इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
61. वह प्रथम मुसलिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत (theory of kingship) को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत (theory of divine right) के समान प्रतिपादित किया था?
(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
62. भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
(A) 12वीं शताब्दी
(B) 13वीं शताब्दी
(C) 14वीं शताब्दी
(D) 15वीं शताब्दी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
63. यूरोपीय चित्रकारी (European paintings) का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
64. भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ?
(A) औरंगज़ेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
65. निम्न में से किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?
(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
66. गाँधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था?
(A) नमक कानून को निरस्त करना
(B) सरकार के सत्ता की कटौती
(C) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत
(D) भारत के लिए पूर्ण स्वराज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
67. 1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था?
(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
68. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ?
(A) गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल-विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रोलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
69. बिहार प्रोविंशियल किसान सभा का गठन कब हुआ ?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
70. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से किस कमेटी/आयोग ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी?
(A) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) जी० वी० के० राव कमेटी
(D) सरकारिया आयोग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन के अधिकार-क्षेत्र में नहीं आता?
(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(B) स्वच्छता
(C) जनोपयोगी सेवा
(D) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
73. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
74. किस राज्य/किन राज्यों ने पंचायती राज संस्थाओं में स्त्रियों के 50% आरक्षण को वैध किया है?
I. बिहार
II. उत्तराखण्ड
III. मध्य प्रदेश
IV. हिमाचल प्रदेश
(A) केवल III
(B) केवल II व III
(C) II, III व IV
(D) I, II, III व IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
75. धन विधेयक पेश किया जा सकता है।
(A) केवल लोक सभा में
(B) केवल राज्य सभा में
(C) लोक सभा व राज्य सभा दोनों में
(D) लोक सभा व राज्य सभा दोनों के संयुक्त सत्र में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
76. भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है?
(A) संघीय
(B) एकात्मक
(C) संसदीय
(D) प्रकृति में संघीय किन्तु भावना में एकात्मक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
77. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकपाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
78. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
79. भारत का प्रधानमंत्री किसके प्रति जवाबदेह है?
(A) मंत्रिमंडल
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
80. संसद सदस्य बनने हेतु न्यूनतम उम्र क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide