81. इनमें से किसने हुमायूँ को यह प्रस्ताव दिया था कि यदि उसे बंगाल पर अधिकार करने दिया गया तो वह बिहार को समर्पित कर देगा और 10 लाख दीनार की वार्षिक श्रद्धांजलि अर्पित करेगा?
(A) बहादुर शाह
(B) शेर ख़ान
(C) बैरम खान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. विक्रमशिला विश्वविद्यालय किनके द्वारा स्थापित किया गया था?
(A) गोपाल
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. इनमें से बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) सर मौरिस गार्नियर हैलेट
(B) सर जेम्स डेविड सिफ्टन
(C) सर ह्यूग डौ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. महात्मा गाँधी ऐंड बिहार, सम रेमिनिसन्सेस के लेखक कौन थे?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) जे० पी० नारायण
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. बिहार का सबसे पुराना गिरजाघर कौन-सा है ?
(A) पादरी की हवेली
(B) ल्यूक चर्च
(C) स्टीफेन चर्च
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. दिवंगत अभिनेता कुमुदलाल गांगुली, जिन्हें उनके मंचीय नाम अशोक कुमार से भी जाना जाता है, का जन्म बिहार निम्नलिखित में से किस शहर में हुआ था ?
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) भागलपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. प्राचीन काल में गंगा के दक्षिण क्षेत्र को क्या कहा जाता था?
(A) अनर्त
(B) तक्षशिला
(C) चोल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. भारतीय उपमहाद्वीप में लोहे का प्रयोग कब शुरू हुआ ?
(A) प्रायः 9000 वर्ष पूर्व
(B) प्रायः 12000 वर्ष पूर्व
(C) प्रायः 6000 वर्ष पूर्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. दूसरी शताब्दी के आसपास रचित संस्कृत के शिलालेख के अनुसार, सुदर्शन झील, एक कृत्रिम जलाशय, की मरम्मत किसने की थी ?
(A) हर्ष
(B) कनिष्क
(C) रुद्रदमन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. झाँसी के पास देवगढ़ का मंदिर और इलाहाबाद के पास गढ़वा मंदिर में बनी मूर्तियाँ किस कला के महत्त्वपूर्ण अवशेष हैं?
(A) मौर्य कला
(B) गुप्त कला
(C) राष्ट्रकूट कला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से किस युद्ध में मुख्य विरोधियों का सही उल्लेख नहीं किया गया है?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध – महाराणा प्रताप और अकबर
(B) पानीपत का प्रथम युद्ध — बाबर और इब्राहिम लोदी
(C) पानीपत का द्वितीय युद्ध — टीपू सुल्तान और मराठा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. दिल्ली सल्तनत के दौरान ‘मुकद्दम या चौधरी’ पद का इस्तेमाल किनके लिए किया जाता था ?
(A) गाँव के सरपंच
(B) राजस्व अधिकारी
(C) गाँव के लेखाकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Muqaddam or Choudhary was a village headman and in this capacity only was the highest revenue authority in the village and not just any revenue official or village accountant. Even today, village headmen are often called Choudhary in that region.
93. तबक़ात-ए-अकबरी, जिसे कभी-कभी अबुल फ़ज़ल के अकबरनामा से अधिक विश्वसनीय माना जाता है, किसके द्वारा लिखा गया था ?
(A) गुलबदन बेगम
(B) निज़ामुद्दीन अहमद
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. इनमें से किस प्रसिद्ध शासक ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के पास नागालपुरम की एक उपनगरीय बस्ती की स्थापना की थी?
(A) कृष्णदेवराय
(B) हरिहर
(C) बुक्का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. 1940 में, पटना महिला महाविद्यालय की स्थापना निम्नलिखित में से किस समाज द्वारा की गई थी ?
(A) सिस्टर्स ऑफ द एपोस्टोलिक कार्मेल
(B) सोसायटी ऑफ जिसस
(C) आयरिश क्रिश्चियन ब्रदर्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. इनमें से किसने 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ खींचने के लिए स्थापित की गई दो सीमा आयोगों का नेतृत्व किया था?
(A) सिरिल रेडक्लिफ़
(B) ए० पी० मून
(C) ए० वी० अलेक्जेंडर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. किसने बंगाल में महालवारी बंदोबस्त प्रणाली की शुरुआत की?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) होल्ट मैकेंजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. 1940 में विनोबा भावे ने व्यक्तिगत सत्याग्रह कहाँ से आरंभ किया?
(A) पुत्रपरा – वायलार, केरल
(B) खेड़ा जिले में नडियाद, गुजरात
(C) पवनार, महाराष्ट्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. 1918 में मोंटफोर्ड सुधारों पर काँग्रेस ने एक महत्त्वपूर्ण रुख अपनाया, जिसके कारण पुराने उदारवादी अवशेष ( सप्रू, जयकर और चिंतामणि) टूट गए, जिन्होंने गठन किया
(A) इंडियन नैशनल लिबरल फेडरेशन का
(B) भारत सेवक समाज का
(C) स्वराज पार्टी का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. कैबिनेट मिशन निम्नलिखित में से किसके लिए भारत भेजा गया था?
1. एक राष्ट्रीय सरकार की स्थापना के लिए
2. सत्ता के हस्तांतरण के लिए एक संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए
3. पाकिस्तान के लिए जिन्ना की माँग के ब्यौरों पर काम करने के लिए
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Best explanation
Dowanload karana hai
बहुत सारा question गलत है इसमें।
कृपया गलत प्रश्नों के उत्तर बताने की कृपया करें .
BAHUT NHI, 1 GALAT HAI
I LIKE
I LIKE
MOST IMPORANT QUESTION WITH ANSWER.
Ab tk ka best platform.❤️❤️..thanks
बहुत सारा question गलत है इसमें।
कृपया गलत प्रश्न बताने की कृपया करें.