Bihar PCS 2015

बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं – 59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

100. स्तम्भ-I के साथ स्तम्भ-II को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिएः
.    स्तम्भ – I      स्तम्भ II
A. 1955            1. भारतीय निर्यात.अयात बैंक
B. 1964           2. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
C. 1982           3. भारतीय औद्योगिक ट्टण और निवेश निगम
D. 1987          4. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड
कूटः
.     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 2, 3
(d) 4, 1, 2, 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

101. भारत में प्रति व्यक्ति वन का क्षेत्र (औसत हेक्टेयर में) कितना है?
(a) 0.23
(b) 0.34
(c) 0.20
(d) 0.29

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

102. निम्नलिखित में से किस राज्य में कृषि भूमि 60 प्रतिशत से कम है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

103. ‘नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना’ कौन सी नदी पर स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) कोसी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

104. भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहां है?
(a) बॉम्बे हाई, महाराष्ट्र
(b) अंकलेश्वर, गुजरात
(c) नवगांव, गुजरात
(d) डिगबोई, असम

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

105.भारत के कौन से दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से सम्पन्न हैं?
(a) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश और ओडिशा
(c) बिहार और ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

106. झारखण्ड के झरिया क्षेत्र में मुख्यतः क्या पाया जाता है?
(a) थोरियम
(b) रेशम
(c) सोना
(d) कोयला

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

107. वैज्ञानिक, जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है थेः
(a) न्यूटन
(b) डाल्टन
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्स्टीन

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

108. पेनाइल (यूरोप), अप्लेशियन (अमरीका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं.
(a) युवा पर्वत श्रृंखला के
(b) पुरानी पर्वत श्रृंखला के
(c) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(d) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

109. विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) यू.एस.ए.
(d) इटली

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

110. निम्नलिखित नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए, जिनमें से होकर ये नदियां बह रही है और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिएः
.     शहर            नदी
A. रॉटरडेम       1. सीन नदी
B. पेरिस           2. पोटोमैक
C. बुडापेस्ट      3. राइन नदी
D. वाशिंगटन   4. डेन्यूब नदी
कूटः
.      A B C D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 4, 3, 2, 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

111. बीसवीं सदी के प्रारम्भिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई.
(a) कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर
(b) कांग्रेस आंदोलन के उद्देश्यों पर
(c) कांग्रेस आंदोलन में लोगों की भागीदारी पर
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

112. कैथरीन मेयो, ऐल्डस हक्सले, चार्ल्स एन्डूज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था?
(a) उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियां लिखीं।
(b) वे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के समर्थक थे
(c) वे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के विरोधी थे
(d) वे महात्मा गांधी के दोस्त थे

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

113. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा?
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू.ए.कातिल में है”
(a) बिस्मिल
(b) राजगुरू
(c) भगत सिंह
(d) आजाद

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

114. किसने 1921 में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता की मांग को उठाया?
(a) मौलाना मोहम्मद अली
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) मौलाना हसरत मोहानी

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

115. किस साल ‘रेग्युलेटिंग एक्ट’ पारित किया गया था?
(a) ई. स. 1757
(b) ई. स. 1765
(c) ई. स. 1773
(d) ई. स. 1793

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

116. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिएः
…………. में बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था।
(a) 1885
(b) 1886
(c) 1889
(d) 1900

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

117. भारत में मीडिया को नियंत्रित करने के लिए ‘एक्ट’ कब पारित किए गए थे?
(a) 1835, 1867, 1878, 1908
(b) 1854, 1864, 1872, 1910
(c) 1854, 1872, 1908, 1910
(d) 1967, 1908, 1910, 1919

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

118. विकेन्द्रीकरण प्रणाली की सिफारिश किसने की थी?
(a) सी. राजगोपालचारी
(b) जे.बी.कृपलानी
(c) बलवंत राय मेहता
(d) अशोक मेहता

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

119. निम्नलिखित में से कौनसी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
(a) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(b) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(c) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(d) दोनों (a) और (b)

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

120. भारत में ‘यरलँग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) गंगा
(b) सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानदी

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

1 Comment

  1. अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!