इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
141. निम्न में से कौन-सा एक ‘मनरेगा’ का उद्देश्य
(A) परिसम्पत्तियों का निर्माण करना
(B) सूक्ष्म-सिंचाई को प्रोत्साहित करना
(C) जल प्रबन्धन
(D) ग्रामीण आय को बढ़ाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
142. निम्न में से कौन-सा एक संघीय बजट, 2017-18 के अभीष्ट उद्देश्यों में सम्मिलित नहीं था?
(A) भारत को रूपान्तरित करना
(B) भारत को स्वच्छ करना
(C) भारत को शिक्षित करना
(D) भारत को ऊर्जावान बनाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
143. निम्न में से कौन-सा एक, 20वीं शताब्दी के साठवें दशक के अंतिम दौर की ‘हरित क्रांति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है?
(A) हरी सब्जियों की अत्यधिक खेती
(B) गहन कृषि जिला कार्यक्रम
(C) उच्च उपज किस्म कार्यक्रम
(D) बीज-उर्वरक-जल तकनीकी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
144. इनमें से कौन नीति आयोग का सी० ई० ओ० है?
(A) अमिताभ कांत
(B) एस० एस० मुंद्रा
(C) साइरस मिस्त्री
(D) सौम्य कांति घोष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
145. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, निम्न राज्यों में से किस एक में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
146. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार राज्य में लिंगानुपात क्या है?
(A) 893
(B) 916
(C) 918
(D) 925
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
147. ‘बिहार आर्थिक सर्वेक्षण’ पहली बार किस वित्तीय वर्ष के लिए प्रकाशित किया गया था?
(A) 2004-05
(B) 2006-07
(C) 2008-09
(D) 2009-10
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
148. बिहार में अप्रैल-जून 2018 के दौरान किस क्षेत्रक ने सर्वाधिक एफ० डी० आई० इक्विटी अंतर्ग्रवाह को आकर्षित किया?
(A) सेवा क्षेत्रक
(B) इस्पात उद्योग
(C) कृषि में प्रसंस्करण उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
149. 2017-18 में बिहार राज्य में कृषि में कार्यरत जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(A) 65
(B) 67
(C) 68
(D) 70
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
150. बिहार राज्य में वर्ष 2016-17 के दौरान आर्थिक विकास दर क्या थी?
(A) 6.3 प्रतिशत
(B) 7.3 प्रतिशत
(C) 8.3 प्रतिशत
(D) 9.3 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click To Show Answer/Hide
Read Also …
Please show me all question
all question are available here .

see here.
Page 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8
20 – 20 question all pages
click Page 1 – 1 to 20 question
Page 2 – 21 – 40 question as so on ..