Bihar PCS 64th Pre Exam 2018 AnswerKey

बिहार PCS 64वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 64th) – 2018 (Official Answer-Key)

इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

81. भारत में पशुपालन एवं कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
(A) अंजिरा से
(B) दम्ब सदात से
(C) किली गुल मोहम्मद से
(D) मेहरगढ़ से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद पहली बौद्ध संगीति हुई थी
(A) राजगृह (राजगीर) में
(B) गया में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) वैशाली में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. इनमें से किसने सर्वप्रथम व्यापक पैमाने पर स्वर्णमुद्रा का प्रचलन किया?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) मेनांडर
(C) विमा कफिसेस
(D) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. इनमें से किसने पहली बार यह व्याख्या की थी कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण प्रतिदिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है?
(A) आर्यभट
(B) भास्कर
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) वराहमिहिर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. सुवर्णभूमि को वह राजा कौन था, जिसने नालन्दा में एक बौद्ध विहार की स्थापना की तथा उसके रख-रखाव हेतु अपने दूत द्वारा देवपाल से पाँच गाँव दान में देने के लिए प्रार्थना की?
(A) धरणीन्द्र
(B) संग्रामधनंजय
(C) बालपुत्रदेव
(D) चूड़ामणिवर्मन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. पेरीप्लस ऑफ द इरिथ्रयन सी किसने लिखी?
(A) टेसियस
(B) प्लिनि
(C) टॉलमी
(D) स्ट्रैबो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

87. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ।
(A) तारीख-इ हिंद से
(B) तबकात-इ नासिरी से
(C) ताज-उल मासिर से ।
(D) तारीख-इ मुबारक शाही से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. किस सुलतान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. शेख बाहाउद्दीन जकारिया किस सम्प्रदाय के थे?
(A) सुहरावर्दी सम्प्रदाय
(B) ऋषि सम्प्रदाय
(C) चिश्ति सम्प्रदाय
(D) फिरदौसी सम्प्रदाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. इन शासकों में से किसने अपनी सैन्य टुकड़ियों को दो सौ, दो सौ पचास एवं पाँच सौ की इकाइयों में विभाजित किया था?
(A) बाहलुल लोदी
(B) सिकन्दर शाह
(C) शेरशाह
(D) इस्लाम शाह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

91. यह कथन किसका है कि अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तम्भयुक्त मंजिल के निर्माण में पाँच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था?
(A) मनुची
(B) टवर्नियर
(C) विलियम फिन्च
(D) अब्दुल हमिद लाहौरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से प्रसिद्ध सुलतान था
(A) सुलतान शमसुद्दीन शाह
(B) सुलतान कुतुबुद्दीन
(C) सुलतान सिकन्दर
(D) सुलतान जैनुल आबिदीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ‘फरेजी आंदोलन’ की शुरुआत किसने की?
(A) हाजी शरियातुल्लाह
(B) सैयद अहमद
(C) सलिमुल्लाह
(D) एम० ए० जिन्ना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. पुस्तक पॉवर्टी ऐंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी?
(A) आर० सी० दत्त
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) लाजपत राय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. बंगाल और बिहार में भूमि पर किंरायादारों के अधिकार को बंगाल किरायादारी अधिनियम द्वारा कब स्वीकार किया गया?
(A) 1868
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1893
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. बिहार कब भारत में एक स्वतंत्र प्रदेश बना?
(A) 1897
(B) 1905
(C) 1907
(D) 1912
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. चम्पारण में गाँधीजी को आमंत्रण किसने दिया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) मजहरुल हक
(D) कृष्ण सहाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. 1929 के काँग्रेस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का पताका किसने उठाया?
(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) सुभाष चन्द्र बोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. बिहार सोशलिस्ट पार्टी कब गठित हुई?
(A) 1921
(B) 1927
(C) 1931
(D) 1934
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. इनमें से किसने बिहार में पहले काँग्रेस मन्त्रीसभा का नेतृत्व किया?
(A) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(B) अब्दुल बारी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) श्रीकृष्ण सिन्हा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!