81. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
Show Answer/Hide
82. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का प्रतिशत बिहार राज्य में निवास करती है।
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Show Answer/Hide
83. ‘दक्षिण गंगोत्री’ स्थित है
(a) उत्तराखंड में
(b) आर्कटिक में
(c) हिमालय में
(d) अंटार्कटिका में
Show Answer/Hide
84. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गयी?
(a) 1965 में
(b) 1970 में
(c) 1910 में
(d) 1950 में
Show Answer/Hide
85. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है
(a) एक सलाहकार समिति
(b) एक प्रशासकीय अधिकरण
(c) एक परामर्शदात्री समिति
(d) एक निरीक्षण प्राधिकरण
Show Answer/Hide
86. बिहार के इतिहास में पहली बार राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया
(a) नीतीश कुमार के द्वारा
(b) लालू प्रसाद के द्वारा
(c) सुशील मोदी के द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Show Answer/Hide
87. श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक (Serial Number) है
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 13वां
Show Answer/Hide
88. विश्व बैंक के नवीनतम विकास-प्रतिवेदन के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति है
(a) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(b) सबसे छोटी अर्थव्यवस्था
(c) दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
(d) पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
Show Answer/Hide
89. राष्ट्रीय नियोजन में “रोलिंग प्लान” की अवधारणा लागू की गयी थी
(a) इंदिरा गांधी के द्वारा
(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(c) जनता सरकार के द्वारा
(d) राजीव गाँधी के द्वारा
Show Answer/Hide
90. यदि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
91. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन इन चार राज्यों में निवास करते हैं
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा
(b) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा
(c) बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा
(d) बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर
Show Answer/Hide
92. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी
(a) 1962-65
(b) 1966-69
(c) 1969-72
(d) 1972-75
Show Answer/Hide
93. किस सदन में अध्यक्षता करने वाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद्
Show Answer/Hide
94. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य है
(a) निर्धनता का उन्मूलन
(b) सामाजिक आर्थिक-वृद्धि
(c) सामाजिक न्याय के साथ विकास
(d) अल्पसंख्यकों का विकास
Show Answer/Hide
95. श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम (Sequence Number) क्या है?
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 13वां
Show Answer/Hide
96. राजकोषीय घाटा है
(a) कुल व्यय-कुल प्राप्तियां
(b) राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्तियां
(c) पूँजी व्यय-पूँजीगत प्राप्तियाँ-बाजार ऋण
(d) बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व
Show Answer/Hide
97. संशोधित मूल्य-वर्धित कर का सम्बन्ध है
(a) बिक्री कर
(b) धन-कर
(c) आय-कर
(d) उत्पाद शुल्क
Show Answer/Hide
98. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500
Show Answer/Hide
99. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई?
(a) 1956 में
(b) 1944 में
(c) 1950 में
(d) 1947 में
Show Answer/Hide
100. भील जाति कहां पायी जाती है?
(a) असम
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .