का राज्यपाल रहा है?
(A) अख्लाक उर रहमान किदवई
(B) मोहम्मद युनुस सलीम
(C) मोहम्मद शफी कुरैशी
(D) जाकिर हुसैन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. बिहार का प्रथम गैर-कांग्रेस मुख्यमंत्री कौन था?
(A) कर्पूरी ठाकुर
(B) महामाया प्रसाद सिन्हा
(C) राम सुन्दर दास
(D) लालू प्रसाद यादव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. किस राजनीतिक दल की बिहार विधान सभा में चार सीटें और बिहार विधान परिषद् में एक सीट है?
(A) आइ० एन० सी०
(B) ए० आइ० एम० आइ० एम०
(C) वी० आइ० पी०
(D) बी० वी० पी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

106. निम्नलिखित में से किसने अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया?
(A) आर० जे० डी०
(B) आइ० एन० सी०
(C) जे० डी० (यू०)
(D) बी० एस० पी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) जे० डी० (यू)
(B) आर० जे० डी०
(C) बी० एस० पी०
(D) आइ० एन० सी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. किस राजनीतिक दल ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) बिल, 2019 का राज्य सभा में समर्थन किया?
(A) जे० डी० (यू०)
(B) आर० जे० डी०
(C) बी० एस० पी०
(D) आइ० एन० सी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

109. पटना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश कौन है?
(A) न्यायाधीश संजय करोल
(B) न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह
(C) न्यायाधीश विकास जैन
(D) न्यायाधीश संजय कुमार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. बिहार का पंचायती राज मंत्री कौन है?
(A) अरविन्द कुमार चौधरी
(B) सम्राट चौधरी
(C) रंजीत कुमार सिंह
(D) विजय कुमार चौधरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. अंतरिम चलनिधि समायोजन सुविधा (आइ० एल० ए० एफ०) को किस समिति ने सुझाया?
(A) वर्मा समिति
(B) खान समिति
(C) खुसरो समिति
(D) नरसिंहन समिति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. ‘विशेष आर्थिक क्षेत्र’ अत्यधिक सफल ______ प्रयोग की लाइन पर आधारित थे।
(A) चाइनीज़
(B) रशियन
(C) अमेरिकन
(D) जर्मन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. विश्व व्यापार संगठन में भारत सम्मिलित हुआ
(A) 1948 में
(B) 1996 में
(C) 1985 में
(D) 1995 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. संशोधित मूल्य वर्धित कर (MODVAT) सम्बन्धित है
(A) उत्पाद कर से
(B) विक्रय कर से
(C) जायदाद शुल्क से
(D) निगम कर से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. ‘रैयतवाड़ी व्यवस्था’ प्रारंभिक रूप से प्रारंभ की गयी ।
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) बिहार में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. नेफेड (NAFED) है एक
(A) कम्पनी
(B) सहकारी संगठन
(C) शासकीय निकाय
(D) उद्योग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. आय की असमानता मापी जाती है
(A) एंजेल अनुपात द्वारा
(B) गिफेन अनुपात द्वारा
(C) गिनी-लॉरेन्ज अनुपात द्वारा
(D) गोसेन अनुपात द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. तेल के संकट के कारण अधिकांश विकसित देशों ने समस्या का सामना किया है।
(A) मुद्रास्फीति
(B) अपस्फीति
(C) मुद्रास्फीति-जनित मंदी
(D) माँग और पूर्ति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. ‘इंडियन इकोनॉमिक क्राइसिस’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) के० एन० राज
(B) ए० के० सेना
(C) सी० टी० कुरियन
(D) एल० सी० जैन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. बिहार की ग्रामीण साक्षरता दर है
(A) 25%
(B) 33.9%
(C) 38%
(D) 43.9%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!