121. जी-15 है
(a) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(b) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(c) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(d) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
Show Answer/Hide
122. नेवल एअर स्टेशन ‘गरूड़’ कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोचीन
(c) चेन्नई
(d) देहरादून
Show Answer/Hide
123. यदि एक वृत्त की त्रिज्या समान रूप से 3 सेमी./सेकेण्ड की दर से बढ़ रही है, तो क्षेत्रफल किस दर से बढ़ रहा है जब त्रिज्या 10 से.मी. है?
(a) 6 πcm2/sec
(b) 10 πcm2/sec
(c) 30 πcm2/sec
(d) 60 πcm2/sec
Show Answer/Hide
124. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) चीन
Show Answer/Hide
125. राडार का आविष्कारक कौन था?
(a) राबर्ट वाटसन
(b) फ्लेमिंग
(c) बुश वाल
(d) ऑस्टिन
Show Answer/Hide
126. ‘आसियान’ इसके लिये है
(a) एकेडमी ऑफ साउथ ईस्ट नेशन्स
(b) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट नेशन्स
(c) एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट नेशन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
127. व्यंजक का मान है
(a) 31/3 + 1
(b) 31/2 + 1
(c) 31/3 – 1
(d) 31/2 – 1
Show Answer/Hide
128. यदि विद्यार्थी के तैराक नहीं होने की प्रायिकता ⅕ है, तो पाँच विद्यार्थी में से चार के तैराक होने की प्रायिकता है।
(a) (4/5)3
(b) (4/5)4
(c) 5C4 (4/5)4
(d) इनमें से कोई नही
Show Answer/Hide
129. इन देशों में से कौन-सा एक समूह का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) स्पेन
(d) जर्मनी
Show Answer/Hide
130. 15 आदमी तथा 15 महिलाओं को 15 युग्म में विभाजित करने के तरीके होंगे जबकि हर युग्म में एक आदमी व एक महिला हो
(a) 1240
(b) 1840
(c) 1820
(d) 2005
Show Answer/Hide
131. प्रत्येक पूर्णांक x के लिए व्यंजक x(x2 – 1) (3x + 2) का विभाजक है
(a) 13
(b) 15
(c) 24
(d) 25
Show Answer/Hide
132. रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन व्हील्स’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2007 में
Show Answer/Hide
133. 123 समझौता इन देशों से सम्बन्धित है
(a) भारत-अमेरिका
(b) भारत-रूस
(c) भारत-पाक
(d) भारत-चीन
Show Answer/Hide
134. 7 + 10x – 5x2 का अधिकतम मान है
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Show Answer/Hide
135. बिहार के छपरा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2004 में कब रद्द किये गये और पुनः मतदान कब हुआ?
(a) 10 मई और 15 जुलाई
(b) 10 मई और 31 मई
(c) 15 मई और 31 मई
(d) 25 मई और 10 जून
Show Answer/Hide
136. बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिये कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित है ?
(a) कुछ नहीं
(b) 15 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 45 प्रतिशत
Show Answer/Hide
137. एक सिक्का 9.8 मी./सेकेण्ड के वेग से जमीन से ऊपर उछाला जाता है तब यह निम्न ऊंचाई तक उठेगा
(a) 9.8 m
(b) 10m
(c) 4.9 m
(d) 49m
Show Answer/Hide
138. कौन-सा देश जी-8 का सदस्य देश नहीं है?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) कनाडा
Show Answer/Hide
139. 2007 में आठवां विश्व हिन्दी कहां आयोजित किया गया था?
(a) दिल्ली
(b) लंदन
(c) टोकियो
(d) न्यूयार्क
Show Answer/Hide
140. चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
(a) चाइना न्यूज
(b) चाइना टाइम्स
(c) न्यू चाइना न्यू एजेंसी
(d) न्यू चाइना रिपोर्ट
Show Answer/Hide
Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .