इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
61. 18वें एशियाई खेल, 2018 (जकार्ता) में भारत द्वारा जीते गए पदकों का सही क्रम निम्न में से कौन-सा है?
. स्वर्ण रजत कांस्य कुल
(A) 15 21 33 69
(B) 15 32 22 69
(C) 15 30 24 69
(D) 15 24 30 69
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
62. अगस्त 2018 में ए० टी० एफ० के रूप में बायो-फ्यूअल का प्रयोग करने वाली प्रथम भारतीय विमानन कम्पनी कौन-सी है?
(A) जेट एयरवेज
(B) विस्तारा
(C) एयर इंडिया
(D) स्पाइसजेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
63. जून 2018 में भारत की एक महत्त्वाकांक्षी योजना ‘अटल भूजल योजना’ के लिए विश्व बैंक ने कितनी धनराशि मंजूर की है?
(A) ₹ 5,000 करोड़
(B) ₹ 6,000 करोड़
(C) ₹ 7,000 करोड़
(D) ₹ 8,000 करोड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
64. आइ० आइ० टी०, खड़गपुर के अध्ययन दल की रिपोर्ट के अनुसार लगातार कितने वर्षों की न के बराबर वर्षा का होना सिन्धु घाटी सभ्यता के पतन का कारण रहा था?
(A) 600 वर्ष
(B) 700 वर्ष
(C) 800 वर्ष
(D) 900 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
65. फरवरी 2018 में जारी भारत में वनों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत का कितना प्रतिशत भाग वन-क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) 23.00%
(B) 23.40%
(C) 24.00%
(D) 24.40%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
66. जनवरी 2018 में भारत के किस राज्य ने लोगों को वृक्षों के साथ मानवीय रिश्ता (भाई-बहन) बनाने की मंजूरी प्रदान की?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
67. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, 2018’ में किस ज़िले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
(A) गया – बिहार
(B) तूतीकोरिन – तमिलनाडु
(C) सतारा – महाराष्ट्र
(D) मेरठ – उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
68. सितम्बर 2018 में प्रारम्भ की गई भारत की किस योजना को विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना माना गया है?
(A) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
(B) प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना
(C) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(D) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
69. सितम्बर 2018 में निम्न में से किस संस्थान में देश का प्रथम रेलवे विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय रेल अकादमी – वड़ोदरा
(B) भारतीय रेलवे स्कूल – पुणे
(C) भारतीय राष्ट्रीय रेल शोध संस्थान – मैसूर
(D) भारतीय रेल कोच संस्थान – कपूरथला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
70. JIMEX 2018 का संबंध है
(A) जापान-भारत संयुक्त मिलिटरी प्रदर्शनी से
(B) जापान-भारत की नौसेनाओं के युद्धाभ्यास से
(C) जापान-भारत संयुक्त मोटरवाहन प्रदर्शनी से
(D) जापान-भारत संयुक्त मिसाइल कार्यक्रम से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
71. वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सितम्बर 2018 में ‘वायु (वी० ए० वाई० यू०)’ प्रणाली को शुभारम्भ किस नगर/राज्य में किया गया?
(A) चेन्नई
(B) अमृतसर
(C) दिल्ली
(D) वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
72. निम्न में से किसके तहत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 6 जनवरी, 2018 को बेगूसराय और खगड़िया जनपदों में कुल 750 से अधिक विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया?
(A) विकास यात्रा
(B) विकास सर्वेक्षण यात्रा
(C) नव-सृजन योजना, 2018
(D) विकास समीक्षा यात्रा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
73. 16 मार्च, 2018 को उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी ने बिहार के किस नगर में राज्य के प्रथम ‘स्टार्ट-अप हब’ का उद्घाटन किया?
(A) मोतिहारी
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) आरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
74. 22 मार्च, 2018 को बिहार राज्य के 106वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसने पटना में नील के धब्बे नामक पुस्तक का विमोचन किया?
(A) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(B) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
(C) गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह
(D) लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
75. मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित भारत की सबसे शक्तिशाली विद्युत् रेल इंजन का सामर्थ्य है
(A) 9000 अ० श०
(B) 10000 अ० श०
(C) 11000 अ० श०
(D) 12000 अ० श०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
76. 10 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन’ को कहाँ सम्बोधित किया?
(A) मोतिहारी
(B) पटना
(C) किशनगंज
(D) कटिहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
77. एन० डी० एम० ए० ने अप्रैल 2018 में सी० बी० आर० एन० इमर्जेन्सी पर आधारित मॉक ड्रिल का अभ्यास किस एयरपोर्ट पर किया?
(A) आइ० जी० आई० – नई दिल्ली
(B) एल० एन० जे० पी० – पटना
(C) सी० एस० आइ० – मुम्बई
(D) डी० ए० बी० एच० – इन्दौर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
78. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसम्बर 2017 से फरवरी 2018 के मध्य 4G सिग्नलों की उपलब्धता की दृष्टि से देश के 20 शहरों में पटना का स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) उन्नीसवाँ
(D) बीसवाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
79. सुलभ इंटरनैशनल ने बिहार के किस नगर में सस्ती दर पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ‘सुलभ जल’ प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया है?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) दरभंगा
(D) पूर्णिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
80. बिहार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संबंध में कौन-सा असत्य है?
(A) योजना का वार्षिक व्यय ₹7,221 करोड़ प्रस्तावित है।
(B) शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज-कल्याण तीन विभागों द्वारा योजना का संचालन
(C) जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने पर प्रत्येक कन्या को ₹60,000 प्रदान किए जाएँगे ।
(D) कन्या शिशु के जन्म के समय उसके परिवार को ₹ 2,000 प्रदान किए जाते हैं ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
Please show me all question
all question are available here .
see here.
Page 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8
20 – 20 question all pages
click Page 1 – 1 to 20 question
Page 2 – 21 – 40 question as so on ..