Bihar PCS 2015

बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं – 59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

21. ग्यारहवीं महानगर कांग्रेस हैदराबाद में आयोजित की गई थीः
(a) सितम्बर 2013 में
(b) जनवरी 2014 में
(c) अक्टूबर 2014 में
(d) नवम्बर 2014 में

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

22. किस क्षेत्र में भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास “युद्धाभ्यास-2014” आयोजित किया गया था?
(a) सोलन
(b) गैरसैणा (उत्तराखंड)
(c) रानीखेत (उत्तराखंड)
(d) पूंछ (जम्मू तथा कश्मीर)

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

23. निम्नलिखित में से राजनीतिक दलों का कौनसा समूह 16वीं लोक सभा के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाया?
(a) M.N.S., B.S.P., S.P., R.J.D.
(b) S.P., B.S.P., नेशनल कॉन्फरेन्स, R.L.D.
(c) J.D. (U), B.S.P., N.C.P, R.J.D.
(d) D.M.K., R.L.D., नेशनल कॉन्फरेन्स, B.S.P.

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

24. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 7 अक्टूबर, 2014 को लोक प्रशासन, शिक्षा.संबंधी विषय और प्रबंधन के लिए 2014 का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कियाः
(a) वी. सम्पत को
(b) डॉ. ए.एस.पिल्लई को
(c) अरविन्द मायाराम को
(d) अजीत डोभाल को

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

25. भारत सरकार द्वारा फरवरी 2014 में गठित सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति बी.के
(b) न्यायमूर्ति बी.के. सिंह
(c) न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर
(d) न्यायमूर्ति मुदुला सिंह

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

26. न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा कमेटी की रिपोर्ट, 2013 संबंधित है
(a) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से
(b) महिलाओं के विरूद्ध अपराधों से सम्बद्ध कानून में परिवर्तन से
(c) मौलिक अधिकारों से
(d) बच्चों के अधिकारों से

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

27. इनमें से किसको 2014 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) मलाला युसुफजाई
(c) जीन टीरोल
(d) पैट्रिक मोडियानों

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

28. निम्नलिखित यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलीस्तीन राज्य को अधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम कौन है?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) इटली

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

29. निम्नलिखित में से किस देश ने जनवरी 2014 में अपने सभी वयस्क पुरूषों के लिए सैन्य सेवा को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया?
(a) उत्तरी कोरिया
(b) यू.ए.ई
(c) इजराइल
(d) टर्की

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

30. वैश्विक वित्तीय विकास रिपोर्ट, 2014 का विषय है।
(a) भूख और निर्धनता
(b) सामूहिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी
(c) वित्तीय समावेशन
(d) वैश्विक मंदी और तृतीय विश्व

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

31. बिहार का अद्धितीय त्यौहार क्या है?
(a) दीपावली
(b) बिसू
(c) विनायक चतुर्थी
(d) छठ पूजा

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

32. पटना में किस सिख गुरू का जन्म हुआ था?
(a) नानक
(b) तेग बहादुर
(c) हरगोविन्द
(d) गोविन्द सिंह

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

33. बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) रेशम
(b) सीमेंट
(c) चमड़ा
(d) जूट

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

34. बिहार में कितना वर्ग मीटर वन-क्षेत्र है?
(a) 2812 वर्ग मीटर
(b) 3612 वर्ग मीटर
(c) 2461 वर्ग मीटर
(d) 2612 वर्ग मीटर

Show Answer/Hide

उत्तर – (*)

35. निम्नलिखित में से कौनसा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) कटिहार
(d) पूर्णिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

36. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है?
(a) अनुपम झील
(b) सांभर झील
(c) सुखना झील
(d) कामा झील

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

37. जयप्रकाश नारायण किस नाम से पहचाने जाते हैं?
(a) लोकमान्य
(b) लोकनायक
(c) लोकहितवादी
(d) लोकनेता

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

38. इनमें से कौन बिहार का/के किसान नेता था/थे?
1. स्वामी विद्यानंद
2. स्वामी सहजानंद
3. सरदार वल्लभभाई पटेल
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिएः
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

39. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ‘मानसिक स्वास्थ्य नीति’ प्रारम्भ की गईः
(a) 20 अक्टूबर, 2014 को
(b) 10 अक्टूबर, 2014 को
(c) 5 अक्टूबर, 2014 को
(d) 11 जुलाई, 2014 को

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

40. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रारम्भ की गईः
(a) 11 अक्टूबर, 2014 को
(b) 10 नवम्बर, 2014 को
(c) 26 अगस्त, 2014 को
(d) 15 अगस्त, 2014 को

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

1 Comment

  1. अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!