Bihar PCS 2015

बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं – 59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

41. यदि 2nC3 : nC2 = 12 तब n का मान होगाः
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

42. 7, 7, 7, 7, 7 का प्रसारण होगाः
(a) 7
(b) 0
(c) 2
(d) 7.5

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

43. दिया है log2 = 0.30103 तब log 5 होगा.
(a) 0.2301
(b) 0.5302
(c) 0.720
(d) 0.6989

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

44. समीकरण 2x + 10 ≤ 02 का हल होगाः
(a) x ≥ – 8
(b) x ≥ – 5
(c) x ≥ -9
(d) x ≥ – 10

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

45. श्रेणी ½ + ⅚ + 7/6 ……………….. है।
(a) समांतर श्रेणी
(b) गुणोत्तर श्रेणी
(c) हरात्मक श्रेणी
(d) चरघातांकी श्रेणी

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

46. एक त्रिभुज के शीर्ष (1, 6), (3, 0) तथा (-3, 7) हैं, उसका वर्ग इकाई में क्षेत्रफल है।
(a) 10
(b) 25
(c) 30
(d) 40

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

47. दो रेखाओं 3x + y – 7 = 0 तथा x + 2y + 9 = 0 के बीच कोण होगा:
(a) 60°
(b) 45°
(c) 30°
(d) 90°

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

48. यदि tan60° = √3 , तो sec 60° का मान है।
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

49. एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 वर्ग इकाई है। इसके व्यासों के समीकरण 2x-3y + 12 = 0 तथा x + 4y – 5 = 0 हैं। वृत्त की त्रिज्या है:
(a) 8 इकाई
(b) 7 इकाई
(c) 6 इकाई
(d) 5 इकाई

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

50. बिहार से लोक सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(a) 20
(b) 30
(c) 35
(d) 40

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

51. टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है।
(a) संक्रामक रोगों के
(b) वायु-जन्य रोगों के
(c) जल-जन्य रोगों के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

52. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है।
(a) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(b) वसा के रूप में
(c) प्रोटीन के रूप में
(d) ग्लाइकोजन के रूप में

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

53. जीवाणु की खोज किसने की?
(a) फ्रलेमिंग
(b) लेम्बल
(c) टेमिन
(d) ल्यूवेनहुक

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

54. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण हैं:
(a) अनुकूलन
(b) सहभागिरता
(c) उत्परिवर्तन
(d) बहुगुणसूत्रता

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

55. कीट-संवर्धन क्या है?
(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(b) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(d) कीटों को मारने का विज्ञान

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

56. सबसे छोटा जीव, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है/है।
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) बैक्टीरियोफे

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

57. ओंकोजीन संबंधित हैं।
(a) तपेदिक से
(b) पीलिया से
(c) कर्क रोग से
(d) आंत्रज्वर से

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

58. सर्वप्रथम मानव का हृदय प्रत्यारोपण हुआ थाः
(a) अमेरिका में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) फ्राँस से

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

59. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है।
(a) 1000 सी.सी.
(b) 1200 सी.सी.
(c) 200 सी.सी.
(d) 500 सी.सी.

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

60. माना f : R → R परिभाषित होता है f(x) = x2 – 3x + 2, तब f(f(S)) का मान होगाः
(a) 90
(b) 100
(c) 110
(d) 80

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

1 Comment

  1. अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!