101. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं को मान्यता प्राप्त है?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 22
Show Answer/Hide
102. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष प्रारम्भ की गई?
(a) 1996 में
(b) 1997 में
(c) 1998 में
(d) 1999 में
Show Answer/Hide
103. भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुत्र (Brain Child) है
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) श्री राजीव गांधी
(c) डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
Show Answer/Hide
104. इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है
(a) हरित क्रांति से
(b) श्वेत-क्रांति से
(c) नीली-क्रांति से
(d) उपरोक्त सभी से
Show Answer/Hide
105. एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है
(a) वित्त मंत्रालय के सचिव का
(b) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक का
(c) वित्तमंत्री का
(d) इनमें से किसी का नहीं
Show Answer/Hide
106. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को
Show Answer/Hide
107. नन्दी ग्राम क्षेत्र में सेज (SEZ) नीति के अंतर्गत किस समूह को अनुमति दी गई थी?
(a) टाटा समूह
(b) बिड़ला समूह
(c) सालेम समूह
(d) विप्रो समूह
Show Answer/Hide
108. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात (C.R.R.) में कमी की जाती है, तो इसका साख-सृजन पर प्रभाव होगा
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) कोई अन्य नहीं
Show Answer/Hide
109. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे संबंधित प्रक्षेप का अंश है
(a) 22 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
Show Answer/Hide
110. बिहार राज्य की शिशु-मरणांक दर है
(a) झारखण्ड से अधिक
(b) झारखण्ड के बराबर
(c) झारखण्ड से कम
(d) अखिल भारतीय स्तर पर
Show Answer/Hide
111. भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था
(a) भारत सहायता क्लब
(b) भारत सहायता बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहां स्थित है?
(a) कलकत्ता
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली
Show Answer/Hide
113. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
(a) विटामिन B6
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B1
(d) विटामिन B12
Show Answer/Hide
114. वक्र y= 1 + 2x – 3x2 का वह विन्दु जहां पर स्पर्श रेखा x अक्ष से 45° का कोण बनाती है
(a) (⅓, 5/4)
(b) (⅓, 4/5)
(c) (1/6, 1/4)
(d) (1/6, 5/4)
Show Answer/Hide
115. भारत में एक समय पश्चिम बंगाल और आन्ध्र प्रदेश में सीमित नक्सलवाद राज्यों में भी फैल चुका है
(a) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड
(b) बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
(d) झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक
Show Answer/Hide
116. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) वृक्क
(d) यकृत
Show Answer/Hide
117. बिन्दु (2, 7). (4, -1) और (-2, 6) से बना त्रिभुज होगा
(a) समबाहु
(b) समकोण
(c) समद्विबाहु
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
118. ‘लिट्टे’ इसके लिये है
(a) लंकन टाइगर्स फॉर तमिलनाडु
(b) लिबरेशन टाइगर्स फार तमिलनाडु
(c) लंकन ट्रप्स फॉर तमिल एम्पायर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. इनमें से रक्त दाब का मापक यंत्र कौन-सा है?
(a) स्फेरोमीटर
(b) एनिमोमीटर
(c) स्फिग्मोमीटर
(d) एम मीटर
Show Answer/Hide
120. एक परिवार अपनी आय का 30% भोजन पर, 10% वस्त्रों पर 18% मकान पर और 7% अन्य पर खर्च करता है। यदि परिवार की मासिक आय 4000/रुपये है तो 15000/- रुपये बचाने में लगभग कितने महीने लगेंगे?
(a) 25 माह
(b) 30 माह
(c) 11 माह
(d) 50 माह
Show Answer/Hide
Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .